Wednesday 30 January 2019

Peeyush Pandit Young Leader Always Up for Challenges



यदि सिंह अहिंसक हो जाए,गीदड़ भी शौर्य दिखाते है,
यदि गरुड़ संत सन्यासी हो,बस सर्प पनपते जाते है।

इस शांति अहिंसा के द्वारा अपना विनाश आरंभ हुआ,
जब से अशोक ने शस्त्र त्यागे,भारत विघटन प्रारंभ हुआ...


सोचा था धर्म रक्षण को श्री कृष्ण कहीं पैदा होंगे,
लेकिन पराजित मन के भीतर श्री कृष्ण कहाँ  से आएंगे ,

जो मान चुके हैं ये भारत माँ नहीं बस थोड़ी सी माटी है,
जो मान चुके है अनशन का अंजाम मगर बस लाठी है।

उन मृत शरीरों में फिर प्राण कहाँ से आएंगे,
पराजित मन के भीतर श्री कृष्ण कहाँ से आयेंगे।

Saturday 26 January 2019

Peeyush Pandit wishes you Happy Republic Day to All

अलग धर्म, अलग भाषा,अलग जाति में बटे पड़े हैं
फिर भी सब साथ पले बढ़े हैं।
कोई भी आंच न आए देश पर,
भारत मां की रक्षा में हम डट के खड़े हैं।।



#peeyushpandit#piyushpandit#youngleader#socialactivist

आप सभी को 70वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं... आइये हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर... अज्ञानता, अनैतिकता, अशिक्षा, भ्रष्टाचार व गरीबी के अंधकार को परास्त कर एक खुशहाल भारत का निर्माण करने का संकल्प लें....

हम सब अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहते हुए ...अपने देश को दुनियां का सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और सहयोग दें... #26January #RepublicDay
#peeyushpandit#piyushpandit#republicday#socialworker


प्रणाम स्वर्ण भारत
हैप्पी रिपब्लिक डे
पीयूष पण्डित
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्ण भारत परिवार दिल्ली

Tuesday 22 January 2019

Save the Country, Eradicate Reservation says Peeyush Pandit

आरक्षण हटाओ देश बचाओ : पीयूष पंडित


जातिगत आरक्षण की नीति के कारण दिन प्रतिदिन देश विकास की राह पर पीछे होता जा रहा है , देश के विभिन्न वर्गों के मध्य भेदभाव और वैमनस्य बढ़ रहा है । यूं तो भारत का संविधान जाति , धर्म , लिंग ,भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार का भेद नहीं करता लेकिन आज वो सब कुछ हो रहा है जो नहीं होना चाहिए । जाति, धर्म , लिंग भाषा के आधार पर ही राजनीति में मंजे हुये लोग आदमी आदमी के बीच महिला – महिला के बीच फूट डालने का काम कर रहे हैं । फिर बात चाहे दंगे भड़काने के आरोपों की हो , चुनाव के रण की हो , या आरक्षण की संविधान का निर्माण करते समय आरक्षण का प्रावधान रखने वाले बाबा साहब अंबेडकर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिन पिछड़े लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए 10 वर्ष के आरक्षण का संकल्प लिया था उसे आजीवन जारी रख ये चतुर नेता उसी के इर्द गिर्द राजनीति करेंगे । 

#peeyushpandit#youngleader


आज आरक्षण एक प्रिव्लेज है , जो आरक्षण कि मलाई खा रहे हैं वो इस दायरे से बाहर नहीं निकलना चाहते और जो आरक्षण के दायरे में नहीं आते वे इस दायरे में आने के लिए गृह युद्ध कि स्थिति निर्मित करने पर उतारू है , जिससे देश कि अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से क्षति पहुँच रही है । आज आरक्षण प्रपट एक आभिजात्य वर्ग है जिसमे सांसद , विधायक , आईएएस , डॉक्टर , इंजीनियर , एवं प्रशासनिक अधिकारियों कि लंबी फौज है । वास्तव में जिन्हे आरक्षण कि अवश्यकता है यह उन तक नहीं पहुँच रहा है ।

#peeyushpandit#piyuspandit#youthleader


आज एक तथ्य पर सबसे अधिक विचार करने कि आवश्यकता है कि केवल जाति आरक्षण का आधार कैसे हो सकती है ? पिछड़ापन क्या जातिगत है ? क्या सामान्य वर्ग को भारत में समानता से जीने का अधिकार नहीं है ? क्या ये भारत के नागरिक नहीं हैं ? क्या इनके हितों कि रक्षा सरकार का दायित्व नहीं है ? क्या जाति और वर्ग संघर्ष का सरकार इंतजार कर रही है ? और यदि ऐसा नहीं है ! राजनेता देश के हित के बारे में सोचते हैं तो फिर क्यों सभी राजनीतिक पार्टियां जाति रहित आरक्षण पर एकजुट नहीं होती ?

#peeyushpandit#anti-reservation#leader


वस्तुतः सत्य यह है कि जाति गत आरक्षण के माध्यम से देश में समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है । यह स्थिति न तो समाज के लिए शुभता का संकेत है और न ही सरकारों के लिए । आज देश को जाति के आधार पर आरक्षण की बैसाखी देकर उनकी प्रतिभा को निखरने से रोकने की आवश्यकता नहीं बल्कि सभी को भोजन , आवास , स्वास्थ्य सेवाएँ और रोजगार की सुविधा समान रूप से देकर सबल रूप से आगे बढ्ने देने की आवश्यकता है । आरक्षण देकर किसी वर्ग को पंगु बनाने कि या और किसी के पैरों में बेड़ियाँ डालने की आवश्यकता नहीं है । 

#peeyushpandit#piyushpandit#socialactivist#entrepreneur
पीयूष पण्डित 
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
स्वर्ण भारत परिवार

Sunday 20 January 2019

Black Day for Brahmins : Peeyush Pandit, Chairman,Swarna Bharat Parivaar

कल के दैनिक जागरण में खबर है कि कल के ही दिन 19 जनवरी 1990 को कश्मीर में ब्राह्मणों का नरसंहार शुरू हुआ था।बाकायदा मस्जिदों से एलान कर के।आज तक उस पर कोई आयोग बना?जांच हुई?अपराधी दंडित हुए?ब्राह्मणों को उनका घर मिला?


उत्तर-नहीं।
ब्राह्मण किस पर भरोसा करे?
ब्राह्मण होकर हम ब्राह्मण की बात करें,तो जातिवादी और देशद्रोही हो जाते हैं
और चुनाव आते ही बहुत से सवर्ण नेता निकल आते हैं असल मे ये उन पार्टियों के मुखोटे हैं जो सवर्ण वोटो को अपना गुलाम समझते हैं । 



सवर्णो को न आरक्षण चाहिए न किसी प्रकार की सहायता हमे सिर्फ हमारे समाज का रक्षक चाहिए वही हमारा नेता वही हमारी पार्टी ।



प्रणाम स्वर्ण भारत परिवार
पीयूष पण्डित

Friday 18 January 2019

Voting Appeal for IV Social Hero Award : Peeyush Pandit


प्रिय मित्रों अगर आप हमारे द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से सहमत हैं तो #IV#सोशल_हीरो अवार्ड हेतु वोटिंग करें ।।



Please vote, if you are happy with our work.

आपका पीयूष पण्डित
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्ण भारत परिवार

Wednesday 16 January 2019

James Infinus Private Limited selected for the Business Excellence Award : Chairman, Peeyush Pandit

"THE BIZZ", BUSINESS EXCELLENCE AWARD
JAMES INFINUS PRIVATE LIMITED

#PEEYUSHPANDIT#BUSINESS#AWARD#RECOGNITION
Congratulation Business Team Of Peeyush Group India/Indonesia
This is immense pleasure to announce our company James Infinus Private limited got selected for "THE BIZZ Business Excellence Award".




And I would like to sincerely thanks all my team and jury members for selecting us giving this recognition worldwide


And giving James Infinus a platform to showcase its presence all over.














This takes a lot to be here and I sincerely and heart fully thanks to all for all those sleepless nights, foodless days and all the Hard work they had put in to be here, where we stand today. 

Monday 14 January 2019

A STEP NEED TO BE TAKEN AGAINST MANOJ YADAV, SAYS PEEYUSH PANDIT

आदरणीय
थाना अध्यक्ष महोदय
कुंडा प्रतापगढ़

बिगत कई वर्षों से स्वर्ण भारत परिवार देश मे समानता की आवाज उठा रहा है जिसमे समाज के सभी वर्ग देश के सभी धर्म सम्प्रदाय के सदस्य निश्वार्थ रूप से समाज की सेवा की जा रही है और कुरीतियों गलत नीतियों व अन्याय के खिलाफ कई लड़ाइयां हमनें आम जनमानस के बल पर जीती हैं जहां भी धर्म और समाज मे कटुता लाने का प्रयास किया जाता है वहां स्वर्ण भारत अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है ऐसा ही प्रकरण सोशल मीडिया पर कई दिनों से चल रहा है यादव सेना नामक संगठन के मुखिया मनोज यादव द्वारा ब्राह्मण समाज व भगवान राम सहित प्रधानमंत्री मयखमंत्री व अन्य विषयों पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रहीं है जिससे आम जनमानस खास तौर पर सवर्ण समुदाय आहत है जिससे समाज मे जातिगत संघर्ष का माहौल तैयार हो गया है भगवान राम पर अशोभनीय टिप्पड़ी करके हिंदुओं की आस्था को ठेस और ब्राह्मण समुदाय की बहन बेटियों के खिलाफ लिख कर गैर कानूनी कार्य किया जा रहा है अतः महोदय निवेदन है कि सुसंगत धाराओं से मनोज यादव के खिलाफ FIR दर्ज करें व कार्यवाही कर इस मुद्दे को विराम दें अन्यथा समाज मे एक गलत संदेश जा रहा है जिससे जातीय हिंसा सम्भव है ।

 

 









मनोज यादव की आपत्ति जनक पोस्ट की क्लिप सलग्न हैं कृपया संज्ञान लें
प्रेषित
राष्ट्रपति भारत गणराज्य
प्रधानमंत्री भारत गणराज्य मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश
डीजीपी उत्तरप्रदेश
डीएम प्रतापगढ़
एसएसपी प्रतापगढ़
एसडीएम कुंडा
प्रार्थी स्वर्ण भारत परिवार
जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़
मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज
प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष
7291813661

Sunday 13 January 2019

Peeyush Pandit & Swarna Bharat Parivaar: Invites for Kumbh Mela

As promised to you earlier in my blog our members will be supporting you this time in "KUMBH MELA".

#Peeyushpandit#Piyushpandit#KumbhMela


From last two days this event is in air and is becoming more famous by the new changes and the preparations. And all the coverage done by media was so real that everyone is surprised by seeing this divine event and its results are prolonged.

#Peeyushpandit#Swarnabharatparivaar#Welcome#Kumbhmela


Several VIP tents were setup. It became divine Kumbh but still there are few loopholes on which we are working like at initial stages, especially for saints and common people, once you enter the event place basic necessities are missing and you have to wait for getting your tent. And nobody is raising their voice as this is called DIVINE KUMBH.

#piyushpandit#youngleader#kumbhmela

Within few days our team will again visit with media and will update on the preparations and shortcomings  of the government work for public.

It was observed VIP Tents and VIP People have rated it 5 on 5, whereas, Normal Tents for saints and other common people it is 2 on 5.

#peeyushpandit#kumbhmela#Prepration

The development of the project should be still appreciated.


Peeyush Pandit
Chairman
Swarna Bharat Parivaar




Saturday 12 January 2019

Peeyush Pandit wishes you Happy Youth Day

HAPPY YOUTH DAY

युवा दिवस 



#Peeyushpandit#piyushpandit#youthleader#happy#youthday


The future of any country depends on its youth or we can say the upcoming generation. With new generation comes new and unique talent which only adds value to the development of the Nation.

And I salute all those people who are leading in their streams and giving boost to the development of the country.

All the Best wishes for you to go ahead and keep progressing.

युवा_दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 

Peeyush Pandit
Chairman
Swarna Bharat Parivaar

Friday 11 January 2019

Peeyush Pandit : Young Leader, Socially Active Worker

"Never Say Never"

#peeyushpandit#piyushpandit#youthleader#socialworker
कोई भी पीछे जाकर नई शुरुआत नहीं कर सकता,
लेकिन कोई भी  अभी से शुरू करके एक नया अंत जरूर कर सकता है। 

#peeyushpandit#Anti-reservation#leader#young#social#Active
"YOUNG LEADER, SOCIAL ACTIVIST"


Nobody can go back and start a new one, But anyone can start a new end by starting from now.


You are never too late to start, come and join us and complete a responsibility of a responsible citizen of our country.

Peeyush Pandit
Chairman
7291813661
Swarna Bharat Parivaar

Thursday 10 January 2019

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई : पीयूष पण्डित

हम सब की यही अभिलाषा , हिंदी बने राष्ट्र भाषा।
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
१०  जनवरी २०१९ 


#PEEYUSHPANDIT#WORLDHINDIDAY

विश्व हिंदी दिवस से जुड़ी 10 बातें

 1. दुनिया भर में हिंदी (Hindi) के प्रचार-प्रसार के लिए पहला विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित किया गया था. इसलिए इस दिन को विश्‍व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे. 2006 के बाद से हर साल 10 जनवरी को विश्वभर में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.

2. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 को हर साल विश्व हिंदी दिवस के रूप मनाए जाने की घोषणा की थी.
4. नॉर्वे में पहला विश्व हिंदी दिवस भारतीय दूतावास ने मनाया था. इसके बाद दूसरा और तीसरा विश्व हिंदी दिवस भारतीय नॉर्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वाधान में लेखक सुरेशचन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता  में बहुत धूमधाम से मनायागया था.
5. विश्व हिंदी दिवस के अलावा हर साल 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' मनाया जाता है. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था तभी से 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.
6. अभी विश्‍व के सैंकड़ों व‍िश्‍वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है और पूरी दुनिया में करोड़ों लोग हिंदी बोलते हैं. यही नहीं हिंदी दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है.
7. दक्षिण प्रशान्त महासागर के मेलानेशिया में फिजी नाम का एक द्वीप है. फिजी में हिंदी को आधाकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. इसे फि‍जियन हिंदी या फि‍जियन हिन्दुस्तानी भी कहते हैं. यह अवधी, भोजपुरी और अन्य बोलियों का मिलाजुला रूप है.
8. पाकिस्‍तान, नेपाल, बांग्‍लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्‍यूजीलैंड, संयुक्‍त अरब अमीरात, युगांडा, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, मॉरिशस और साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में हिंदी बोली जाती है.
9. साल 2017 में ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी में पहली बार 'अच्छा', 'बड़ा दिन', 'बच्चा' और 'सूर्य नमस्कार' जैसे हिंदी शब्‍दों को शामिल किया गया. 
10. विश्व आर्थिक मंच की गणना के अनुसार हिंदी विश्व की दस शक्तिशाली भाषाओं में से एक है.


पीयूष पण्डित
अध्यक्ष
स्वर्ण भारत परिवार



Peeyush Pandit speaks for Demands for Trade Union Rights




ट्रेड यूनियन की मांगों को लेकर स्वर्ण भारत ने मोर्चा खोला है और समस्त मीडिया में न्यूज चल रही हैं मजदूर किसान और युवाओं को समर्पित सेवानीति का संगठन है स्वर्ण भारत साथ आये देश बचाएं।

#PeeyushPandit#Tradeunion








मंजूर है मुफ़्लासी की जिंदगी सड़कों पर गुजार दूँ,
पर हराम-ए-आमद से महल नहीं खरीदूंगा।
चाहे तो मेरी सारी खुशियां छीनकर ले जाओ, गम नही,
पर ज़मीर बेचकर चन्द खुशियां नहीं खरीदूंगा।








#peeyushpandit#piyushpandit#antireservation#Leader

#peeyushpandit#Piyushpandit#SBP



आगे देखिए अभी क्या क्या होता है सवर्णो बस कुछ दिन और धैर्य रखिये । 

हम आरक्षण मुक्त होकर रहेंगे और हर जरूरत मन्द को न्याय देंगे । 







Wednesday 9 January 2019

Peeyush Pandit Live Interview on Reservation for Upper Caste on MH1

Peeyush Pandit, Chairman Swarna Bharat Parivaar, shared his thoughts on the current decision taken by the government on Reservation of Upper caste.
Live Interview with MH1 on स्वर्णो को मोदी सरकार ने दिया आरक्षण।



If Government thinks by taking this action society will take a step back against all the gruesome activities done against them, than I think they are wrong and they need to think over it again.

#Peeyushpandit#piyush#antireservationleader#youthleader


IF WE ALL ARE TOGETHER AND HAVE A FAITH IN YOURSELF, YOU CAN BRING A CHANGE

SWARNA BHARAT PARIVAAR WILL DO IT!!!

Monday 7 January 2019

PEEYUSH PANDIT, CHAIRMAN, SWARNA BHARAT PARIVAAR GIVE FULL SUPPORT TO TEACHERS

वित्तविहीन शिक्षको के मानदेय हेतु आज स्वर्ण भारत परिवार ने किया समर्थन और प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी से की मांग ।

#PEEYUSHPANDIT#PIYUSHPANDIT#ANTIRESERVATIONLEADER

Peeyush Pandit openly came into the field and given full support to the Teachers at Jantar Mantar on 7th Jan'2018.

I believe that be it Dalit or any other caste, reservation should be based on the deserving person's Hardwork not on the basis on Castism.

The step Government had taken today for 10% of reservation for upper caste is not acceptable at all.



#swarnabharatparivaar#peeyushpandit#antireservationleader#youngleader

You can see the live interview on this agenda on the below mentioned link.



NEITHER SWARNA BHARAT ACCEPTS IT NOR HON'BLE COURT ACCEPT IT

"WE REJECT IT" 

Sunday 6 January 2019

पीयूष पंडित,शिक्षक एमएलसी श्री उमेश दृवेदी जी व बरेली से शिक्षक विधायक श्री संजय मिश्रा जी के साथ एक गुफ्तगु

पीयूष पंडित शिक्षक एमएलसी श्री उमेश दृवेदी जी व बरेली से शिक्षक विधायक श्री संजय मिश्रा जी के साथ एक गुफ्तगु 



#Peeyushpandit#youngleader#socialworker

7 जनवरी वित्तविहीन शिक्षको द्वारा निकाली जा रही #मुख्यमंत्री_निंदा_यात्रा का समापन दिल्ली प्रदेश में होगा जिसमे भागीदारी हेतु पूरे देश के वित्तविहीन शिक्षक भाग लेंगे आज कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर शिक्षक एमएलसी श्री उमेश दृवेदी जी व बरेली से शिक्षक विधायक श्री संजय मिश्रा जी अपने सहयोगियों के साथ रात्रि भोज में सम्मिलित हुए और शिक्षको के मानदेय व भविष्य पर चर्चा हुई जिसकी अध्यक्षता बड़े भाई बीके शुक्ल जी ने की इस मौके पर स्वर्ण भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मौजूद रही ।।


#peeyush#piyush#sbp
#peeyushpandit#socialworker
#Piyushpandit#peeyushpandit#antireservationleader


प्रणाम स्वर्ण भारत

Saturday 5 January 2019

पीयूष पंडित : "ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा"

"ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा"

#PEEYUSHPANDIT#YOUNGLEADER#SOCIALWORKER

क्या हुआ जो देर हो रही,एक मुकाम पाने में |
क्या हुआ जो देर हो रही,ज़िंदगी आसान बनाने में  |
क्या हुआ जो देर हो रही,किसी रास्ते पे चल पाने में  |
क्या हुआ जो देर हो रही,खुद को साबित कर पाने में  |
क्या हुआ जो देर हो रही,सपनो की दुनिया सजाने में  |
#PEEYUSH#PIYUSH#ANTIRESERVATION

देर से ही सही, पर होगी कोई बात नई |
तेरी आने वाली ज़िन्दगी होगी खुशियों भरी |
क्यों मुस्कुराना भूलते हो , बीती बातों को याद करके |
क्यों उलझनों में झूलते हो , वर्तमान की बर्बाद करके |
दिल में जो ख्वाब है,उन्हें साकार करो तुम |
अपने इरादों से दिन रात प्यार करो तुम|

तुझमे दम है ... तो खुद की दुनिया बनाओ तुम |
जो किसी ने नहीं किया हो , कुछ ऐसा कर जाओ तुम |
जो रुक गया ज़िन्दगी के सफर में , यहाँ बस वही हरा |
जो चलता रहा ज़िन्दगी में , वक़्त ने खुद उसके जीवन को संवारा |
तुम भी जी लो ज़िन्दगी के एक एक पल को खुल कर |
क्योंकि ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा , ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा ||

पीयूष पंडित 



Friday 4 January 2019

Peeyush Pandit : Kolkata Visit

A Visit to Kolkata
SWARNA BHARAT PARIVAAR

#PEEYUSHPANDIT#SOCIALWORKER
#PEEYUSHPANDIT#SBP#YOUNGLEADER

It is great to explore different cities and culture all together, as India is a Land of Diversity. 

Me and my team this time visited Kolkata on 2nd Jan'2018 and living a wonderful experience about work,people & Culture.

On 3rd Jan'2018, we have visited "Dakshineshwar Mata", Kolkata and with almighty's blessings started are work there and met different secretaries of Swarna Bharat Parivaar in different districts of West Bengal & discussed to make progress in our team and increase the work of our Parivaar.

#piyushpandit#sbp#youthleader#social
#peeyush#piyush#antireservationleader#socialactivist

  WE INVITE ALL THOSE PEOPLE WHO BELIEVE IN "SEWANITI", THEY CAN JOIN AND BECOME A MEMBER.