Friday 26 February 2021

नारी शक्ति सम्मान द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया में अवार्डीज का ड्रेस कोड येलो कलर निर्धारित

मैनेजमेंट कमेटी ब्लैक एन्ड वाइट ब्रांड एम्बेसडर पिंक व पुरुषों के लिए ब्लू कलर निर्धारित
नारी शक्ति सम्मान द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया में सभी आगन्तुंको अवार्डीज का अभिनंदन आज कार्यक्रम की थीम पर चर्चा हुई जिसमें निष्कर्ष निकाला कि यूनाइटेड नेशंस के गोल्स को प्रमोट किया जाएगा जिसमे जेंडर इक्वालिटी पर चर्चा हुई । महिला और पुरुषों पर भेद मिटाने पर स्पीकर अपने विचार देंगे । ड्रेस कोड कलर निर्धारित किया गया कार्यक्रम कलर थीम येलो और पिंक रखा गया है । जिसकी विधिवत सूचना आपको दी जा रही है।सभी अवार्डीज के लिए येलो कलर अनिवार्य किया गया ब्रांड एम्बेसडर के लिए येलो व पिंक कलर निर्धारित किया गया है कॉन्वोकेशन का ड्रेस अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी मैनेजमेंट कमेटी असोसिएत के लिए ब्लेक एन्ड वाइट कलर निर्धारित किया गया । कार्यक्रम के संचालन रजिस्ट्रेशन व अन्य गतिविधियों व सुरक्षा के लिए नेक्स्ट जेन की टीम उपस्थित होगी । मीडिया गतिविधि इंटरव्यू आदि गतिविधियों हेतु रजिस्ट्रेशन की जिमेंदारियों का निर्वहन स्वर्ण भारत परिवार के पदाधिकारी व वालंटियर के साथ राष्ट्रीय लक्ष्य न्यूज़ द्वारा किया जाएगा । आवार्डीस के स्वागत हेतु एनसीसी कैडेट की टीम दल बल के साथ उपस्थित होगी जिसका सफल संचालन की गाइडलाइन डीसीपी महोदय द्वारा किया जाएगा । मैनेजमेंट कमेटी ने निर्णय लिया है कि कोविड सुरक्षा व बचाव के दृष्टिगत चेयर की जगह पर राउंड टेबल बिग साइज की दी जाएगी जिसके चारों ओर बैठने की व्यवस्था होगी । आवार्डीस से निवेदन है कि उनके साथ आने वाले सहयोगियों की विधिवत सूचना और रजिस्ट्रेशन जरूर करवाये कार्यक्रम 5 स्टार होटल में होने की वजह से एंट्री पास लेना अति आवश्यक है पास न होने की स्थित में उनको अंदर जाने की अनुमति नही होगी । स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की तरफ से हाई टी जिसमे स्नेकस प्रस्तावित है कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन 11 बजे से 12 बजे तक होगा 12 बजे से कार्यक्रम आरम्भ होगा जो 3 बजे पर 30 मिनट के हाई टी ब्रेक पर रुकेगा । पुनः कार्यक्रम शुरू होगा और 7 बजे तक समापन की रूप रेखा निर्धारित की गई । कार्यक्रम के बाद यदि आपको फाइव स्टार होटल में डिनर लेना है तो हमारे इवेंट सहयोगी कंपनी नेक्स्ट जेन से पास जारी करवाना होगा । हम एक शानदार कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं उम्मीद है आपका भरपूर सहयोग हमे मिलेगा ।

Wednesday 24 February 2021

देश के नामचीन हस्तियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाएगा स्वर्ण भारत परिवार

21 ब्रांड एम्बेस्डर लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ,करेंगे सेवानीति का विस्तार

दिल्ली:  यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स से प्रभावित होकर स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट ने भारत के लिए सतत विकास के 22 लक्ष्य बनाएं हैं जिसके अंतर्गत भारत के समस्त राज्यों में सेवानीति के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं सक्रिय भागीदारी के लिए अब हर विधाओं से ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए जा रहे हैं।
 शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल, व्यापार, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं पर्यावरण से जुड़े लोगों को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया जा रहा है। 

इस सम्बंध मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने बताया कि सेवानीति मिशन एक जन आंदोलन बन चुका है।

 उपरोक्त क्षेत्रों से जुड़े व्यक्ति भी इसमें शामिल होंगे तो निश्चित ही राष्ट्रहित और समाज हित में विशिष्ट योगदान दे सकते हैं। स्वर्ण भारत की संकल्पना तभी पूरी हो सकती है जब समाज के सभी अंग मिलकर इस दिशा में कार्य करें। 
◆स्वर्ण भारत परिवार SDG मिशन के लिए चुने गए ब्रांड एम्बेसडर को इस कार्य के लिए जरूरी सहयोग भी दिया जाएगा एवं निस्वार्थ भाव से अपने राज्य व अपने कार्यक्षेत्र को बेहतर व गोल्डन इंडिया बनाने का सपना देखने वाले व्यक्तियों और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए योगदान देने के लिए उत्सुक व्यक्तियों का ही चयन किया जाएगा◆। 

इसके लिए स्वर्ण भारत परिवार में आवेदन करना होगा। 
सभी ब्रांड एम्बेसडर अगले वर्ष एक और ब्रांड एम्बेसडर नामित करेंगे। प्रत्येक वर्ष उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। वे स्वर्ण भारत के अभियानों में सुझाव सलाह दे सकते हैं  सभी अम्बेसडर यूनाइटेड नेशन द्वारा निर्धारित थीमेटिक  ड्राइव में जुड़ेंगे 
और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गतिविधियों को साझा करेंगे।

 ◆10 मार्च ◆ को भव्य कार्यक्रम में सभी चयनित अम्बेसडर को पद गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी  संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कार्यक्रम का समापन होगा ।

Tuesday 23 February 2021

नारी शक्ति सम्मान द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया का आयोजक मण्डल गठित

एमएसएमई बोर्ड अध्यक्ष इंद्रजीत घोष व महागुरु गौरव मित्तल एमडी नवग्रह ग्रुप ऑफ कंपनीज़ करेंगे कार्यक्रम को लीड
नई दिल्ली : स्वर्ण भारत परिवार की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में आयोजक कमेटी का गठन किया गया जिसमें कई संस्थाओं के मुखिया शामिल हुए आयोजक मण्डल में एमएसएमी के चैयरमेन दिशा फाउंडेशन की मुखिया वन्दना शुक्ल चन्द्रकला चैरिटबल ट्रस्ट की मुखिया चन्द्रकला गोथवाल, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एडुकेटर मुम्बई से अमिता जैन दयालु हॉस्पिटल की एमडी सीमा मिश्र आदि हस्तियों ने अपने विचार रखें  इंडस्ट्री में शानदार अनुभव को देखते हुए स्वर्ण भारत परिवार के चैयरमेन पीयूष पण्डित ने इंद्रजीत घोष को कार्यक्रम का संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया जिसे सभी अन्य सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया, सामाजिक कार्य व हेल्थ इण्डस्ट्री में अपना परचम लहराने वाले गौरव मित्तल (महागुरु जी) को कार्यक्रम प्रमुख बनाने का प्रस्ताव भी पीयूष पण्डित ने रखा जिसपर अन्य सदस्यों ने आपस मे मन्त्रणा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही, महिला शक्ति सम्मान में सुचारू कार्य हेतु एहसास एनजीओ की प्रमुख पायल बलूजा को महिला मंडल अध्यक्ष बनाये जाने का विचार चल रहा है । स्वर्ण भारत ने कार्यक्रम का फ्लो चार्ट जारी किया कार्यक्रम का सुभारम्भ  अपराह्न 12 बजे से शुरू होगा, देश की महत्वपूर्ण, 101वीरांगनाओं ( महिला शक़्क्तियों ) का एक साथ रेड कार्पेट स्वागत की अगुवाई स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित आयोजक मंडल के साथ करेंगे,और उनको निर्धारित स्थान पर बैठने का अनुग्रह करेंगे, ततपश्चात स्वर्ण भारत परिवार के 11 विशेष एम्बेसडर की अगुवाई करने के लिए दिल्ली मेट्रो डीसीपी जितेंद्रमाणि त्रिपाठी जी के साथ अन्य प्रतिनिधि मुख्य द्वार पर उनको मेडल पहना कर उनको एंबेसडर दीर्घा में बैठने का निवेदन करेंगे, महिला शक्ति के लिए निरन्तर संघर्ष करने वाले 11 पुरुषों, संस्थाओं को इंटरनेशनल योगा गुरु हेमंत दास जी द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा । राष्ट्र की उन्नति में विशेष योगदान देने वाले 21 विशेष व्यक्तियों जिन्होंने अपने क्षेत्र में इन्नोवेटिव, अतुलनीय उदाहरण पेश किया है जिन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलनी है उनका स्वागत करने हेतु हिंदी मंत्रालय के डायरेक्टर स्वयं उनका स्वागत करेंगे व उनको निर्धारित स्थान पर बैठाएंगे । देश की महान हस्तियों की बायोग्राफी का शो दिखाया जाएगा । गेस्ट ऑफ हॉनर का वेलकम सेरेमनी किया जाएगा । ततपश्चात कार्यक्रम का आरम्भ होगा , स्वागत स्पीच यूनाइटेड किंगडम की एम्बेसडर डॉ परीन सोमानी जी द्वारा होगा, कार्यक्रम के उद्देश्य और स्वर्ण भारत के विजन पर प्रकाश डालने के लिए चैयरमेन पीयूष पण्डित कमान सम्हालेंगे , उसके बाद गेस्ट स्पीच का सिलसिला शुरू होगा । सर्वप्रथम 11 राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन भव्यता से किया जाएगा जिसमे अलग अलग राज्यों से विशिष्ट बाल प्रतियोगी भाग लेंगे, उसके तुरन्त बाद देश की 51 महिलाओं को आदर सहित स्टेज पर एक के बाद एक को बुलाया जाएगा, कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु बीच बीच मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संचालन जारी रहेगा। राष्ट्रीय स्तर पर महिला शक्तिकरण पर विशेष कार्य कर रहे 11 पुरुषों को एक  साथ मंच पर हॉनर किया जाएगा । बीच मे कार्यक्रम को 30 मिंट के लिए हाई_टी के लिए विश्राम दिया जाएगा। उसके तुरन्त बाद 11 अंतराष्ट्रीय एम्बेसडर के क्राउन सेरेमनी का आयोजन होगा जो पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे और स्वर्ण भारत के  सामाजिक कार्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने के अपने कमिटमेंट को दोहराएंगे । साथ ही पुनः नारी शक्ति सम्मान जारी होगा। आईआई यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन हॉल में शिक्षा और सामाजिक कार्य पर चर्चा होगी व देश विदेश के 21 लोगो को यूनिवर्सिटी की तरफ से होनरेरी डॉक्टरेट से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रुप फ़ोटो ग्राफ प्रशस्ति पत्र , मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Sunday 21 February 2021

नारी शक्ति सम्मान 2021 राष्ट्रीय बाल पुरस्कार एम्बेसडर ओथ सेरमनी आई आई यू कॉन्वोकेशन 2021

कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम पूर्णतयः तैयार : पीयूष पण्डित
कार्यक्रम का सुभारम्भ  अपराह्न 12 बजे से शुरू होगा, देश की महत्वपूर्ण, 101वीरांगनाओं (महिला शक़्क्तियों) का एक साथ रेड कार्पेट स्वागत की अगुवाई स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित आयोजक मंडल के साथ करेंगे,और उनको निर्धारित स्थान पर बैठने का अनुग्रह करेंगे, ततपश्चात स्वर्ण भारत परिवार के 11 विशेष एम्बेसडर की अगुवाई करने के लिए दिल्ली मेट्रो डीसीपी जितेंद्रमाणि त्रिपाठी जी के साथ अन्य प्रतिनिधि मुख्य द्वार पर उनको मेडल पहना कर उनको एंबेसडर दीर्घा में बैठने का निवेदन करेंगे, महिला शक्ति के लिए निरन्तर संघर्ष करने वाले 11 पुरुषों, संस्थाओं को इंटरनेशनल योगा गुरु हेमंत दास जी द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा । राष्ट्र की उन्नति में विशेष योगदान देने वाले 21 विशेष व्यक्तियों जिन्होंने अपने क्षेत्र में इन्नोवेटिव, अतुलनीय उदाहरण पेश किया है जिन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलनी है उनका स्वागत करने हेतु हिंदी मंत्रालय के डायरेक्टर स्वयं उनका स्वागत करेंगे व उनको निर्धारित स्थान पर बैठाएंगे । देश की महान हस्तियों की बायोग्राफी का शो दिखाया जाएगा । गेस्ट ऑफ हॉनर का वेलकम सेरेमनी किया जाएगा । ततपश्चात कार्यक्रम का आरम्भ होगा , स्वागत स्पीच यूनाइटेड किंगडम की एम्बेसडर डॉ परीन सोमानी जी द्वारा होगा, कार्यक्रम के उद्देश्य और स्वर्ण भारत के विजन पर प्रकाश डालने के लिए चैयरमेन पीयूष पण्डित कमान सम्हालेंगे , उसके बाद गेस्ट स्पीच का सिलसिला शुरू होगा । सर्वप्रथम 11 राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन भव्यता से किया जाएगा जिसमे अलग अलग राज्यों से विशिष्ट बाल प्रतियोगी भाग लेंगे, उसके तुरन्त बाद देश की 51 महिलाओं को आदर सहित स्टेज पर एक के बाद एक को बुलाया जाएगा, कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु बीच बीच मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संचालन जारी रहेगा। राष्ट्रीय स्तर पर महिला शक्तिकरण पर विशेष कार्य कर रहे 11 पुरुषों  को एक  साथ मंच पर हॉनर किया जाएगा । बीच मे कार्यक्रम को 30 मिंट के लिए हाई_टी के लिए विश्राम दिया जाएगा। उसके तुरन्त बाद 11 अंतराष्ट्रीय एम्बेसडर के क्राउन सेरेमनी का आयोजन होगा जो पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे और स्वर्ण भारत के  सामाजिक कार्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने के अपने कमिटमेंट को दोहराएंगे । साथ ही पुनः नारी शक्ति सम्मान जारी होगा। आईआई यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन हॉल में शिक्षा और सामाजिक कार्य पर चर्चा होगी व देश विदेश के 21 लोगो को यूनिवर्सिटी की तरफ से होनरेरी पीएचडी से सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में ग्रुप फ़ोटो ग्राफ प्रशस्ति पत्र , मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Saturday 20 February 2021

नारी शक्ति सम्मान 2021राष्ट्रीय बाल पुरस्कार एम्बेसडर ओथ सेरमनी आई आई यू कॉन्वोकेशन 2021

कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम पूर्णतयः तैयार : पीयूष पण्डित

कार्यक्रम का सुभारम्भ  अपराह्न 12 बजे से शुरू होगा, देश की महत्वपूर्ण, 101वीरांगनाओं ( महिला शक़्क्तियों ) का एक साथ रेड कार्पेट स्वागत की अगुवाई स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित आयोजक मंडल के साथ करेंगे,और उनको निर्धारित स्थान पर बैठने का अनुग्रह करेंगे, ततपश्चात स्वर्ण भारत परिवार के 11 विशेष एम्बेसडर की अगुवाई करने के लिए दिल्ली मेट्रो डीसीपी जितेंद्रमाणि त्रिपाठी जी के साथ अन्य प्रतिनिधि मुख्य द्वार पर उनको मेडल पहना कर उनको एंबेसडर दीर्घा में बैठने का निवेदन करेंगे, महिला शक्ति के लिए निरन्तर संघर्ष करने वाले 11 पुरुषों, संस्थाओं को इंटरनेशनल योगा गुरु हेमंत दास जी द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा । राष्ट्र की उन्नति में विशेष योगदान देने वाले 21 विशेष व्यक्तियों जिन्होंने अपने क्षेत्र में इन्नोवेटिव, अतुलनीय उदाहरण पेश किया है जिन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलनी है उनका स्वागत करने हेतु हिंदी मंत्रालय के डायरेक्टर स्वयं उनका स्वागत करेंगे व उनको निर्धारित स्थान पर बैठाएंगे । देश की महान हस्तियों की बायोग्राफी का शो दिखाया जाएगा । गेस्ट ऑफ हॉनर का वेलकम सेरेमनी किया जाएगा । ततपश्चात कार्यक्रम का आरम्भ होगा , स्वागत स्पीच यूनाइटेड किंगडम की एम्बेसडर डॉ परीन सोमानी जी द्वारा होगा, कार्यक्रम के उद्देश्य और स्वर्ण भारत के विजन पर प्रकाश डालने के लिए चैयरमेन पीयूष पण्डित कमान सम्हालेंगे , उसके बाद गेस्ट स्पीच का सिलसिला शुरू होगा । सर्वप्रथम 11 राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन भव्यता से किया जाएगा जिसमे अलग अलग राज्यों से विशिष्ट बाल प्रतियोगी भाग लेंगे, उसके तुरन्त बाद देश की 51 महिलाओं को आदर सहित स्टेज पर एक के बाद एक को बुलाया जाएगा, कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु बीच बीच मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संचालन जारी रहेगा। राष्ट्रीय स्तर पर महिला शक्तिकरण पर विशेष कार्य कर रहे 11 पुरुषों को एक  साथ मंच पर हॉनर किया जाएगा । बीच मे कार्यक्रम को 30 मिंट के लिए हाई_टी के लिए विश्राम दिया जाएगा। उसके तुरन्त बाद 11 अंतराष्ट्रीय एम्बेसडर के क्राउन सेरेमनी का आयोजन होगा जो पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे और स्वर्ण भारत के  सामाजिक कार्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने के अपने कमिटमेंट को दोहराएंगे । साथ ही पुनः नारी शक्ति सम्मान जारी होगा। आईआई यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन हॉल में शिक्षा और सामाजिक कार्य पर चर्चा होगी व देश विदेश के 21 लोगो को यूनिवर्सिटी की तरफ से होनरेरी पीएचडी से सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में ग्रुप फ़ोटो ग्राफ प्रशस्ति पत्र , मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।

नोट : अगर आप कोई विशेष मीडिया कवरेज पूर्ण व्यक्तिगत प्रेस कॉन्फ्रेंस , टीवी इंटरव्यू, के इक्छुक हैं तो हमारे मीडिया पार्टनर से अपनी सीट और समय बुक कर सकते हैं । कार्यक्रम भव्य बड़ा और शानदार बनाने में आपका धैर्य , सहयोग, और विश्वास की हमे आवश्यकता होगी । अतः निवेदन है कि आप अपनी बारी का शालीनता से इंतज़ार ही नही बल्कि सभी विजेताओं के स्टेज पर पहुँचते ही तालियों से उनके कार्यों को सलूट करेंगे । 

Thursday 18 February 2021

खतरनाक है प्लास्टिक, भारत प्लास्टिक मुक्त हो,चला रहे हैं अभियान : पीयूष पण्डित

नई दिल्ली : एकल उपयोग प्लास्टिक देश के पर्यावरण, नागरिकों, पशु-पक्षियों, समुद्री जीवों आदि के लिए कितना ख़तरनाक है, इस भयावह स्थिति को समझना बहुत आवश्यक है। दरअसल, प्लास्टिक आसानी से विघटित नहीं होता है एवं इसका स्वरूप लगभग 1000 वर्षों तक बना रहता है।

स्वर्ण भारत परिवार और दिशा फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत निम्न बातों को आम जन तक पहुँचाया जा रहा है ।
1. प्लास्टिक के बैग्स को संभाल कर रखें। इन्हें कई बार इस्तेमाल में लाएं। सामान खरीदने जाने पर अपने साथ कैरी बेग (कपड़े या कागज के बने) लेकर जाएं।
2. ऐसे प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें जिसे एक बार इस्तेमाल के बाद ही फेंकना होता है जैसे प्लास्टिक के पतले ग्लास, तरल पदार्थ पीने की स्ट्रॉ और इसी तरह का अन्य सामान।
3. मिट्टी के पारंपरिक तरीके से बने बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दें।
4. प्लास्टिक सामान को कम करने की कोशिश करें। धीरे-धीरे प्लास्टिक से बने सामान की जगह दूसरे पदार्थ से बने सामान अपनाएं।
5. प्लास्टिक की पीईटीई (PETE) और एचडीपीई (HDPE) प्रकार के सामान चुनिए। यह प्लास्टिक आसानी से रिसाइकल हो जाता है।
6. प्लास्टिक बैग और पोलिएस्ट्रीन फोम को कम से कम इस्तेमाल करने की कोशिश करें। इनका रिसायकल रेट बहुत कम होता है।
7. आप कम से कम प्लास्टिक सामान फेंकने की कोशिश करें।
8. अपने आसपास प्लास्टिक के कम इस्तेमाल को लेकर चर्चा करें।
9. हमारे देश में भी कई ऐसे सेंटर स्थापित हो गए हैं जहां प्लास्टिक रिसाईकल किया जाता है। अपने कचरे को वहां पहुंचाने की व्यवस्था करें।
10. खुद प्लास्टिक को खत्म करने की कोशिश न करें। न पानी में, न जमीन पर और न ही जमीन के नीचे प्लास्टिक खत्म होता है। इसे जलाना भी पर्यावरण के लिए अत्यधिक हानिकारक है।

इस मौके पर दिशा फाउंडेशन की मुखिया श्रीमती वंदना शुक्ला ने कहा कि प्लास्टिक बैग्स से होने वाले नुकसान की जानकारी अपने आप में नाकाफी है जब तक इसके नुकसान जानने के बाद ठोस कदम न उठाए जाएं। सरकार और पर्यावरण संस्थाओं के अलावा भी हर एक नागरिक की पर्यावरण के प्रति कुछ खास जिम्मेदारियां हैं जिन्हें अगर समझ लिया जाए तो पर्यावरण को होने वाली हानि को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। खुद पर नियंत्रण इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकता है।

Sunday 14 February 2021

नारी शक्ति सम्मान "द मोस्ट इंस्पायरिंग वोमेन ऑफ इंडिया" 2021 का आयोजन दिल्ली में 10 मार्च को

आयोजन में देश की 101 महिलाएं 11 पुरुष व 11 बाल पुरस्कार दिए जायेंगे शामिल

28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेताओं के किये जायेंगे नाम घोषित

स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, जम्मू कश्मीर से सपोर्ट एनजीओ , लखनऊ से दिशा फॉउंडेशन, मुम्बई से असोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एडुकेटर दिल्ली से आशा प्रतिष्ठा एनजीओ ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही लॉन्चिंग पार्टनर के रूप में चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का आगाज किया जाएगा । कार्यक्रम में आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें।
'' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 101 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो, ट्रॉफी,मेंडल सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे साथ ही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण के लिए कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट सामाजिक संस्थाओं व महिलाओं को अंतराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ से इक्यावन हज़ार का सहयोग राशि भी दिया जाएगा । पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा  25 फरवरी तक की जायेगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित सात मंत्रियों को किया आमंत्रित

स्वर्ण भारत परिवार ने किया नारी शक्ति सम्मान में देश के प्रमुख मंत्रियों को आमंत्रण पत्र जारी

स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, जम्मू कश्मीर से सपोर्ट एनजीओ , लखनऊ से दिशा फॉउंडेशन, मुम्बई से असोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एडुकेटर दिल्ली से आशा प्रतिष्ठा एनजीओ ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही लॉन्चिंग पार्टनर के रूप में चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का आगाज किया जाएगा । कार्यक्रम में आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें।
'' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 101 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो, ट्रॉफी,मेंडल सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे साथ ही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण के लिए कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट सामाजिक संस्थाओं व महिलाओं को अंतराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ से इक्यावन हज़ार का सहयोग राशि भी दिया जाएगा । पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा  25 फरवरी तक की जायेगी।

Friday 12 February 2021

महाराष्ट्र,बिहार,दिल्ली राजस्थान के नामाकंन हुए पूर्ण अन्य राज्यों पर चयन प्रक्रिया जारी

नारी शक्ति सम्मान 2021 में शामिल होगी हर राज्य से महिलाए

एमएसएमई बोर्ड ऑफ इंडिया ने मिलाया हाथ करेंगे भव्य आयोजन

स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, जम्मू कश्मीर से सपोर्ट एनजीओ , लखनऊ से दिशा फॉउंडेशन, मुम्बई से असोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एडुकेटर दिल्ली से आशा प्रतिष्ठा एनजीओ ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही लॉन्चिंग पार्टनर के रूप में चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का आगाज किया  । कार्यक्रम में आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें।
'' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 101 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो, ट्रॉफी,मेंडल सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे साथ ही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण के लिए कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट सामाजिक संस्थाओं व महिलाओं को अंतराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ से इक्यावन हज़ार का सहयोग राशि भी दिया जाएगा । पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा  25 फरवरी तक की जायेगी।

Thursday 11 February 2021

नारी शक्ति सम्मान 2021 की तैयारियां जोरों पर राजधानी में होगा भव्य कार्यक्रम: पीयूष पण्डित

हर राज्य से पांच विशिष्ट महिलाओं का होगा राष्ट्रीय सम्मान

स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, जम्मू कश्मीर से सपोर्ट एनजीओ , लखनऊ से दिशा फॉउंडेशन, मुम्बई से असोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एडुकेटर दिल्ली से आशा प्रतिष्ठा एनजीओ ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही लॉन्चिंग पार्टनर के रूप में चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का आगाज किया जाएगा । कार्यक्रम में आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें।
'' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 101 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो, ट्रॉफी,मेंडल सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे साथ ही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण के लिए कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट सामाजिक संस्थाओं व महिलाओं को अंतराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ से इक्यावन हज़ार का सहयोग राशि भी दिया जाएगा । पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा  25 फरवरी तक की जायेगी।

Tuesday 9 February 2021

स्वर्ण भारत परिवार निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

सौ से अधिक महिलाएं लेंगी सिलाई का प्रशिक्षण ,आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम

बाड़मेर शहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद मार्ग पर स्थित राजस्व गांव सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर बड़े स्तर पर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को होगा ।

सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला में महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाने को लेकर सोमवार से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारम्भ होगा । जिसमें सांसियों का तला की 100 से अधिक महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा । साथ ही महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि वे स्वालम्बी व आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेगी । सांसियों का तला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वच्छता सखी मंच के देखरेख में आयोजित होगा ।

Sunday 7 February 2021

नारी सर्वयदा पूज्यते

हे नारी तुम बिन अधूरी है ये धरा की धुरी,
तुम बिन कब और कहां पूरी होती है गति । 
सृष्टि की नारी ही सदा से रही है सृजन  कर्ता,
तुम सुधा बिन नवपौध कहा होती हैं पूरी  ।।
न कोई समझा न समझ पाया है राज़ तेरा,
हर जन्म में तुझे ही सबसे सर्वश्रेष्ठ पाया।
विभिन्न स्वरूपो की सदा रही धनी तुम, इसलिये तो एक नाम नारीश्वर कहलाया ।।

नारी तू जननी बन सब को संसार  दिखाया, 
रिश्ते के अटूट बंधन भाई बहन को सँवारा।
हर संकट में भार्या बन दुःख सुख है बाटा,
कन्या बन घर आँगन को खूब महकाया ।।

जिस घर नारी की सदा होती रहती है पूजा,
उस  घर  की सुख शांति सारे जहां होती हैं दूजा।
बनकर हर घर आंगन में बगिया की क्वारी, 
घर का सरताज़ बन मान सदा बढ़ाती नारी ।।

नारी तेरा जिस घर हो वास वह स्वर्ग होता,
बस वही घर तब पूर्ण परिवार है कहलाता।
करके तप त्याग, बन करुणानिधि है तू नारी,
बस इसी धरा पर ही है तू सम्पूर्ण स्वर्ग बसाया ।।

जिस गृह में साक्षात गृह लक्ष्मी को है पूजे जाते, 
वह गृह धन धान्य वैभव लक्ष्मी से पूरा भर जाता ।सुख समृद्धि सदा कदम चूमती रहती उनकी,
नाम यश नेह स्नेह की शौहरत को पाता।।

नारी को जो सदा देता रहता है मान, 
और न कभी जो करते उनका अपमान । इससे सम्मान उनका बढ़ेगा होगा खुद का भी उद्धार,
सच मानो खुद का जीवन होगा माला माल आबाद ।।

इतिहास गवाह है युगों युगों से, दर्द सहकर भी
साथ सदा निभाया हर प्रकार के नर  का ।
जलाती रही सदा सत्य शिक्षा की ज्योति ज्ञान, भूलू कैसे नारी बिन अस्तित्व नहीं मेरा जहां मे।।


या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

✍  स्वरचित सुमन सोनी वाइस प्रिंसिपल
     भागलपुर बिहार 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पुरस्कार में भाग लेंगे कई केंद्रीय मंत्री व राज्यमंत्री संग सेलिब्रिटी

स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के लिए आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें।

'' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 101 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो, ट्रॉफी,मेंडल सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे साथ ही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण के लिए कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट सामाजिक संस्थाओं व महिलाओं को अंतराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ से इक्यावन हज़ार का सहयोग राशि भी दिया जाएगा । पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा  25 फरवरी तक की जायेगी। 
स्वर्ण भारत परिवार इस विशेष पर्व पर देश के उन पुरुषों ,संस्थाओं को भी सम्मानित करेगा  जिन्होंने महिला उत्थान के लिए अपना विशिष्ट योगदान दिया है । कार्यक्रम में सहयोग हेतु भी लोगो से उनके सुझाव व सहयोग आमंत्रित किये गए हैं ।

''मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' नारी शक्ति सम्मान के लिए वे सभी व्यक्ति और संस्थान आवेदन कर सकते है, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम किया है। व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष अधिकतम 70 निर्धारित की गई है। आवेदक अगर संस्थान है तो उन्हें इस क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य होगा !

Thursday 4 February 2021

स्वर्ण भारत परिवार बिहार ने बांटें 100 जरूतमन्दों को कम्बल

राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना के तहत कम्बल वितरण कार्यक्रम

बिहार : स्वर्ण भारत परिवार की बिहार अध्यक्षा अनीता कुमारी व प्रदेश प्रभारी खुशबू कुमारी ने बिहार में अत्यंत जरूरतमन्द महिलाओं को आज कम्बल वितरित किये जिससे उन लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखी स्वर्ण भारत परिवार कम्बल वितरण योजना बिहार में लगातार जारी है सभी जिलाध्यक्ष कम्बल वितरण कर रहे हैं
 स्वर्ण भारत परिवार की कम्बल वितरण योजना देश के 22 राज्यों में संचालित है, जो इस ठंड में जरूरतमंद द्वारा सराही जा रही है ।
अवगत कराते चलें स्वर्ण भारत परिवार द्वारा सभी राज्यों में कम्बल वितरण किया जा रहा है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने बताया कि बुज़ुर्ग हमारी धरोहर हैं, व हर मासूम की रक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी बने,हर विधवा का सम्मान हो,यही सेवा भाव अपने निहित न होकर  आरम्भ से ही यदि हर कोई इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों में सेवार्थ हो जाए तो पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है और स्वर्ण भारत समस्त निःस्वार्थ होकर अपनी समस्त टीम के साथ कड़क ठंड से बचाने के लिए राहत के रूप में कम्बल व ऊनी वस्त्र बांटकर असहायों की पीड़ा को दूर करने में जुटा है।जल्द ही स्वर्ण भारत परिवार द्वारा बिहार में किसानों के लिए किसान सम्मान सुरक्षा योजना जल्द ही लांच करने की उम्मीद ।