Thursday 14 September 2017

Hindi Diwas

हिंदी अपनाओ देश का मान बढ़ाओ 

गर्व करो भारतवासी होने पर, गर्व करो हिन्दीभाषी होने पर 

हिंदी हैं हम हिन्दुस्तां हमारा 

Saturday 9 September 2017

Swarn Bharat Computer Education


एक ही सपना स्वर्ण भारत हो अपना। एक कदम स्वर्णिम भारत की ओर.....
देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए, स्वर्ण भारत परिवार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सी योजनाएं लाता रहता है। इसी कड़ी में #स्वर्ण_भारत_कम्प्यूटर_साक्षरता_मिशन की शुरुआत की गयी है।  जिसके तहत कम्प्यूटर शिक्षा देकर बेरोजगारी संकट में, आत्मनिर्भरता बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। निश्चित जानिये कि इस मिशन से जुड़े हर व्यक्ति के पास यह अवसर होगा कि वे अपने परिवार, समुदाय तथा समाज में अपनी जीविका एवं विकास सुरक्षा की भागीदारी में अपनी पूर्ण क्षमता प्रदान कर सकेगा।
इसलिए स्वर्ण भारत परिवार के सभी सदस्यों से उम्मीद की जाती है कि इस कल्याणकारी योजना को आर्शीवाद के रूप में प्राप्त करके लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य करेंगें। इस योजना के अन्तर्गत आगामी नवरात्रि से स्वर्ण भारत के स्थाई सदस्यों को केन्द्र दिये जायेंगे। जिसमे स्वर्ण भारत परिवार द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर पाँच-पाँच कम्प्यूटर और् साथ ही साथ कुछ नगद राशि का सहयोग भी प्रदान किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में नगद सहयोग राशि पाँच हजार रुपये और शहरी क्षेत्रों में ये राशि दस हजार मासिक होगी। जो भी युवा मित्र न्यूनतम लागत और अधिकतम उपयोगिता के द्वारा इस महत्त्वाकांक्षी योजना से जुड़ना चाहते हैं और #जी_टेक की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं। अपना नाम, पता, शैक्षिक योग्यता का विस्तृत विवरण मेल के द्वारा भेजे।
युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिये सजग आप सभी का अपना परिवार..  स्वर्णभारत परिवार..

Thursday 7 September 2017

Swarn Bharat Computer Education

स्वर्ण भारत परिवार के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिये #जी-टेक की आकर्षक सौगात ...
स्वरोजगार को बढ़ावा देने और युवावर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही साथ जनसेवा करने के लिये प्रेरित करते हुए ...स्वर्ण भारत परिवार कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अन्तर्गत स्वर्ण भारत परिवार युवाओं के लिये अत्यंत सरल और दीर्घकालिक योजना की शुरुआत करने जा रहा ...इस योजना के अन्तर्गत आगामी नवरात्रि सॆ युवाओं को केन्द्र दिये जायेंगे ...जिसमे स्वर्ण भारत परिवार द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर पाँच -पाँच कम्पूटर और् साथ ही साथ कुछ नगद राशि का सहयोग भी प्रदान किया जायेगा ...ग्रामीण क्षेत्र में नगद सहयोग राशि पाँच हजार रुपये और शहरी क्षेत्रों में ये राशि दस हजार मासिक होगी ...जो भी युवा मित्र न्यूनतम लागत और अधिकतम उपयोगिता के द्वारा इस महत्त्वाकांक्षी योजना सॆ जुड़ना चाहते हैं ...और जी टेक की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं ...अपने नाम ,पता,शैक्षिक योग्यता का विस्तॄत विवरण मेल के द्वारा भेजे...
युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिये सजग आप सभी का अपना परिवार .. स्वर्णभारत परिवार 

Sunday 3 September 2017

Anti Reservation Leader - Piyush Pandit

अगर जातिगत आरक्षण का कानून देश हित मे होता तो सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि दुनिया के हर देश मे लागू होता। जातिगत आरक्षण देश के गरीबों का भला करने के बजाए जाति विशेष के अमीरों का भला कर रहा है। 
आरक्षण हटाओ, देश बचाओ।
#प्रणाम_स्वर्ण_भारत

Friday 1 September 2017

Anti Reservation


नमन इस #जातिगत_आरक्षण को। जो दुनिया को बता रहा है कि भारत में आगे बढ़ने के लिए, इंसान में टेलेंट होने से ज्यादा पिछड़ा होना जरूरी है।