Friday 23 August 2019

Peeyush Pandit Visit to Candi Ijo Temple, Indonesia

जब हमारी इन मंदिरों का निर्माण हुआ यहां एक भी मुश्लिम नही था और ये देश विश्व का सबसे ज्यादा मुश्लिम आबादी वाला देश है।


Ijo मंदिर (इन्डोनेशियाई: Candi Ijo) एक हिंदू कैंडि (मंदिर) है जो रातू बोको से 4 किलोमीटर या योग्याकार्ता, इंडोनेशिया से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। मंदिर का निर्माण १० वीं से ११ वीं शताब्दी के बीच मटाराम साम्राज्य काल के दौरान किया गया था। उड़ते हुए स्त्री और पुरुष का वर्णन करते हुए एक मूर्ति भी है जो कुछ निश्चित दिशाओं में जाती है। इस तरह के विवरण के कुछ अर्थ हो सकते हैं; पहला, बुरी आत्मा को बाहर निकालने के लिए और दूसरा भगवान शिव और देवी उमी के बीच एकता के प्रतीक के रूप में। ब्रह्मांड निर्माण की शुरुआत के रूप में एकता का मतलब है। प्रम्बानन मंदिर में प्रतिमाओं से अलग, इजो मंदिर में मूर्तियों की प्राकृतिक शैली कामुकता की ओर नहीं ले जाती है।


भगवान शिव की मूर्ति सहित माँ पार्वती सहित नंदी और कुछ प्राकृतिक चीजो को समेटे हुए है यह स्थान
कैंडी मतलब मन्दिर यहां पर इंडोनेशिया में जब जीवन शुरू हुआ तो पहले हिन्दू राजा हुए फिर बौद्ध राजा हुए फिर इश्लाम का आगमन हुआ उसके बाद कई देशों ने अपना झंडा यहां बुलन्द हुआ तब तक यहां के 80% लोग मुश्लिम बन गए और 1945 में देश आजाद हुआ 17 अगस्त को 74 स्वतंत्रता दिवस बना रहे हैं लोग ।और इसी के साथ एक हिन्दू राज्य य देश का पतन हुआ


Tuesday 20 August 2019

Few Days Spent in Indonesia on Several Serious Issues : Peeyush Pandit, Social Worker

Time Spent on Serious Issues like Bird Saving, Agriculture & Farmers and Culture in Indonesia


#SaveBirdsLives
आज सुबह उठते ही इंडोनेशियन गवर्मेंट के साथ पक्षियों को दाना पानी देने के लिए सेव बर्ड्स lives के साथ पार्क में पक्षियों को दाना व उनके संरक्षण के कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ।
सेव बर्ड्स लीव्स एम्बुलेंस से करीब 4 सेंटर जहां पर पक्षियों की देखभाल की जाती है वहां के विजिट पर
#Indonesia #save_birds_lives #swarna_bharat_privaar #yogyakarta#peeyush_pandit #social_work #indian #government #animals #welfare#social_activity





सभ्यता जिन्हें पहले आई जहां जन्मी पहले कला । अपना भारत वो भारत है जिसके पीछे ये संसार चला ।संसार चला और आगे बढ़ा यूं आगे बढ़ा बढ़ता ही रहा भगवान करे ये और बढे बढ़ता ही रहे और फुले फले जय हिंद जय भारत

किसान की अच्छी फसल ही उसकी मुस्कान का एकमात्र कारण होती है सच कहा जाए तो जब किसान विकसित होता है तभी देश विकसित होता हैll
किसानों की संपन्नता ही देश की संपन्नता होती है, इनकी मुस्कान ही देश की बढ़ती हुई जीडीपी है ।


Thursday 15 August 2019

Peeyush Pandit, Social Activist - Indonesia visit 2019

Another visit to Indonesia
For
Development of Better Relations
&
Business Development


This trip is going to be awesome with different experiences in different fields.


Started from 15th August'2019 to 25th August'2019, full itenary is there and schedule is all packed.

Meeting with National Board of Placement & Protection Indonesia Migrant Workers, Deputy of International Cooperation & Promotion.


अबरी दनार प्रबाव जी से विस्थापित लेबर की समस्या पर चर्चा हुई साथ ही एज्युकेशन, ट्रेनिंग्स और प्लेसमेंट में स्वर्ण भारत ऑफिशियल पार्टनर के रूप में कार्य करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ ।


Got an Opportunity to celebrate 73rd Independence of India in Indonesia with Embassy of India.








Rest of the glimpses will be updated in my next blog.