Sunday 29 September 2019

Peeyush Pandit Social Worker Wishes you all Happy Navratri - 2019

जय माते नमामि,,जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते,स्वर्ण भारत परिवार की तरफ नवरात्रि की सभी को हार्दिक  शुभकामनाएं


Peeyush Pandit, Chairman,Swarna Bharat Parivaar tie up with Government for betterment of Society

Swarna Bharat Parivaar tie up with Government for betterment of Society


हम भारत सरकार व संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य का दृढ़ता से पालन करते हैं ।
हम सामाजिक कार्यों में 5 लाख शिक्षित स्वयंसेवी सदस्यों का एक समूह हैं ।
हम सौ से अधिक सामाजिक कार्यों का सफलता पूर्वक कर चुके हैं ।
हम आगामी सतत विकास के लक्ष्य में भारतीय सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर सामाजिक क्षेत्र में मजबूती से बढ़ रहे हैं ।




राष्ट्रीय युवा विकास कार्यक्रम से प्रतिदिन सैकड़ो आवेदन प्राप्त करते हैं ।

एक लक्ष्य सेवानीति व विकसित जन विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर स्वर्ण भारत परिवार


Thursday 19 September 2019

Next Gen Awards - 2019 on 24th November'2019, Apply Now

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🏆नैक्सट जैन-एवार्ड-2019🏆🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

स्नेही साथियों,

आप सभी को यह सूचित करते हुए असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है कि 'स्वर्ण भारत ' द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षण संस्थानों,साहित्यकारों,सामाजिक सरोकारो से जुड़े व्यक्तियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन 24 नवंबर 2019 में नई दिल्ली में प्रस्तावित है। इस समारोह में देश के लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविद,साहित्यकार व सामाजिक शख्शियत सम्मिलित होंगी।

यदि आप में से किसी भी महानुभाव की दृष्टि में उक्त पुरस्कारों के लिए योग्य शिक्षक, प्रधानाचार्य और शिक्षण संस्थान,सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार हैं तो कृपया निम्न सूचना जरूर पहुंचाऐं।नियम व शर्तो की जानकारी के लिए दिये गये फोन नंबरो पर कॉल करके ली जा सकती हैं।चयन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होगी और शिक्षाविदों , साहित्यकारो की समिति द्वारा की जाएगी।
शिक्षकों / प्रधानाचार्यों / शिक्षा संस्थानों,साहित्यकारो ,सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपना पूर्ण विस्तृत विवरण और विषय क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों का प्रमाण उपलब्ध कराना होगा। सम्मान हेतु चयनित अभ्यर्थियों के चयन के विवरण को स्वर्ण भारत की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रसारित भी किया जाएगा।
समारोह के दिन प्रथम सत्र में 'शिक्षा/साहित्य/सामाजिक विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी और द्वितीय सत्र में चयनित शिक्षकों/ प्रधानाचार्यों/ शिक्षा संस्थानों /साहित्यकारो, समाजसेवियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
चयन हेतु आप सभी अपनी प्रविष्टियाँ निम्न ई मेल पर दिनांक 30 अक्टूबर 2019 तक प्रेषित कर सकते हैं।
आभार!
Email: nextgenaward@gmail.com
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆

Saturday 7 September 2019

Peeyush Pandit, Social Worker views & Awareness on Malnutrition

*जागरूकता व शुरुवाती पोषक तत्व ही बचा सकता है कुपोषण से : पीयूष पण्डित*

नई दिल्ली : स्वर्ण भारत परिवार द्वारा संचालित कुपोषण मुक्त भारत कार्यक्रम में बोलते हुए स्वर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने कहा गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्व खिलाने पर जोर देते हुए उन बच्चो की तरफ इशारा किया जो बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, जल्दी थक जाते हैं, धीमी गति से चीज़ों को समझते हैं, वे कुपोषण से ग्रस्त हो सकते हैं। बच्चे के जन्म से लेकर 2 साल की आयु तक उसके कुपोषण से ग्रस्त होने की सम्भावना अधिक होती है। यह बच्चे के समग्र दीर्घकालिक विकास के लिए महत्वपूर्ण समय होता है। कुपोषण की शुरूआत जन्म से पहले ही हो जाती है, आमतौर पर यह किशारोवस्था में, इसके बाद व्यस्क जीवन में और आने वाली पीढि़यों में भी जारी रह सकता है। अक्सर इसे ठीक करना सम्भव नहीं होता। ये अपरिवर्तनीय लक्षण जो जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य एवं जीवन की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव डालते हैं, इन्हें रोकने के लिए जल्द से जल्द इस कुपोषण को रोकना ज़रूरी है।

जैसे एक मरा हुआ पौधा उचित देखभाल, पोषण जैसे मिट्टी, पानी, ताज़ा हवा और धूप के बिना हरे-भरे पेड़ में विकसित नहीं हो सकता, उसी तरह एक बच्चा उचित देखभाल और पोषण के बिना स्वस्थ व्यस्क के रूप में विकसित नहीं हो सकता।

एक बार बन जाने के बाद जिस तरह से खराब बने मिट्टी के घड़े को दुबारा ठीक नहीं किया जा सकता, उसी तरह जो बच्चे अपने जीवन की शुरूआती अवस्था में कुपोषण का शिकार हो जाते हैं, उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ नहीं बनाया जा सकता
*इस मौके पर पीयूष पण्डित ने प्रिया बजाज न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो से आम जनमानस में आम स्वास्थ्य व पोषक तत्वो के सही उपयोग की जानकारी देती आ रही हैं जिसके लिए व बधाई की पात्र हैं जल्दी ही उनको इस कार्य हेतु इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा*


Tuesday 3 September 2019

Swarna Nayay Andolan - 2019 by Peeyush Pandit President Swarna Bharat Parivaar

नवम्बर माह में प्रयागराज में होगा सवर्ण न्याय आंदोलन: पीयूष पण्डित



प्रतापगढ़: आज प्रदेश पदाधिकारियों के अहम बैठक में नवंबर महीने व प्रयागराज पर सहमति बनी आंदोलन के प्रभारी श्री रंजीत पांडेय व नीरज पांडे जी को संयुक्त रूप से बनाया गया आंदोलन को आम जन तक पहुचाने का कार्य प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव जी को संयुक्त रूप से बनाया गया ।दिनांक गुरु जी के आशीर्वाद से जल्द ही घोषित किया जाएगा ।