Friday 22 October 2021

स्वर्ण भारत की राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना की 2021 - 22 की ब्रांड एम्बेसडर बनी डॉ परीन सोमानी

योजना संचालन हेतु देवचाकर ग्रुप दुबई ने की मदद की पेशकश

डॉ सतनाम देवचाकर ने एक लाख लोगों को कम्बल पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया
पिछले दस सालों से लगातार कम्बल वितरण योजना का सफल संचालन पीयूष ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा है , सन 2010 में स्वर्ण भारत परिवार ने दिल्ली से इस कसर्यक्रम कि शुरुवात की और अब देश के 27 राज्यों में दस लाख से अधिक  कम्बल वितरित किया जा चुका है । पिछले साल कोविड के प्रकोप के बीच कैश हेल्पलाइन के माध्यम से 7 हज़ार लोगो को स्वर्ण भारत ने सहयोग किया है, इस साल स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा एक लाख से अधिक लोगो को।कम्बल बॉटने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमे समस्त समाज सेवकों से अनुरोध किया है कि वो स्वर्ण भारत परिवार को दान दें । इस कार्यक्रम में देवचाकर ग्रुप ने अपने सहयोग की इच्छा जताई है साथ ही विश्व विख्यात एकेडेमिक स्कॉलर डॉ परीन सोमानी ने   जरूरतमन्दों तक कम्बल वितरण सुचारू रूप से हो इसलिए स्वयं क्षेत्रीय कैम्पो का दौरा करेंगी।
स्वर्ण भारत कम्बल वितरण योजना की शुरूवात 22 नवम्बर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू होगी।  जो देश के सभी राज्यों में चलाई जाएगी।स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की ऑस्ट्रेलियाई ट्रस्टी रोशनी लाल जी कार्यक्रम का संचालन में सहयोग देंगी , डॉ परीन सोमानी यूके से कम्बल वितरण समारोह में कई राज्यों का दौरा करेंगी और ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभाएंगी ।  दुबई से डॉ सतनाम देवचाकर हर राज्य में कम्बल उपलब्ध कराने हेतु कॉरपोरेट सेक्टर को इस योजना से जोड़ने का कार्य करेंगी, लन्दन से स्वर्ण भारत परिवार के बोर्ड मेंबर व अन्तराष्ट्रीय सोशल एक्टिविस्ट डॉ प्रकाश लाल आर्थिक रूप से सहयोग हेतु संकल्पित हैं, कार्यक्रम में क्षेत्रीय संस्थानों के साथ पार्टनशिप के व्यक्तिगत रूप से दानकर्ताओं का भी स्वागत है, आप सभी सहयोग करें व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं स्वर्ण भारत परिवार ठंड में ठिठुरते हुए लोगो की सेवा में तत्तपर है । आपके सहयोग से हम हर वंचित व्यक्ति तक पहुँच सकतें हैं ।