Wednesday 28 June 2017

Piyush Pandit - Plantation

भविष्य पुराण के 10वें व 11वें अध्याय में लिखा है कि- जो व्यक्ति विभिन्न प्रकार के छायादारा, फूल और फल देने वाले वृक्षों का रोपण करता है या मार्ग में तथा देवालय में वृक्षों को लगाता है, वह अपने पितरों को बड़े-बड़े पापों से तारता है और रोपणकर्ता इस मनुष्यलोक में महान कीर्ति तथा शुभ परिणाम प्राप्त करता है। अतः वृक्ष लगाना अत्यंत शुभदायक है। 
तो सभी स्वर्ण भारत परिवार के सदस्यों से उम्मीद की जाती है कि बारिश के इस मौसम में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण करके पुण्य प्राप्त करें.. 
प्रणाम #स्वर्ण_भारत

Thursday 22 June 2017

Piyush Pandit - Against casteism

सनातनकाल से सिर्फ़ आर्थिक और कर्म के आधार पर ही जाति निरधारित होती थी. नही तो आज भी देख लो कौन मायावती, रामविलास पासवास या केशव प्रसाद मौर्या जी के साथ छुआछूत का व्यवहार करता है..??

प्राणरक्षा जैसा पुण्यदायी है वृक्षारोपण - Piyush Pandit


हमारे हिन्दू धर्म शास्त्रों में जितना महत्व रास्ते में कुयें बनवाने का रहा है उतना ही पुण्यदायी कार्य वृक्षारोपण को भी बताया गया है. वजह सिर्फ़ छाया मात्र ही नही है बल्कि पृथ्वी पर सिर्फ़ वृक्ष ही हैं, जो वायु प्रदूषण की मात्रा को कम करते हैं. ये वायु से हानिकारक कार्बन डायऑक्साइड का शोषण कर लाभदायक ऑक्सीजन छोड़ते हैं और ऑक्सीजन ही किसी भी जीवधारी को जीवित रख सकता है. तो इसे प्राणरक्षा जैसा पुण्यदायी कार्य मानते हुये वृक्षारोपण करें. कोई बहाना न बनायें कि पौधे सूख जायेंगें.. पानी ड़ालने का समय नही है.. बारिश का मौसम बस एक बार लगा दिजिये. अपने आप लहरा उठेंगें.

Monday 19 June 2017

ब्राह्मण नही हैं जातिवाद के कारक

प्राचीन काल में सभी वैदिक आर्य हिन्दू संसार के श्रेष्ठ साहसी योद्धा थे. वीरता और साहस उनका स्वभाविक गुण था. यह स्वभाविक गुण उनको अपने श्रेष्ठ वैदिक धर्म से मिला था. ऋग्वेद और श्रीमद्भगवतगीता से प्रेरणा व आदेश प्राप्त कर, वह कर्म से अपना भाग्य बनाते थे. उनमें जातिप्रथा नही थी. वर्ण व्यवस्था कर्म के अनुसार थी, कर्म के अनुसार वर्ण बदला भी जा सकता था. लेकिन उनमें छुआछूत नही थी. केवल मन और शरीर की शुद्धता पर ध्यान दिया जाता था.
परन्तु जब मुगल बादशाहों नें हिन्दुस्तान की धरती पर कब्जा जमाया तो मुसलमान धर्म न स्वीकार करने वालों को, बादशाह रोज-रोज अपमानित करने के लिये उनसे अपना, अपनी हजारों बेगमों, दरबारियों, सेनापतियों और अन्य प्रभावशाली रिश्तेदारों के घर का मैला उठवाना शुरु कर दिया. तभी से हिन्दू समाज में भंगी, चमार, मेहतर जैसे शब्द चलन में आयें.. और समय बीतने पर वामपंथी विचारधारा के लेखकों ने इसे निर्दोष, दीन-हीन ब्राह्मणों के माथे मढ़ दिया और बेचारे ब्राह्मणों ने भी मान लिया कि उन्होंने ही जातियाँ बनाई हैं और समाज में जातिवाद फ़ैलाया है. जबकी किसी भी हिन्दू धर्म ग्रन्थ में इसका जिक्र मात्र तक नही है कि जातिवाद का दोषी ब्राह्मण है. फ़िर किस आधार पर ब्राह्मण को जातिवाद का जनक बताया जाता है..??

Wednesday 14 June 2017

Handsome Hunk


Handsome Hunk Peeyush Pandit
Handsome Hunk Piyush Pandit

Best Social Worker Of World


Best Social Worker Of World Peeyush Pandit
Best Social Worker Of World Piyush Pandit

Handsome Hunk


Handsome Hunk Peeyush Pandit
Handsome Hunk Piyush Pandit

Handsome Hunk


Handsome Hunk Peeyush Pandit
Handsome Hunk Piyush Pandit

Handsome Hunk


Handsome Hunk Peeyush Pandit
Handsome Hunk Piyush Pandit

Handsome Hunk


Handsome Hunk Peeyush Pandit
Handsome Hunk Piyush Pandit

Handsome Hunk


Handsome Hunk Peeyush Pandit
Handsome Hunk Piyush Pandit

Handsome Hunk


Handsome Hunk Peeyush Pandit
Handsome Hunk Piyush Pandit

Best Social Worker Of World


Best Social Worker Of World Peeyush Pandit
Best Social Worker Of World Piyush Pandit

Best Social Worker Of World


Best Social Worker Of World Peeyush Pandit
Best Social Worker Of World Piyush Pandit

Best Social Worker Of World Peeyush Pandit


Best Social Worker Of World Peeyush Pandit
Best Social Worker Of World Piyush Pandit

Best Social Worker Of World Peeyush Pandit


Best Social Worker Of World Piyush Pandit
Best Social Worker Of World Peeyush Pandit

Best Social Worker Of World Peeyush Pandit


Best Social Worker Of World Peeyush Pandit
Best Social Worker Of World Piyush Pandit

Best Social Worker Of World Peeyush Pandit


Best Social Worker Of World Peeyush Pandit
Best Social Worker Of World Piyush Pandit

Sunday 4 June 2017

Peeyush Pandit In Haridwar

सभी पापों का नाश करके मोक्ष प्रदान करने वाली, माँ गंगा के अवतरण दिवस की सभी मित्रों को शुभकामनायें......
Peeyush Pandit In Haridwar

Saturday 3 June 2017

Thursday 1 June 2017

Nancy Jha Funeral In India Gate



मधुबनी की बेटी नैंसी के लिये श्रद्धांजली सभा का आयोजन
पटना के मधुबनी में 12 साल की अबोध मासूम बच्ची नैंसी झा का कुछ हैवानों ने, रेप करके उसे तेजाब से जला दिया. एक हफ़्ते हो गये फ़िर भी पुलिस अभी तक बच्ची के सभी कातिल दरिंदो को पकड़ नही पाई है. बिहार प्रशासन के इस रवैये से दुखी होकर स्वर्ण भारत परिवार ने आज इंड़ियागेट पर बच्ची नैंसी को श्रद्धांजली देते हुये, बिहार प्रशासन से मांग की, कि नैंसी के सभी हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाये. स्वर्ण भारत परिवार ने नैंसी के हत्यारों को फ़ांसी की मांग की.. स्वर्ण भारत परिवार ने बिहार प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि नैंनी के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा गया तो बिहार प्रशासन के खिलाफ़ और उग्र प्रदर्शन होंगे..
श्रद्धांजली सभा के दौरान समाजसेवी पीयूष पंड़ित जी ने बिहार सरकार के प्रति रोष प्रगट करते हुये कहा कि यदि बिहार प्रशासन ने नैंसी को न्याय नही दिया तो बिहार तक उग्र प्रदर्शन किये जायेंगे

श्रद्धांजली सभा में समाज के बहुत से समाज सेवी उपस्थित रहे. जिनमे प्रमुख अरविन्द पंड़ित, अधिवक्ता कुसुम सहगल. साबिर इकबाल अली, अष्टभुजा तिवारी, एकता सिंह, मंदिरी सिंह, दिनेश त्रिपाठी, अनूप दूबे, दीपक पालीवाल, राहुल प्रताप सिंह, राहुल राजसुरेन्द्र वैश्य, राकेश प्रताप सिंह, आशीष दूबे, अभिषेक शुक्ल, मुकेश झा, विनय सिंह मुख्य रुप से उपस्थित रहे.
nancy-jha-funeral-in-india-gate 
nancy-jha