Friday 22 October 2021

स्वर्ण भारत की राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना की 2021 - 22 की ब्रांड एम्बेसडर बनी डॉ परीन सोमानी

योजना संचालन हेतु देवचाकर ग्रुप दुबई ने की मदद की पेशकश

डॉ सतनाम देवचाकर ने एक लाख लोगों को कम्बल पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया
पिछले दस सालों से लगातार कम्बल वितरण योजना का सफल संचालन पीयूष ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा है , सन 2010 में स्वर्ण भारत परिवार ने दिल्ली से इस कसर्यक्रम कि शुरुवात की और अब देश के 27 राज्यों में दस लाख से अधिक  कम्बल वितरित किया जा चुका है । पिछले साल कोविड के प्रकोप के बीच कैश हेल्पलाइन के माध्यम से 7 हज़ार लोगो को स्वर्ण भारत ने सहयोग किया है, इस साल स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा एक लाख से अधिक लोगो को।कम्बल बॉटने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमे समस्त समाज सेवकों से अनुरोध किया है कि वो स्वर्ण भारत परिवार को दान दें । इस कार्यक्रम में देवचाकर ग्रुप ने अपने सहयोग की इच्छा जताई है साथ ही विश्व विख्यात एकेडेमिक स्कॉलर डॉ परीन सोमानी ने   जरूरतमन्दों तक कम्बल वितरण सुचारू रूप से हो इसलिए स्वयं क्षेत्रीय कैम्पो का दौरा करेंगी।
स्वर्ण भारत कम्बल वितरण योजना की शुरूवात 22 नवम्बर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू होगी।  जो देश के सभी राज्यों में चलाई जाएगी।स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की ऑस्ट्रेलियाई ट्रस्टी रोशनी लाल जी कार्यक्रम का संचालन में सहयोग देंगी , डॉ परीन सोमानी यूके से कम्बल वितरण समारोह में कई राज्यों का दौरा करेंगी और ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभाएंगी ।  दुबई से डॉ सतनाम देवचाकर हर राज्य में कम्बल उपलब्ध कराने हेतु कॉरपोरेट सेक्टर को इस योजना से जोड़ने का कार्य करेंगी, लन्दन से स्वर्ण भारत परिवार के बोर्ड मेंबर व अन्तराष्ट्रीय सोशल एक्टिविस्ट डॉ प्रकाश लाल आर्थिक रूप से सहयोग हेतु संकल्पित हैं, कार्यक्रम में क्षेत्रीय संस्थानों के साथ पार्टनशिप के व्यक्तिगत रूप से दानकर्ताओं का भी स्वागत है, आप सभी सहयोग करें व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं स्वर्ण भारत परिवार ठंड में ठिठुरते हुए लोगो की सेवा में तत्तपर है । आपके सहयोग से हम हर वंचित व्यक्ति तक पहुँच सकतें हैं ।

Monday 9 August 2021

"Free Education for all" is dreamt by a lot of Social Activists, but only a few are still working towards the same cause. One of the most prominent one of those is Dr. Peeyush Pandit

Dr. Peeyush Pandit is the founder of Swarna Bharat Parivar and Peeyush Group . He is One of The Most Inspiring Social Activist In India ,An Entrepreneur, NextGen Speaker and also runs an NGO that has rendered its services for the welfare of the society. 
He has completed his Bachelor's degree in Legislative Law and also did Post-graduation in Social Work. 

Apart from this, he is a passionate writer and has written on various genres which include political issues, romance and mystery. His multifaceted personality and his creative pursuits are clearly evident from his work. 

He has also received worldwide recognition for his efforts and contribution for the betterment of society. 

Years went by and his only goal was to take Education to students and not the student to education, which in terms will work for betterment of society as not all of us have similar resources to fulfil our dreams. But Peeyush Pandit just had one dream, every student every child should be educated. 

He says, "A child should get an education to increase the fundamental knowledge that develops their social awareness, better decision-making skills, and increased work competency, thus making oneself a better citizen. Today, most of the jobs around the globe require candidates who are well-qualified in education." 

Every society in the world has citizens of different economic sectors. Those from low economic backgrounds may not be able to support education for their children, so they send them for labour to support their lives. Today, governments worldwide have accepted that child labour is wrong, and it is the right of every child to get educated. To solve these issues, the government should deliberately offer free education to children, thus supporting children belonging to low-income families and preventing child labour. 

He also says: "Only appropriate amenity of internship can erect world’s higher education free." 

He concoct the world’s first internship university during pandemic which is notorious as International Internship University, whose mind’s eye to make education free of cost by furnish proper internship opportunities . 

The world’s first virtual university that emplace internships as pre-eminent precedence.
International Internship University (IIU) providing access to more than 10,000 courses and Internships to their e-learners, across 195 countries and 6 continents, throughout the year with over 150 virtual offices around the world.
IIU has been accredited and affiliated with the World Education Organization (WEO) and collaborated with all the World’s top Universities and educational institutions, through the platform of MOOC ( Massive Open Online Courses)with the aim of promoting internships and making modern education easy, simple and affordable. 

Innovation does not thrive in a vacuum; Instead, it requires an innovative ambient and this is what IIU uniquely provides. 

Coming on its expertise, IIU provides Honorary degree, Master degree, Graduate degree, Certificate and diploma, Professional education, Custom programs, Free courses, Sustainable development Goals courses, Non academic courses, Block chain technology learning lab and many more. 

In the short span of 6 months he has worked on online education in over 100+ countries. Nominations of more than 1000 people are approaching frequent. 

IIU has received many accreditations as per international standards for their innovation, vision, creative ideas, research, white papers publication, as well as national patents.
He has been made the education so facile by IIU that the child is from any country, be it from any university or college, crave to grab any degree from any time, they can take it. 

According to him, the student can take admission and embark internship from very first day. With this, the student studying online will get applied learning, experience and exposure. He have tie-ups with over 500+ companies that offer paid internships to our students. By which the student mutate ready to be a good employee till the completion of studies. 

He has made the platform by which you can avail education from any council in negligible amount. Through the University you have the opportunity to connect with a faculty that is most proficient in their fields and experience a curriculum that offers a first-class learning environment. 

The entire curriculum of the IIU is based on high academics ethos. IIU communities including faculty, staff and students have earned admiration from the entire the world. All of our integral is intended to amend employability and ensure that our graduates are luxurious to embark on their elect career path at the end of their studies. 

Where the jurisdiction, of India’s project AICTE Internship has set an object to make more than 20 lakh students self-reliant by 2025 by providing internships. 

At the same time, IIU is already amenable to provide education and employment to more than 5 million youth at minimum fees in alliance with the corporate precinct and educational institutions of 195 countries of the globe.
IIU has something for everyone. Whatever you covet to be, whatever you crave to do, whatever you yearn to study, you can conclude that without anxiety about money. 

Initially Dr. Peeyush Pandit faced the challenges but he nabbed the calamity as an opportunity during the pandemic epoch and made education free. He has over two decades of experience as entrepreneur and social activist. His new venture IIU, has reaching success heights. 

Besides the Co-Founder of IIU, he is the Chairman of Swarna Bharat Parivaar Trust.
He is the Chairman of Peeyush Group 
He is desperately dedicated in education to proof that education is the cornerstone of progression; we need to recognize the opportunities that determine the future.

Tuesday 3 August 2021

22 प्रतिभावान विद्यार्थियों को 21 लाख की स्कॉलरशिप "माँ रोशनी लाल अन्तराष्ट्रीय स्कॉलरशिप योजना" के तहत वितरित

योजना के तहत यूनाईटेड नेशन्स सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट गोल्स की शिक्षा से लाभान्वित होंगे छात्र
28 जुलाई एक ऐतिहासिक दिन होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कोलरशिप योजना के तहत छात्रों को एक एक लाख कोर्स फीस का चेक प्रदान किया गया इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया से स्वर्ण भारत परिवार की ट्रस्टी श्रीमती रोशनी लाल ने शुभकामनाएं दी। स्वर्ण भारत परिवार द्वारा चलाई गई यह एक प्रकार की छात्रवृत्ति योजना है। जितने भी गरीब छात्र हैं उन्हें उनके आधुनिक  शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है ।
इस योजना के तहत स्वर्ण भारत परिवार द्वारा योग्य, जरूरतमंद  छात्र-छात्राओं को 10वीं तथा 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर योजना के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जो आईआईयू द्वारा चलाये जा रहे कोर्स को निशुल्क रूप से पढ़ सकेंगे । इस मौके पर पीयूष पण्डित ने कहा कि भविष्य में इस योजना को विस्तारित किया जाएगा और ट्रस्टी रोशनी लाल जी के जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु अन्य कई कार्यक्रमो की घोषणा की जाएगी । इस मौके पर रिमार्केबल एजुकेशन ने 50 लाख स्कॉलरशिप के तहत बच्चो को सुशांत यूनिवर्सिटी व अन्य द्वारा गिफ्ट व स्कॉलरशिप प्रदान की गई , बच्चो के स्कॉलरशिप पाकर चेहरे खिले , स्वर्ण भारत परिवार की अन्य कई प्रकार की योजनाओं को कार्यक्रम में शामिल किया गया । जिसकी प्रशंसा पूरे देश मे हो रही है ।

Monday 12 July 2021

आईआईयू के द्वितीय अंतराष्ट्रीय दीक्षान्त समारोह में 51 विशिष्ट व्यक्तियों का होगा सम्मान

होनरेरी डिग्री बोर्ड द्वारा सभी चयनित शोधार्थियों के नाम की घोषणा 20 जुलाई को जयपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी

हमें आपको अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय के दूसरे वार्षिक दीक्षांत समारोह *28 जुलाई 2021* को आमंत्रित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है ।

दीक्षातं समारोह में विशिष्ट कार्य करने वाले देश विदेश के विशेष योग्यता के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर का शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को  जीवन उपलब्धि के रूप में डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा, इस महान कार्यक्रम में साक्षी बनने हेतु हम आपको आमंत्रित करते हैं । 

आईआईयू गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि हम समाज को कुछ प्रतिभाशाली व्यक्ति दे रहे हैं। जिन्हें दीक्षातं समारोह में  विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त होगी ।

हर साल हम इस अवसर के लिए एक अद्भुत व कड़ी मतदान प्रक्रिया से गुजरते हैं ।चयनित व्यक्तियों व उनकी कड़ी मेहनत की हम सराहना करेंगे। यह एक ऐसा समय है जब हम सभी चयनित शोधकर्ताओं को उनके शोध कार्य में किए गए अनुभव, प्रयासों के लिए जश्न मना सकते हैं और बधाई दे सकते हैं।

आईआईयू दीक्षांत समारोह का आयोजन जयपुर (पिंक सिटी) राजस्थान आयोजित किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में नॉमिनेशन जारी है, आप आवेदन हेतु संपर्क करें |

होनरेरी डिग्री कॉउंसिल एशिया
अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय (आईआईयू)

Thursday 1 July 2021

इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी से लैस

ब्लॉकचेन आधारित  व वित्तीय लेन देन की शुरुवात अक्टूबर तक संभव
क्रिप्टो करंसी यानी वर्चुअल मनी पर नीति क्या हो, उसे मान्यता दी भी जाए या नहीं, जब दुनिया भर की सरकारों के लिए ये लाख टके का सवाल बना हुआ है, तब दक्षिण अमेरिका के छोटे से देश एल साल्वाडोर ने डिजिटल करंसी बिट कॉइन को कानूनी मान्यता देकर पहला कदम बढ़ा दिया है. एल साल्वाडोर जिसकी अपनी कोई करंसी नहीं है, जहां अमेरिकी डॉलर का चलन है, वहां का ये फैसला सीधे तौर पर भारत जैसे देशों को प्रभावित भले ना करे, लेकिन इतना तय है कि इससे कोई देश अछूता नहीं रह सकता. क्रिप्टो करंसी आधुनिक वित्तीय लेन-देन की सबसे क्रांतिकारी तकनीक है. जब मैं क्रांतिकारी कह रहा हूं तो मेरा मतलब बिल्कुल ये नहीं कि इसके सकारात्मक होने की मैं गारंटी ले रहा हूं. क्रांतिकारी कहने से मेरा मतलब सिर्फ इतना है कि ये एक ऐसी वित्तीय व्यवस्था है जिससे दुनिया भर की सरकारें चाह कर भी अनजान नहीं रह सकती हैं.आई आई यू के ब्लॉक चेन प्रमुख मनीष पटेल ने कहा कि जल्द ही हम अपना वर्चुवल करेंसी शिक्षा पर कॉस्ट कम करने हेतु लांच करेंगे, उदाहरण के तौर पर फीस व डोनेशन का अदान प्रदान ब्लॉकचेन आधारित होगा, जहां सभी वर्चुअल करेंसी को मान्यता होगी । 


क्रिप्टो करंसी के मद्देनजर दक्षिण अमेरिका के छोटे से देश एल साल्वाडोर ने एक बड़ी पहल को अंजाम दिया है।

इस पहल को सही कदम बताते हुए *आईआईयू संस्थापक पीयूष पण्डित ने कहा आम आदमी के मेहनत से अर्जित किये गए धन पर कंट्रोल कुछ कंपनियों के पास होना हैरानी की बात है, और खुद के पैसे के लेंन देंन पर तीसरे व्यक्ति पर निर्भरता निश्चित ही हमारे विकसित होने य विकाशील होने पर प्रश्न चिन्ह लगाती है* । क्रिप्टो करंसी नेटवर्क कंप्यूटर्स की ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करता है. आम पाठकों को यहां ब्लॉकचेन तकनीक समझने की जरूरत नहीं है. सिर्फ इतना समझ लीजिए कि जो रीयल मनी या करंसी होती है, दुनिया भर की सरकारें अपने-अपने देशों में उस वित्तीय व्यवस्था की साझेदार होती हैं और उन देशों का सेंट्रल बैंक उनकी गारंटी लेता है और उसे नियमित करता है.


इसमें *वित्तीय लेन-देन का बहीखाता उन बैंकों की जागीर होती है जहां पर किसी व्यक्ति का बैंक खाता खुला होता है. जबकि इसके उलट वर्चुअल करंसी का लेजर पब्लिक होता है. कोई केंद्रीय व्यवस्था इसको नियंत्रित नहीं करती. इसका यही चरित्र इसके क्रांतिकारी होने की वजह है, और यही इस के खिलाफ सबसे बड़ा आर्ग्यूमेंट भी है*.

क्रिप्टो करंसी के आपराधिक इस्तेमाल की आशंका को लेकर सरकारें इसके प्रति आशंकित रही हैं, इसलिए इसे मान्यता देना तो दूर, इस पर लगाम लगाने के कदम तक उठाए गए. लेकिन कोई तकनीक अगर ईजाद हो गई है, तो उसे खत्म नहीं किया जा सकता. इसलिए क्रिप्टो करंसी का ना सिर्फ अपना वजूद बना रहा, बल्कि इसका विस्तार होता गया.

2009 में बिटकॉइन पहली क्रिप्टो करंसी थी लेकिन आज की तारीख में सैकड़ों क्रिप्टो करंसीज मौजूद हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का अनुमान है कि 2025 तक वैश्विक GDP का 10% ब्लॉकचेन यानी वर्चुअल करंसी के तौर पर होगा. 2030 तक ब्लॉकचेन 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर बिजनेस वैल्यू रखेगा.

2018 में भारत में RBI के सर्कुलर से निजी क्रिप्टो करंसी पर चाबुक चला. लेकिन मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस सर्कुलर की वैधता को अमान्य कर दिया. अब भारत में चीन के 'डिजिटल युआन' की तर्ज पर 'डिजिटल रुपया' के तौर पर वर्चुअल करंसी निकालने पर गंभीरता से विचार हो रहा है. जल्द ही संसद में 'क्रिप्टो करंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करंसी बिल, 2021' पेश किया जा सकता है.

बिल के प्रावधानों का अभी अंदाजा नहीं लग सका है, लेकिन इसके जरिये जिस भारतीय डिजिटल करंसी को मान्यता देने पर विचार हो रहा है, वो भारत के 'रुपये' के समकक्ष होगी. डिजिटल करंसी को नियमों से सम्बद्ध करने की जरूरत पर विशेषज्ञ सहमत तो हैं, लेकिन 'डिजिटल रुपया' लाने जैसी व्यवस्था को विकेंद्रित वित्तीय तकनीक को केंद्रित करने की कोशिश करने का विरोधाभाषी कदम मानते हैं.

उनके मुताबिक इस तरह का प्रयास भारत को क्रिप्टो करंसी की अवश्यंभावी संभावना में पिछड़ने पर मजबूर करेगा. जाहिर तौर पर क्रिप्टो करंसी को लेकर आने वाले दिनों में बहस और तेज होगी. इसके स्वरूप पर दो ध्रुव अभी से खड़े दिख रहे हैं, जबकि बड़ी आबादी की कौन कहे, नियामक तक इसे पूरी तरह समझ नहीं सके हैं.इस बीच ब्लॉकचेन पर करीब 100 मूक बेस्ड कोर्स डिप्लोमा के साथ आईआईयू कदम बढ़ा चुकी है ।

Saturday 26 June 2021

राष्ट्र के विकास विशिष्ट योगदान देने वाले 101 विद्वानों को मिलेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

आईआईयू का अंतराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल होगा पब्लिश , रिसर्च पेपर के साथ होगा कॉन्वोकेशन
यूनाइटेड नेशंस , यूनेस्को,यूनिसेफ व एसबीपी ग्लोबल की शिक्षा नीति के निहितार्थ ग्लोबल सस्टेनेबल शिक्षा प्रणाली को प्रसारित करने वाली विश्व की प्रथम वर्चुअल अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी जहां वैश्विक स्तर पर अपने कोर्स डिजाइन व सस्टेनेबल एजुकेशन को हर एक कोने में पहुचाने की कवायद के तहत सभी देशों की शिक्षा नीति को एक बनाने में अहम रोल निभा रही है । 
इस कड़ी में एशिया बिज़नेस डेवलपमेन्ट की जिम्मेदारी स्वर्ण भारत परिवार को मिली है, अंतराष्ट्रीय कॉन्वोकेशन की तैयारियां जोरों पर हैं, कोविड की वजह से सभी कार्यक्रम वर्चुअल कराए गए थे लेकिन पुनः सब कुछ नॉर्मल होने की स्थिति में कॉन्वोकेशन की तैयारियां शुरू हो गई है ।
इस मौके पर देश, विदेश मे विशेष विद्वानों को उनके द्वारा किये जा रहे विशिष्ट कार्यों हेतु उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा । साइटेशन लेटर सभी प्रतिभागियों को 20 जुलाई को जारी किया जाएगा और 27,28 जुलाई को कॉन्वोकेशन में उन्हें स्वर्ण पदक, गाउन, कैप के साथ मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Thursday 24 June 2021

राष्ट्र के विकास विशिष्ट योगदान देने वाले 101 विद्वानों को मिलेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

आईआईयू का अंतराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल होगा पब्लिश , रिसर्च पेपर के साथ होगा कॉन्वोकेशन
यूनाइटेड नेशंस , यूनेस्को,यूनिसेफ व एसबीपी ग्लोबल की शिक्षा नीति के निहितार्थ ग्लोबल सस्टेनेबल शिक्षा प्रणाली को प्रसारित करने वाली विश्व की प्रथम वर्चुअल अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी जहां वैश्विक स्तर पर अपने कोर्स डिजाइन व सस्टेनेबल एजुकेशन को हर एक कोने में पहुचाने की कवायद के तहत सभी देशों की शिक्षा नीति को एक बनाने में अहम रोल निभा रही है । इस कड़ी में एशिया बिज़नेस डेवलपमेन्ट की जिम्मेदारी स्वर्ण भारत परिवार को मिली है, अंतराष्ट्रीय कॉन्वोकेशन की तैयारियां जोरों पर हैं, कोविड की वजह से सभी कार्यक्रम वर्चुअल कराए गए थे लेकिन पुनः सब कुछ नॉर्मल होने की स्थिति में    कॉन्वोकेशन की तैयारियां शुरू हो गई है ।इस मौके पर देश, विदेश मे विशेष विद्वानों को उनके द्वारा किये जा रहे विशिष्ट कार्यों हेतु उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा । साइटेशन लेटर सभी प्रतिभागियों को 20 जुलाई को जारी किया जाएगा और 27,28 जुलाई को कॉन्वोकेशन में उन्हें स्वर्ण पदक, गाउन, कैप के साथ मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Saturday 12 June 2021

बाल श्रम किसी भी देश के लिए एक प्रतिबंध है, बच्चो को शिक्षा देने पर करना होगा काम : पीयूष पण्डित

ई विलेज प्रतापगढ़: बाल श्रम 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का अवैध शोषण है। यह एक संज्ञेय आपराधिक अपराध है। भारतीय बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 और सीएलपीआर अधिनियम 1986 के बाद के संशोधन में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नियोजित करना प्रतिबंधित है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घरेलू मदद के रूप में भी नियोजित नहीं किया जाना चाहिए। हालाँकि, 14 से 18 के बीच के बच्चों को 'किशोरों' के रूप में वर्गीकृत किया गया है और अगर यह फैक्ट्रीज़ एक्ट, 1948 का उल्लंघन नहीं करता है, तो उसे नौकरी पर रखा जा सकता है।
बाल श्रम किसी भी देश के लिए एक प्रतिबंध है। यह एक शर्मनाक प्रथा है और विकासशील और अविकसित देशों में अधिक व्याप्त है। बौद्धिक समुदायों और राजनीतिक हलकों के बीच भारत में बाल श्रम एक गर्म विषय है; अभी भी, हमारे देश में नौकरशाही और राजनीतिक संरक्षण के आशीर्वाद के साथ, इस सामाजिक बुराई को मूल रूप से अभ्यास किया जा रहा है। यह हमारे समाज से बाल श्रम को खत्म करने और बेईमान लोगों को दंडित करने का उच्च समय है, जो बुरे व्यवहार को जारी रखे हुए हैं।

किसी भी राष्ट्र का विकास बच्चों के कल्याण से शुरू होता है। रंगों और शरारतों से सजी एक उम्र में, छोटे बच्चे किसी भी बचकानी कल्पनाओं से रहित खतरनाक काम करने की स्थिति में अपनी बेगुनाही को दूर कर देते हैं।

एक निविदा उम्र में, टॉडलर्स अपने परिवारों को खिलाने के लिए जिम्मेदारियां उठाते हैं, और ऐसे कई कारण हो सकते हैं जो बच्चों को ब्रेडविनर के रूप में काम करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। वे अपने पूरे परिवार को खिलाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वे अपने जीवन के लिए, अपने परिवार के लिए अपने बाद के जीवन में व्यक्तिगत नतीजों को जाने बिना भी बलिदान कर देते हैं।

इस प्रवृत्ति को किसी भी कीमत पर रोकना होगा। खाड़ी में इस सामाजिक खतरे को बनाए रखने के लिए एक व्यावहारिक समाधान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना और कड़े कानून लागू करना है जो बच्चों को बाल श्रम के लिए काम नहीं करने या उन्हें रोजगार देने के लिए मजबूर करते हैं। कुछ बेईमान और निर्दयी लोग उन्हें सस्ते श्रम के कारण नियुक्त करते हैं, क्योंकि उनके पास कोई सौदेबाजी की शक्ति या कोई अन्य विकल्प नहीं है, बल्कि उनके भाग्य के आगे झुकने के लिए।

कमजोर वर्ग के माता-पिता को शिक्षा के महत्व को समझने के लिए उचित सलाह और परामर्श की आवश्यकता होती है। सरकार को बिना जाति और धार्मिक विचार के सामाजिक सुरक्षा की पेशकश करके ऐसे परिवारों की पहचान करने के लिए आगे आना चाहिए। सरकार को ऐसे आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों के लिए मुफ्त बोर्डिंग शिक्षा प्रदान करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी विचार की हो। केवल विचार उनकी वित्तीय स्थिति होना चाहिए।

इसके अलावा, बाल श्रम से संबंधित मौजूदा कानून होने चाहिए, और यदि आवश्यक हो, तो सामाजिक श्रम प्रणाली को रोकने के लिए बाल श्रम अधिनियम में एक उचित संशोधन किया जाना चाहिए। तभी बाल श्रम मुक्त भारत के हमारे सपने सच होते हैं।

लालची कर्मचारी, गरीबी, खराब वित्तीय पृष्ठभूमि, शिक्षा की कमी बाल श्रम का मुख्य कारण है। स्थायी समाधान खोजने के लिए सरकार, सामाजिक संगठन और समाज की जिम्मेदारी है। बच्चे राष्ट्र की संपत्ति हैं। जब वे विफल होते हैं, तो देश विफल हो जाता है, अवधि।

Saturday 5 June 2021

वृक्ष लगाएं ही नही बल्कि उन्हें पोषित करने की जिम्मेदारी उठाएं, सेल्फी विथ ट्री को मिशन बनाएं : पीयूष पण्डित

पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। आइये मिलकर शपथ लें और शपथ पत्र प्राप्त करें ।
जल्दी ही कुछ ऐसे प्रोजेक्ट की तैयारी में हूँ जो की गणमान्य नेताओ द्वारा भारत भूमि पर वृक्ष लगाएं जा रहे हैं 'विश्वरिकॉर्ड' बनाने के लिए । निश्चित ही रिकॉर्ड बनने के बाद उनकी सुध भगवान् इंद्र के सिवा कौन लेगा । पर स्वर्ण भारत परिवार के द्वारा उन्हें जल देकर जीवन दान दे सकूँ अगर मेरे इस प्रोजेक्ट से मैं और मेरी टीम ने 1 लाख पेड़ भी बचा लिए तो निश्चित ही नमामि गंगे जल प्रोजेक्ट सफल है, इसके लिए देश के प्रतिष्ठित वन सेवी ग्रीन केअर सोसाइटी के प्रमुख़ डॉक्टर विजय पंडित जी से सहयोग लूंगा साथ ही अन्य सभी ट्रस्ट व एनजीओ इस पुनीत कार्य मे आमंत्रित हैं*  ।

स्वर्ण भारत परिवार के सभी सदस्यों और पदाधिकारी से निवेदन है कि वो इस साल भी स्वर्ण भारत परिवार द्वारा संचालित #सेल्फी_विथ_ट्री को सफल बनायें ।

अगर आप साथ हो तो आपने नाम का एक वृक्ष  लगाएं हमे भेजे हम आपको  #पर्यावरण_रक्षक_ग्लोबल_क्लाइमेट_हीरो सम्मान सर्टिफिकेट देंगे ।

Monday 31 May 2021

विशिष्ट योग्यता रखने वाले 21 विशिष्टजनों को आईआईयू की वर्चुअल कॉन्वोकेशन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि

रिसर्चर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि पाकर चेहरे खिले
विश्व शिक्षा संगठन द्वारा रिसर्च का सत्यापन व पब्लिकेशन जारी

दिल्ली : अंतराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के सस्टेनेबल गोल्स और यूनेस्को, यूनिसेफ , डब्ल्यू एच ओ पर आधारित अंतराष्ट्रीय कोर्स व डिप्लोमा चलाने वाली युनिवर्सिटी आईआईयू का भारत मे दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ , आईआईयू करीब 1000 से अधिक  से मान्यता प्राप्त कोर्स,डिग्री,डिप्लोमा पर शिक्षा का प्रसार कर रहा है , यूनेस्को की गाइडलाइन के तहत 354 कोर्स ऑनलाइन किये गए हैं जो युवाओं में एक अलग पहचान बना रहे हैं , इंडोनेशिया, मॉरिशश अफ्रीका, यूरोप अमेरिका आदि द्वीपों के देशों में यूनिवर्सिटी अपने इंटर्नशिप के कोर्स को लेकर चर्चा में है, फ्रांस से कोर्स को कंट्री वॉइज प्रसारित किया जा रहा है भारत सहित सम्पूर्ण एशिया में स्वर्ण भारत परिवार मार्केटिंग पार्टनर कोर्स रिसर्च और प्रोफाइल वेरिफिकेशन पर कार्य कर रहा है, नीति निर्धारण के फाउंडर मेंबर में पीयूष पण्डित को जगह मिली है, 30 मई को 21 बिशिष्ट जनो को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर कॉन्वोकेशन का आदि को गोल्ड मेडल के साथ साइटेशन लेटर और डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की शुरुवात कुछ इस प्रकार हुई को फॉउंडर के स्पीच के मुख्य अंश 
                                                        सबसे पहले मैं दिन के हमारे माननीय मुख्य अतिथि श्री कूलिबली डी. हर्वे, हमारी सम्मानित ट्रस्टी श्रीमती रोशिनी लाल, हमारे कुलपति डॉ परिन सोमानी और हमारे 6 दीक्षांत समारोह सीनेटरों श्री केविन वार्ड यूएसए, सुश्री क्रिस्टीना स्केलर का भी स्वागत करना चाहता हूं। क्रोएशिया से, रोमानिया से सुश्री कोरिना सुजदिया, आर्मेनिया से सुश्री एलेसा दुर्गायन, प्रो। डॉ। चैप। नाइजीरिया से जनरल चार्ल्स, मेक्सिको से डॉ. क्रिस टी. ज़िटा                                                                                          मैं यूके के सभी प्रख्यात वक्ताओं डॉ एलिजाबेथ लुकास, भारत से डॉ रजनी कांता मिश्रा, मेक्सिको से लेटिसिया ओकाडिज़ और बोर्ड के सभी सदस्यों डॉ नवनीत कौर, डॉ विष्णु वर्धन, सुश्री प्रतिभा मिश्रा और अन्य का भी स्वागत करता हूं। 2 स्तंभ ऑस्ट्रेलिया से श्री स्टीवन वी, इंडोनेशिया से मोना एंगिया।                                                                                                                                                                 मैं उन सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करता हूं जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाला और इस दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनने के लिए आज हमारे साथ शामिल हुए। आप सभी को अपने साथ पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।        
                                                     मुझे लगता है कि, आज, आपके परिवार के सभी सदस्य और मित्र, साथ ही साथ आपके आस-पास के अन्य लोग, इस दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। यह उन लोगों का धन्यवाद है, जिन्होंने इस स्तर तक आपका समर्थन किया है, कि आप आज हमारे साथ हैं, डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर रहे हैं।

आईआईयू बिरादरी के हम भी इस समय आने में आपकी मदद करने के लिए आपके परिवारों द्वारा प्रदान की गई चुनौतियों और समर्थन की सराहना करना चाहते हैं। हम आज उनकी खुशी साझा करते हैं।      
                                                                                                                                                                    आज आप जो डिग्री प्राप्त कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से उस गंभीर अध्ययन का फल है जिसका आपने आज तक अनुसरण किया है। आप में से कुछ लोगों ने अपने कार्यक्रमों को छोड़ने के बारे में सोचने तक, कठिन परिश्रम का अनुभव किया होगा। और विशेष रूप से विदेशों के उन छात्रों को, जो एक विदेशी वातावरण में, एक अलग भाषा में और एक अलग संस्कृति के बीच अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें एक असाधारण प्रयास करने की आवश्यकता हुई होगी। अब, आपने उन कई कठिनाइयों को दूर कर लिया है और उन विषयों में महारत हासिल कर ली है जिन्हें आपने अपने स्नातक स्कूल कार्यक्रमों में चुना था। आज, अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री धारकों के रूप में, आप आधिकारिक तौर पर अपने विषयों में स्वतंत्र रूप से काम करने में सक्षम होने के रूप में पहचाने जाते हैं।  आज के बाद से, आप साहसपूर्वक और लगातार उन व्यक्तिगत शक्तियों का प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित हैं जिन्हें आपने अब तक सम्मानित किया है और आपने जो विशेषज्ञता हासिल की है, उसका लाभ उठाने के लिए, कुछ व्यापक कठिनाइयों और मुद्दों से निपटने के लिए जिनके साथ मानव जाति है सामना करना पड़ा। जिस अशांत दुनिया में आप अब प्रवेश कर रहे हैं, उसमें आपको अब तक जितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, उससे कहीं अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। उस घटना में भी, आज आपको जो डिग्री मिल रही है, वह निश्चित रूप से आपको एक मजबूत नींव और आत्मविश्वास के स्रोत के रूप में काम करेगी जो ऐसी कठिन चुनौतियों पर काबू पाने में आपका समर्थन करेगी। यह मेरी उत्कट आशा है कि आपने अपने-अपने शोध क्षेत्रों में जो हासिल किया है, उस पर निर्माण करते हुए, आप में से प्रत्येक अपने जीवन पथ पर चलकर एक उज्ज्वल प्रकाश चमकते हुए, समय के विभिन्न ज्वारों और धाराओं का जवाब देते हुए खुद को सीमित क्षेत्र में सीमित किए बिना चलेंगे। अपने विशेष विषय का।                                                                                            अंत में, यह मेरी सच्ची आशा है कि आप भविष्य में उन बंधनों को संजोए रखेंगे जो सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से आपके और आईआईयू के बीच विकसित हुए हैं। विश्वविद्यालय एक ठोस नींव के रूप में सेवा करने की इच्छा रखता है जो आप में से प्रत्येक के जीवन और करियर का समर्थन करता है। और मैं आप सभी से इस विश्वविद्यालय का समर्थन जारी रखने के लिए कहूंगा। मैं आपको मित्रता को सुदृढ़ करने के लिए हमारे पूर्व छात्रों के नेटवर्क में शामिल होने के लिए और समय-समय पर वापस आने और अपने अल्मा मेटर से मिलने के लिए भी आमंत्रित करना चाहता हूं। उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए जो अपने घर से हमारे साथ शामिल हुए हैं, आपके संबंधित क्षेत्रों में भविष्य की सफलता की कामना करते हुए, मैं आपको हमारे पूर्व छात्र संघ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं और आपके देशों और आईआईयू के बीच पहले से मौजूद मजबूत संबंधों को और मजबूत करने में मदद करना चाहता हूं। . IIU वैश्विक समुदाय के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व में योगदान देगा।     
                                                            एक बार फिर, मैं आप में से प्रत्येक को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। कृष्णा जोशी
रितेश कुमार विश्वकर्मा
संजय कुमार,एकता व्यास,धीरज पारीक,रणबीर कुमार,भावना गुप्ता,दीप्ति दिलीप सावंत,वरिंदर जैन,प्रकाश प्रभात,श्याम सुंदर पाठक
उषा नरेंद्र जैन हर्ष आशीष फिरोदिया,रेखा झा,सिद्धार्थ शर्मा,जसबीर ग्रोवर,कल्याणी राव बाली,डॉ. विजय कुमार एस. शाह,डॉ. सतनाम डुचकर
आई आई यू फिजिकल कॉन्वोकेशन 27 जूलाई को राष्ट्रीय राजधानी में करेगा ।

Sunday 30 May 2021

अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय शैक्षिक सूचना कांग्रेस सफलतापूर्वक संपन्न

सौ देशों में ग्लोबल लांचिंग का सफलता पूर्वक  आयोजन सम्पन्न
1000 से अधिक ऑटोनॉमस कोर्स का अनावरण

एक साथ सौ देशों में लांच होने वाली प्रथम विश्वविद्यालय का कीर्तिमान स्थापित
वैश्विक स्तर पर शिक्षा को बदलने का साहस रखने वाली यूनिवर्सिटी आई आई यू ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर हज़ार से अधिक कोर्स के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी,आज आयोजित कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने एक सुर में ऑनलाइन शिक्षा के महत्व और जरूरत को समझाते हुए आई आई यू के प्रयास की सराहना कि   अंतराष्ट्रीय संस्था एसबीपी ग्लोबल की एक रिसर्च के अनुसार विकासशील देशों के युवायों पर हुए सर्वे से पता चला कि बारहवीं के बाद करीब 40 प्रतिशत युवा पढाई की इच्छा होने के बावजूद, कॉलेज,यूनिवर्सिटी में प्रवेश नही ले पाते उसकी मुख्य वजह पारिवारिक जिमेदारियों की वजह से रोजगार व नोकरी की तलाश में शिक्षा अधूरी छोड़ देते हैं, इसी समस्या के निराकरण हेतु 15 से अधिक देशों के शिक्षा विदों के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, इंडिया,फ्रांस के को-फाउंडर ने आईआईयू का निर्माण किया पिछले 4 सालों के अंतराष्ट्रीय शोधों,कानूनी प्रक्रिया,व विश्व के 100 से अधिक देशों के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर शोध व गहन अध्ययन के बाद विश्व की शिक्षा को सरल सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है । जिसपर चर्चा करते हुए  सभी वक्ताओं 

ने अपने विचार रखें इस मौके पर भारत के को फाउंडर पीयूष पण्डित से मिली कुछ जानकारी पर हम यह तथ्य आपके सामने रख रहें हैं ।

इस अवधारणा और विश्वविद्यालय के प्रवर्तक  पीयूष पंडित हैं। जिनका उद्देश्य एक पूर्ण अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करना है, जो विविध डोमेन में संपादन प्रदान करता है।
जैसा कि एक सह-संस्थापक होने के नाते नया करने के लिए प्रेरित होने के बारे में है कि आप इसमें कुछ नया डालना चाहते हैं और यह सृजन का एक कार्य है, अपमान का, अवज्ञा का, आशा का, और यकीनन इस दृष्टि और उद्देश्य के साथ संकीर्णता में से एक है , यहां श्री पीयूष पंडित संपादन को सरल, सुलभ और विश्व स्तरीय बनाने के मिशन के साथ पूरी दुनिया से अपनी गतिशील सह-संस्थापक टीम के साथ समर्पित हैं।

IIU दुनिया के पहले आभासी विश्वविद्यालय में आपका स्वागत है, जो दुनिया भर के छात्रों / पेशेवरों / कामकाजी कर्मचारियों और उद्यमियों / चेंजमेकर्स को 1000 से अधिक मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में गुणवत्ता, सुलभ और स्थान स्वतंत्र शिक्षा प्रदान करता है।

आशा है कि आप हमारी नवोन्मेषी तकनीक से सीखेंगे और अपने करियर को उत्साही बनाएंगे। IIU को चुनने के लिए धन्यवाद।

1 डॉ प्राची गौर भारत
2 एम्बेसडर मूसा कारगबो सिरिया लियोन
3 क्रिस्टीना Šकलेर क्रोएशिया
4 मुहम्मद शहजाद मंजूर पाकिस्तान
5 एग्नेलिक एमी मायर्स लाइबेरिया
6 वावे रुहुरुम्बा नेल्सन कांगो
7 डॉ. सतनाम डुचकर यूनाइटेड किंगडम
8 प्रो. डॉ. जनरल एबोरिया उसिहोलो चार्ल्स
नाइजीरिया
9 सजिता डी मेल श्रीलंका
10 प्रो. रविंदर रैना दक्षिण अफ्रीका
ओलिविया ग्लैंडा गॉसमैन दक्षिण अफ्रीका
11 डॉ. मारियो सी. लुसेरो फिलीपींस
डॉ. फ्रोइलन डी. मोबो फिलीपींस
12 डॉ शमा हुसैन ओमान
महमूद मोहसिन मोहम्मद ओमान
13 डॉ. नोंडोंग विल्फ्रेड एरिक सैंड्रो गैबॉन
14 राजू कुशवाहा नेपाल
15 डब्ल्यू केविन वार्ड अमेरीका
16 प्रो. जारेड अकामा ओन्यारी केन्या
17 डॉ. ड्रैगन जोवानोव उत्तर मैसेडोनिया
18 मुहम्मद समीर नाडा मिस्र
19 ए एम एन अकीबी बांग्लादेश
20 डॉ. हेंडा औसेलाती ट्यूनीशिया, उत्तरी अफ्रीका
21 कोरिना सुजदे रोमानिया
22 क्वांग हो उम कोरिया
23 पलसामी आचडू राकेश मॉरीशस
24 विल्मा दा लूज़ बारबोसा ब्राज़िल
25 डॉ. एंडी असीफ़ान इंडोनेशिया
डॉ. मुथुमैन्नाही इंडोनेशिया
26 अहमद हुसैन मोहम्मद फ़ूदेई सोमालिया
27 डॉ लुइस रॉबर्टो कैरास्कुएल वेनेज़ुएला
28 डॉ नशवा इमाद एल्देनहैदरी लेबनान

29 फातमा रमजानी मालेता तंजानिया
30 कमांडर डॉ केल्विन मॉर्गन घाना
31 डॉ. मुंथर मोहम्मद इब्राहिम ज़ायौद फिलिस्तीन
32 एलेसा दुर्गरायण आर्मीनिया
33 सेनकपोन ओलिवियर दासौ बेनिन
34 मरीना खारितोनाश्विलिक जॉर्जिया
35 मिंग याओ ताइवान
36 इरेना बिबास अल्बानिया
37 रानिया लैम्पौ यूनान
38 जेफरसन मिलनज़ी मलावी
39 डॉ सासविन नायर मलेशिया
40 रूबेन गार्सिया पेरू
41 अयनूर अखुंडोवा आज़रबाइजान
42 सेल्वम आर नाथ मालदीव
43 चियारा ऑडिया इटली
44 प्रो डॉ जीएम बौडजेल्थिया बगदाद एलजीरिया
45 डॉ. एच.सी. एलआईसी। गैब्रिएला पीनाडो
उरुग्वे
46 प्रो ब्लैंका लिलियाना कैनो साल्सेडा पैराग्वे
47 डॉ. कोफ़ी अबोची टोगो
48 विक्टोरिया हबचाकी यूक्रेन
49 कमल जबरी स्वीडन
जल्द ही कंट्री वाइज टीम का गठन करके कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा ।

Wednesday 26 May 2021

अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय शैक्षिक सूचना कांग्रेस का प्रथम दिन सम्पन्न

पचास देशों के वक्ता सहित 100 देशों के शिक्षाविदों ने कार्यक्रम ने लिया भाग
वैश्विक स्तर पर शिक्षा को बदलने का साहस रखने वाली यूनिवर्सिटी आई आई यू ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर हज़ार से अधिक कोर्स के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी,आज आयोजित कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने एक सुर में ऑनलाइन शिक्षा के महत्व और जरूरत को समझाते हुए आई आई यू के प्रयास की सराहना कि   अंतराष्ट्रीय संस्था एसबीपी ग्लोबल की एक रिसर्च के अनुसार विकासशील देशों के युवायों पर हुए सर्वे से पता चला कि बारहवीं के बाद करीब 40 प्रतिशत युवा पढाई की इच्छा होने के बावजूद, कॉलेज,यूनिवर्सिटी में प्रवेश नही ले पाते उसकी मुख्य वजह पारिवारिक जिमेदारियों की वजह से रोजगार व नोकरी की तलाश में शिक्षा अधूरी छोड़ देते हैं, इसी समस्या के निराकरण हेतु 15 से अधिक देशों के शिक्षा विदों के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, इंडिया,फ्रांस के को-फाउंडर ने आईआईयू का निर्माण किया पिछले 4 सालों के अंतराष्ट्रीय शोधों,कानूनी प्रक्रिया,व विश्व के 100 से अधिक देशों के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर शोध व गहन अध्ययन के बाद विश्व की शिक्षा को सरल सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है । जिसपर चर्चा करते हुए  सभी वक्ताओं 
ने अपने विचार रखें इस मौके पर भारत के को फाउंडर पीयूष पण्डित से मिली कुछ जानकारी पर हम यह तथ्य आपके सामने रख रहें हैं ।

इस अवधारणा और विश्वविद्यालय के प्रवर्तक  पीयूष पंडित हैं। जिनका उद्देश्य एक पूर्ण अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करना है, जो विविध डोमेन में संपादन प्रदान करता है।
जैसा कि एक सह-संस्थापक होने के नाते नया करने के लिए प्रेरित होने के बारे में है कि आप इसमें कुछ नया डालना चाहते हैं और यह सृजन का एक कार्य है, अपमान का, अवज्ञा का, आशा का, और यकीनन इस दृष्टि और उद्देश्य के साथ संकीर्णता में से एक है , यहां श्री पीयूष पंडित संपादन को सरल, सुलभ और विश्व स्तरीय बनाने के मिशन के साथ पूरी दुनिया से अपनी गतिशील सह-संस्थापक टीम के साथ समर्पित हैं।

IIU दुनिया के पहले आभासी विश्वविद्यालय में आपका स्वागत है, जो दुनिया भर के छात्रों / पेशेवरों / कामकाजी कर्मचारियों और उद्यमियों / चेंजमेकर्स को 1000 से अधिक मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में गुणवत्ता, सुलभ और स्थान स्वतंत्र शिक्षा प्रदान करता है।

आशा है कि आप हमारी नवोन्मेषी तकनीक से बेहतर सीखेंगे और अपने करियर को उत्साही बनाएंगे। IIU को चुनने के लिए धन्यवाद।

Monday 24 May 2021

आईआई विश्वविद्यालय तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सूचना कांग्रेस" आयोजन शुरू

सौ देशों के शिक्षाविदों का होगा व्याख्यान,करेंगे इंटरनेशनल इंटर्नशिप युनिवर्सिटी की ऑनलाइन शिक्षा विधि पर चर्चा
हम आईआईयू में २५ मई २०२१ को पहली "अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सूचना कांग्रेस" आयोजित करने वाले 2021 के अपने दूसरे कार्यक्रम में सौहार्दपूर्वक आमंत्रित करते हैं, जिसमें पैनल चर्चा, आईआईयू के कामकाज, सीखने के मॉडल और उद्देश्यों को समझाने वाले वक्ता शामिल होंगे।

सम्मेलन विषय है:
 
आभासी शिक्षा, नीतियों, योजना और कार्यान्वयन पर "नए सामान्य" का प्रभाव
 
IIU में IEIC शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, विद्वानों और छात्रों को शिक्षा और ज्ञान साझा करने के आधार पर सबसे बड़े नेटवर्किंग कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करता है।
 
वैश्विक आयोजन में 100+ देशों की भागीदारी, 150+ वक्ता और 1000+ प्रतिभागी शामिल हैं



ऑनलाइन शिक्षा का दौर है, इस महामारी ने उच्च शिक्षा को भी बदल दिया है: पीयूष पंडित

शिक्षण संस्थान सदियों से पारंपरिक शिक्षण पद्धति का अभ्यास कर रहे हैं। हम में से अधिकांश लोग पारंपरिक मॉडल से परिचित हैं जहां एक शिक्षक एक समय में पचास छात्रों को पढ़ा रहा है। कोई नहीं जानता कि वे पचास छात्र समझ पा रहे हैं कि क्या समझाया जा रहा है या वे व्याख्यान पर भी ध्यान दे रहे हैं। शिक्षण की यह शैली आज बहुत प्रभावी नहीं मानी जाती है।

छात्रों के पास नई तकनीक तक पहुंच है जो उन्हें बेहतर तरीके से जानकारी सीखने और बनाए रखने में मदद करती है। यानी अब वक्त आ गया है कि शिक्षण संस्थान अपनी शिक्षण पद्धति में कुछ बदलाव लाएं। पारंपरिक शिक्षा का एक लोकप्रिय विकल्प ऑनलाइन शिक्षा या ई-लर्निंग है।

ऑनलाइन शिक्षा मॉडल मूल रूप से पारंपरिक शिक्षा प्रणाली की कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है, साथ ही अतिरिक्त लाभ भी प्रदान कर रहा है। एक पारंपरिक शिक्षण मॉडल में, छात्र लंबे व्याख्यान सुनते हैं, नोट्स लेते हैं, और आमतौर पर रटने का सहारा लेते हैं।

यह कक्षा में सक्रिय बातचीत के लिए बहुत कम या कोई जगह नहीं छोड़ता है। दूसरी ओर, ऑनलाइन शिक्षा कक्षा की गतिविधियों और सहकर्मी से सहकर्मी सहयोग में भागीदारी को प्रोत्साहित करती है। ऑनलाइन अध्ययन संसाधनों के विभिन्न रूपों की उपलब्धता के साथ, छात्र अपने पाठ्यक्रम के साथ जुड़ने और अधिक आकर्षक तरीके से ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम हैं।

पारंपरिक शिक्षण हजारों वर्षों से है। हम स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने और केवल ऑनलाइन पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुशंसा नहीं करते हैं। पारंपरिक पद्धति के अपने फायदे हैं जैसे आमने-सामने बातचीत और पारस्परिक कौशल विकसित करना और समूह सीखना, जो एक छात्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक कौशल हैं।

लेकिन, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर तकनीक का समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह शिक्षण में एक शक्तिशाली भूमिका निभा सकती है। इसलिए, औपचारिक शिक्षा को ऑनलाइन शिक्षा के साथ बदलने के बजाय, उन्हें एक अधिक प्रभावी, कुशल और इंटरैक्टिव सीखने का अनुभव बनाने के लिए एक साथ मिला दिया जा सकता है।

Saturday 22 May 2021

अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय (आईआईयू) में प्रौद्योगिकी अनुसंधान संघ (टीआरसी) की स्थापना

आईआईयू कुशल पहचान प्रबंधन और दूरस्थ डिग्री सत्यापन के लिए एक ब्लॉकचैन आधारित विकेन्द्रीकृत पहचान और क्रेडेंशियल इंजन (डीआईसीई) प्रोटोकॉल का प्रस्ताव करता है
क्रेडेंशियल धोखाधड़ी एक व्यापक प्रथा है जो उच्च शिक्षा प्रणालियों में निवेश और विश्वास को कम करती है। यह महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक लागत भी वहन करता है। लिगेसी क्रेडेंशियल सत्यापन प्रणालियां आमतौर पर समय लेने वाली, महंगी और नौकरशाही होती हैं।

इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU), जो शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों की एक वैश्विक टीम द्वारा प्रशासित एक आभासी विश्वविद्यालय है, एक विकेन्द्रीकृत पहचान और क्रेडेंशियल इंजन (DICE) प्रोटोकॉल बना रहा है, जिसका उद्देश्य क्रेडेंशियल देने और सत्यापित करने की प्रक्रिया को विकसित करना है। पहले पारंपरिक संस्थानों द्वारा उपयोग किया जाता था। बड़ा एजेंडा आईआईयू सदस्यों की सहयोगी सहमति के आधार पर छात्रों को क्रेडेंशियल आवंटन की एक दूरस्थ प्रणाली बनाना है।

आज की दुनिया भौगोलिक स्थिति से स्वतंत्र डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ी हुई है। शिक्षा में शामिल प्रशासन प्रक्रिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए, हमें एक ऐसे मंच की आवश्यकता है जो विश्व स्तर पर वितरित नेटवर्क के माध्यम से सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से काम कर सके। पारदर्शिता, गोपनीयता, अपरिवर्तनीयता, विकेन्द्रीकृत और वितरित प्रकृति जैसे ब्लॉकचेन के मूल व्यवहारों के कारण, छात्र प्रमाणपत्र प्रबंधन और सत्यापन के लिए पारंपरिक प्रशासनिक प्रक्रिया को डाइस प्रोटोकॉल का उपयोग करके बनाए गए बुनियादी ढांचे से बदला जा सकता है।

 प्रस्तावित मॉडल शैक्षिक संस्थान में एक सुव्यवस्थित प्रशासन प्रक्रिया स्थापित करने में भी मदद करता है। यह विभिन्न प्रकार के मुद्दों को हल करता है जो विरासत शैक्षिक संगठन / संस्थान प्रशासन प्रक्रिया में हैं जैसे क्लाउड में रिकॉर्ड की ट्रैकिंग, धोखाधड़ी प्रमाणन का पता लगाना, पहचान को डिजिटल स्रोत के नियंत्रण में रखना और इंटरनेट पर दस्तावेजों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करना। यह तीसरे पक्ष के स्रोतों द्वारा उन्हें सत्यापित करने की आवश्यकता को समाप्त करके करता है। इस मॉडल में IIU प्रतिभागियों के बीच भारी कागजी कार्रवाई को कम करके और जनशक्ति के दोहरे खर्च की लागत को कम करके वर्तमान बोझिल प्रशासन प्रक्रिया को हल करने के लिए एक प्रणाली का प्रस्ताव करता है। अंततः, यह छात्रों, अभिभावकों और विश्वविद्यालयों जैसे शामिल हितधारकों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करेगा।

संघ एक व्यापक ब्लॉकचैन-आधारित क्रेडेंशियल सत्यापन समाधान, डाइस प्रोटोकॉल का प्रस्ताव करता है जो काफी अधिक कुशल, उपयोग में आसान और सहज है, और क्रेडेंशियल धोखाधड़ी के व्यापक अभिव्यक्तियों को प्रभावी ढंग से कम करता है। डाइस प्रोटोकॉल अनुसंधान साहित्य में अन्य ब्लॉकचेन-आधारित समाधानों में भी काफी सुधार करता है: यह मौजूदा क्रेडेंशियल सत्यापन पारिस्थितिकी तंत्र का बारीकी से पालन करता है, यह वास्तविक दुनिया धोखाधड़ी परिदृश्यों द्वारा सूचित एक खतरे के मॉडल को संबोधित करता है।

इसके अलावा, डाइस प्रोटोकॉल क्रेडेंशियल निरस्तीकरण के लिए ऑन-चेन स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का उपयोग करता है, और यह छात्रों या नियोक्ताओं को सिस्टम का उपयोग करने के लिए डिजिटल पहचान या क्रिप्टोग्राफिक क्रेडेंशियल्स का प्रबंधन करने के लिए बाध्य नहीं करता है। आईआईयू इस समाधान को प्रोटोटाइप करेगा और डेटा गोपनीयता, ट्रांसक्रिप्ट सत्यापन और डेटा के चुनिंदा प्रकटीकरण सहित एक समृद्ध फीचर सेट के साथ एक ऑनलाइन सत्यापन सेवा डिजाइन करने के अपने प्रयास का वर्णन करेगा।

इसकी कल्पना की गई थी कि यह प्रयास व्यक्तियों की इच्छा रेखाओं और भीड़ के ज्ञान को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करके नकली प्रमाण-पत्रों की समस्या को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में सकारात्मक योगदान देता है।

देश के 101 सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिला कर्मवीर योद्धा सम्मान

"कोविड महामारी में कैसे रखे अपना ख्याल" अंतराष्ट्रीय मनोचिकित्सक डॉ श्वेता पारीक ने दिए टिप्स
नारी हर्षा फाउंडेशन द्वारा गूगल मीट द्वारा "कोवीड महामारी में कैसे रखें अपना ख्याल" विषय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया । इसके साथ ही *कर्मवीर योद्धा सम्मान 2021* का भी आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में चीफ गेस्ट :- डॉ. परिन सोमानी (यूनाइटेड किंगडम), चीफ स्पीकर :- डॉ. स्वेता पारीक (अंतराष्ट्रीय मनोचिकित्सक), वोट ऑफ थैंक्स :- हर्षा आशीष फिरोदिया (फाउंडर, नारी हर्ष फाउंडेशन नासिक महाराष्ट्र) व मॉडरेटर :- डॉ. प्राची गौर (डायरेक्टर, रिमार्केबल एजुकेशन फाउंडेशन) प्रमुख वक्ताओ में ,डॉ अजिता सिंह अध्यक्षा आशा किरण फाउंडेशन ट्रस्ट, चन्द्रकला गोथवाल अध्यक्षा चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ रेखा झा फाउंडर हर्ट एन्ड शोल , शीला शर्मा, डॉ नवनीत अध्यक्षा सपोर्ट डॉ खुसबू कुमारी,डॉ अनिता देवी,डॉ सुमन सोनी, डॉ नेहा गुप्ता , पूनम खंगारोत, डॉ ज्योत्सना ,डॉ वंशीधर तातेड़ ने कोविड से न घबराएं इसकी सलाह देते हुए सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद कहा।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भारत समेत तमाम देशों में लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं। वहीं कोरोना के फ्रंटलाइन वाॅरियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं। कुछ ने तो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस युद्ध में जान तक न्योछावर कर दी है।देश के कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स ने अपने प्रयासो से देशवासियो की इस महामारी से रक्षा की। ऐसे कोरोना योद्धा को नारी हर्ष फाउंडेशन और स्वर्ण भारत परिवार  ने सम्मानित करने के लिए ‘कर्मवीर कोरोना योद्धा सम्मान’ कार्यक्रम, का आयोजन किया 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने कहा कोरोना काल में अपनी परवाह न करते हुए निरंतर कार्य कर रहे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, सहित अन्य लोगों का सम्मान एक सराहनीय कदम है। कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं, जिसमें हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सहयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। साथ ही बार-बार हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोते रहें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। बाजारों में या किसी समारोह में जाएं तो सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना नहीं भूलें।

Thursday 20 May 2021

यह ऑनलाइन शिक्षा का दौर है, इस महामारी ने उच्च शिक्षा को भी बदल दिया है: पीयूष पंडित

शिक्षण संस्थान सदियों से पारंपरिक शिक्षण पद्धति का अभ्यास कर रहे हैं। हम में से अधिकांश लोग पारंपरिक मॉडल से परिचित हैं जहां एक शिक्षक एक समय में पचास छात्रों को पढ़ा रहा है। कोई नहीं जानता कि वे पचास छात्र समझ पा रहे हैं कि क्या समझाया जा रहा है या वे व्याख्यान पर भी ध्यान दे रहे हैं। शिक्षण की यह शैली आज बहुत प्रभावी नहीं मानी जाती है।
छात्रों के पास नई तकनीक तक पहुंच है जो उन्हें बेहतर तरीके से जानकारी सीखने और बनाए रखने में मदद करती है। यानी अब वक्त आ गया है कि शिक्षण संस्थान अपनी शिक्षण पद्धति में कुछ बदलाव लाएं। पारंपरिक शिक्षा का एक लोकप्रिय विकल्प ऑनलाइन शिक्षा या ई-लर्निंग है।

ऑनलाइन शिक्षा मॉडल मूल रूप से पारंपरिक शिक्षा प्रणाली की कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है, साथ ही अतिरिक्त लाभ भी प्रदान कर रहा है। एक पारंपरिक शिक्षण मॉडल में, छात्र लंबे व्याख्यान सुनते हैं, नोट्स लेते हैं और आमतौर पर रटने का सहारा लेते हैं।

यह कक्षा में सक्रिय बातचीत के लिए बहुत कम या कोई जगह नहीं छोड़ता है। दूसरी ओर, ऑनलाइन शिक्षा कक्षा की गतिविधियों और सहकर्मी से सहकर्मी सहयोग में भागीदारी को प्रोत्साहित करती है। ऑनलाइन अध्ययन संसाधनों के विभिन्न रूपों की उपलब्धता के साथ, छात्र अपने पाठ्यक्रम के साथ जुड़ने और अधिक आकर्षक तरीके से ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम हैं।

पारंपरिक शिक्षण हजारों वर्षों से है। हम स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने और केवल ऑनलाइन पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुशंसा नहीं करते हैं। पारंपरिक पद्धति के अपने फायदे हैं जैसे आमने-सामने बातचीत और पारस्परिक कौशल विकसित करना और समूह सीखना, जो एक छात्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक कौशल हैं।

लेकिन, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर तकनीक का समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह शिक्षण में एक शक्तिशाली भूमिका निभा सकती है। इसलिए, औपचारिक शिक्षा को ऑनलाइन शिक्षा के साथ बदलने के बजाय, उन्हें एक अधिक प्रभावी, कुशल और इंटरैक्टिव सीखने का अनुभव बनाने के लिए एक साथ मिला दिया जा सकता है।

Tuesday 18 May 2021

2021 में ऑनलाइन शिक्षा को भरोसेमंद और नई पहचान प्रदान कर रहे हैं: आई आई विश्वविद्यालय

195 देश मे अंतराष्ट्रीय अध्यापकों द्वारा 10 करोड़ स्टूडेंट्स को लाभ देने की योजना
27 मई को 1000 से अधिक डिप्लोमा और कोर्स की लांचिंग

पारंपरिक शिक्षा और ऑनलाइन सीखने के लाभ
पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के साथ कई समस्याएं हैं। सबसे पहले, आपको एक प्रतिष्ठित स्कूल में भाग लेने के लिए प्रति सत्र हजारों डॉलर का भुगतान करना होगा। उन सभी बजट कटौती, व्यस्त कक्षाओं और पाठ्यक्रम की कमी के साथ, आपको हमेशा वही पढ़ने का मौका नहीं मिलेगा जो आप चाहते हैं।

इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि दुनिया भर के लाखों छात्र ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का विकल्प क्यों चुनते हैं या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कम से कम एक कॉलेज कोर्स क्यों करते हैं। ऑनलाइन शिक्षा को समकालीन शिक्षा में सबसे बड़ी क्रांति बनाना होगा। इसने प्रणाली में बहुत बड़ा बदलाव किया और उन सभी के लिए महान अवसर खोले जो कुछ सीखना चाहते हैं।

फिर भी, ऑनलाइन शिक्षा अभी भी रूढ़ियों से संबंधित है। लोग अक्सर सोचते हैं कि ऑनलाइन छात्र पारंपरिक कॉलेज या विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त स्मार्ट नहीं हैं, वे आलसी हैं, और उन्हें "वास्तविक" डिग्री नहीं मिलती है। ये दावे बहुत से लोगों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम लेने से हतोत्साहित करते हैं, इसलिए वे पारंपरिक शिक्षा प्रणाली में फंस जाते हैं जो उनके जीवन के बहुत सारे पैसे, नसों और वर्षों का उपभोग करती है।

हमें यह समझाने की अनुमति दें कि ऑनलाइन सीखना आपके विचार से अधिक भयानक क्यों है। हमारे पास ऑनलाइन सीखने के 5 फायदे हैं जो आपको इस प्रकार की शिक्षा के प्रति अपने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने पर मजबूर करेंगे।

नारी हर्ष फाउंडेशन द्वारा 20 मई को 51 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा

ज़ूम मीटिंग द्वारा एक्सपर्ट बताएंगे कोरोना से बचने के उपाय
नासिक:  नारी हर्ष फाउंडेशन कोरोनावायरस के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस और  सेना व सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षकों व  अधिकारियों और कर्मचारियों को 'कर्मवीर योद्धा सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन  आमन्त्रित किये गए हैं ।

 शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल, व्यापार, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं पर्यावरण से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा ।

इस सम्बंध मे फाउंडेशन के मुखिया ने बताया कि सेवानीति मिशन एक जन आंदोलन बन चुका है। हम कोरोना को आपसी सहयोग और समझदारी से मात देंगे, सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन को इस कार्यक्रम के द्वारा आम जन तक पहुचाने का कार्य किया जाएगा। जिसमे अन्तराष्ट्रीय संस्था स्वर्ण भारत परिवार एक सहयोगी की भूमिका में दिखेगी । राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में सभी राज्यों के    कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा ।

Monday 17 May 2021

It's time to Good bye traditional University campus, You're not bound by geography : IIU

Is an online education equivalent to an on-campus education? In a lot of cases, yes.
In fact, there’s good evidence that online education has some significant advantages to the classroom experience—and some of them may surprise you.
You're not bound by geography
Huge strides in technology have made a college education more accessible than ever. With a computer and Internet access, the entirety of the educational world can be yours as long as you have Internet access, no matter where you live.

That’s hardly an exaggeration when you consider that for the past few years, highly prestigious schools, such as Harvard, MIT, and Stanford, have been offering full, non-credit courses of study online for free through something called MOOCs (which stands for massive open online course). MOOCs generally have the same professors and the same study material you’d get if you were attending the university in-person.

It was probably inevitable that schools would begin wanting to monetize all of the material they were providing online. In 2013, Georgia Tech became the first school to create a MOOC-based degree program. The University of Illinois followed suit two years later. Now, more than 30 brick-and-mortar schools offer MOOC-based degrees, through partnerships with tech-ed companies like Coursera, edX, IIU, and Udacity.

Now the IIU has come and written a new chapter, has shocked the education world, internship based education, corporate training on every subject with international virtual lab, presenting the medium of education by internship, where students can choose more then 1000 of courses. IIU is the first university in the world to teach through this medium, which is a topic of discussion all over the world today.IIU completely adopting MOOCs.

MOOCs are only the tip of the online-learning iceberg. Digital and traditional institutions are also perfecting more-intimate online learning options, with smaller class sizes and more one-to-one professor-to-student interactions. Online degree options abound and if you can't find the offering you want at a local university, you can probably find it at another school.

So whether you’re looking to earn your degree to go nab a 9-to-5, or you’re looking to study the stars with the world’s top astronomers, you can probably find what you’re looking for online, now switch to IIU

International PR and Corporate Relations Department IIU

For More 
www.theiiuniversity.com
Info@theiiuniversity.com
+917011522903

Monday 10 May 2021

2025 तक हॉयर शिक्षा को वैश्विक रूप से मुफ्त बनाने का लक्ष्य :आईआई यूनिवर्सिटी

अन्तराष्ट्रीय शिक्षा नीति को बनाने की कवायद शुरू, 2021 में पेटेंट सम्भव
 दुनिया में कई ऐसी यूनिवर्सिटी है जो बहुत अच्छी शिक्षा देनें के लिए जानी जाती है आपके सुना होगा अधिकतर सिलिब्रिटी के बच्चे विदेश में पढाई करते है कहने का तात्पर्य यह है की हर किसी का सपना होता है की वह विदेश में जाकर पढाई करे.

लेकिन बात यहा पर रूकती है की आपके पास उतने पैसे नही रहते लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाये है जो आपका सपना पूरा कर देगी आप विदेश में पढाई कर सकेंगे वो भी मुफ्त य न के बराबर फीस देकर, हम बात कर रहे हैं वर्चुअल एजुकेशन मॉडल की जो विश्र्व में सर्वप्रथम आई आई यू लेकर आया हैं । जहां सर्टिफिकेट,डिप्लोमा,डिग्री,रिसर्च,इंटर्नशीप मॉडल पर आधारित है जो बिल्कुल मुफ्त की जैसी हैं , दुनिया के कई देशों में ऐसी यूनिवर्सिटीज है जो मुफ्त शिक्षा देती है पर अब आपको किसी देश मे जाकर नही बल्कि आईआईयू के डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा घर बैठे,आफिस में बैठे , किसी भी जगह से आप वर्चुअल क्लास लीजिये विश्व की पहली यूनिवर्सिटी है जो हर देश की शिक्षा पद्दति 195 देशों के स्टूडेंट्स को फ्री में पहुंचाने का कार्य करती है, फ्री शिक्षा का सपना आईआईयू का किन देशों ने आसान बनाया आइये जानते हैं।

जर्मनी: यहाँ का एजुकेशन सिस्टम बहुत ही अच्छा है हर साल यहाँ लाखो की तागद में स्टूडेंट आते है इस देश में हायर एजुकेशन के लिए ना के बराबर फीस ली जाती है और कई कई सरकारी यूनिवर्सिटी तो बिलकुल फ्री एजुकेशन देती है आप पढने के साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है.आई आई यू ने जर्मनी की डिग्री डिप्लोमा व अन्य पाठ्यक्रम वर्चुअल करने में सफलता पाई है।

नॉर्वे-:यह देश एजुकेशन के लिए जाना जाता है यहाँ पर आपको यूजी से लेकर पीएचडी तक के कोर्स बिलकुल फ्री में पढ़ाए जाता है लेकिन उसके लिए आपको यहाँ की भाषा आना जरुरी है यदि भाषा सिख जाते है तो आपको सरलता से एडमिशन मिल सकता है और यदि आप बिना यहाँ की भाषा सीखे पढना चाहते है तो उसके लिए आपको करीब 70 हजार चुकाने होंगे.इस लिए आई आई यू ने फ्री भाषा ज्ञान पाठ्यक्रम शुरू किया जिससे यहां की डिग्री को भी वर्ल्ड वाइड किया जा सके ।

फ़िनलैंड-: यह देश भी इन्ही देशो की तरह ही मुफ्त शिक्षा दे रहा है लेकिन कुछ बदलाव होने के बाद कहा जा रहा है की फ़ीस अब ली जा सकती है लेकिन फ़िलहाल तो यह बिकुल फ्री है अगर आप इंग्लिश में एजुकेशन प्राप्त करंगे तो आपको फ़ीस चुकानी पड़ेगी जिसको यहाँ की भाषा उसकी लिए बिलकुल फ्री है.अतः यहां भी हमारी आई आई यू अपना विशेष रोल निभा रहा है।

स्वीडन-:यदि आप किसी विषय में विदेश जाकर पीएचडी या रिसर्च करना चाहते है है तो यह देश आपके लिए बहुत अच्छा है यहाँ पर कई ऐसी यूनिवर्सिटी जो में पीएचडी करवाती है यदि आपको किसी विषय ज्यादा पीएचडी करनी तो आप यहाँ बिलुकल जा सकते हैं.टीम आई आई यू रिसर्च डेवलपमेन्ट पर कार्यक्रम आयोजित

चेक गणराज्य-: यहाँ पर पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाती है और यहाँ पर फ्री में केजी से लेकर पीजी तक एजुकेशन मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको यहाँ कि लोकल भाषा आना जरुरी है और अंग्रजी के लिए फ़ीस चुकानी पढेगी.विश्व शिक्षा में क्रांति के रूप में आई आई यू को देखा जा रहा है ।

Sunday 9 May 2021

युवाओं को आत्मसम्मान से जीना सिखाती है महाराणा प्रताप की जीवनी :पीयूष पण्डित

भारत के महान राजाओं में से एक महाराणा प्रताप के जीवन का काफी प्रभाव है मुझपर यह बातें स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप के जन्मदिन पर कही , मेवाड़ के महान हिंदू शासक महाराणा प्रताप की आज की आज जयंती है. उनका जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. सोलहवीं शताब्दी के राजपूत शासकों में महाराणा प्रताप ऐसे शासक थे, जो अकबर को लगातार टक्कर देते रहे. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें....
- महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुम्भलगढ़ में 9 मई, 1540 ई. को हुआ था. महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध काफी चर्चित है. क्योंकि अकबर और महाराणा प्रताप के बीच यह युद्ध महाभारत युद्ध की तरह विनाशकारी सिद्ध हुआ था. आपको बता दें कि यह जंग 18 जून साल 1576 में चार घंटों के लिए चली थी.

- आपको बता दें हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के पास सिर्फ 20000 सैनिक थे और अकबर के पास 85000 सैनिक. इसके बावजूद महाराणा प्रताप ने हार नहीं मानी और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे.

-  बता दें, महाराणा प्रताप का भाले का वजन  81 किलो का था. वही जो उन्होंने छाती पर  कवच पहना था उसका वजन 72 किलो का था. दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो था.

- महाराणा प्रताप के पास एक घोड़ा था जो उन्हें सबसे प्रिय था. जिसका नाम चेतक था. बता दें,. उनका घोड़ा चेतक भी काफी बहादुर था.

जानें- क्या है हल्दीघाटी युद्ध

यह मध्यकालीन इतिहास का सबसे चर्चित युद्ध है, जिसमें मेवाड़ के राणा महाराणा प्रताप और मानसिंह के नेतृत्व वाली अकबर की विशाल सेना का आमना-सामना हुआ था.  ये युद्ध 18 जून 1576 में लड़ा गया था.

चार घंटे चला था युद्ध

आज भी इस बात पर लगातार बहस होती रही है कि इस युद्ध में अकबर की जीत हुई या महाराणा प्रताप ने जीत हासिल की? इस मुद्दे को लेकर कई तथ्य और रिसर्च सामने भी आए हैं. कहा जाता है कि लड़ाई में कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकला था. हालांकि आपको बता दें कि यह जंग 18 जून साल 1576 में चार घंटों के लिए चली थी. इस पूरे युद्ध में राजपूतों की सेना मुगलों पर बीस पड़ रही थी और उनकी रणनीति सफल हो रही थी.

मुगलों का हो गया था कब्जा

इस युद्ध के बाद मेवाड़, चित्तौड़, गोगुंडा, कुंभलगढ़ और उदयपुर पर मुगलों का कब्जा हो गया. सारे राजपूत राजा मुगलों के अधीन हो गए और महाराणा को दर-बदर भटकने के लिए छोड़ दिया गया. महाराणा प्रताप हल्दीघाटी के युद्ध में पीछे जरूर हटे थे लेकिन उन्होंने मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके. वे फिर से अपनी शक्ति जुटाने लगे थे ।

Saturday 8 May 2021

प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉ प्राची गौड़ बनी आईआईयू की कंट्री डायरेक्टर

एक सफल माँ, उद्यमी, कैरियर काउंसलर, शिक्षाविद्, सार्वजनिक वक्ता, कोच, ब्रांड योजनाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, रचनात्मक थिंक टैंक, कलाकार, नेता, कला क्यूरेटर, प्रमाणित पायलट, टैरो कार्ड रीडर और बहुत कुछ। इसके बाद राजस्थान की युवा उद्यमी को अन्तराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ने कंट्री का डायरेक्टर घोषित किया है जो पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय है।
फ्रांस : आईआई यूनिवर्सिटी दुनिया भर के लोगों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा है। जिसका उदभव फ्रांस से हुआ और ऑस्ट्रेलिया से प्रतिपादित होते हुए विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र यानी भारत को शोध व सतत विकास की ज़िमेदारी मिली । हम दुनिया भर में एक सौ पंचानवे देशों, सात महाद्वीपों और एक सौ पचास से अधिक वर्चुअल सेंटर्स में फैले हुए हैं। आई आई यू के पांच प्रमुख न्यासियों में भारत के युवा ऐक्टिविस्ट का नाम आना राष्ट्रीय गौरव का विषय है एक भारतीय युवा के शिक्षा के डिजिटल मॉडल की प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है विश्व की पहली वर्चुअल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी स्थापित करने में भारत के होनहर की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है आई आई यू दुनिया भर में हमारे छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में एकजुट है। साथ में हम अशिक्षा का मुकाबला करने और सभी को शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं, चाहे छात्र किस भी पृष्ठभूमि से आए। हम विश्वास करते हैं और उनके हित के क्षेत्र में एक सुरक्षित और प्रगतिशील वातावरण विकसित करने के लिए साथ ही हम 195 देशों में हर एक छात्र तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं। IIU में विभिन्न पाठ्यक्रमों और डॉक्टरेट प्रदान करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ टाई-अप है। इसके साथ ही, हम डब्ल्यू ईओ से संबद्ध रखते हैं।

आई आई यू की गुणवत्ता शिक्षण क्षेत्र में अनूठी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के मामले में प्रतिष्ठित है। हमें अपने नवाचार, दृष्टि, रचनात्मक विचारों, अनुसंधान, श्वेत पत्र, प्रकाशन, साथ ही साथ राष्ट्रीय पेटेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कई मान्यताएं मिली हैं। हम विश्व स्तर पर प्रगति कर रहे हैं और हमारी उपस्थिति हमारी शानदार परियोजनाओं के लिए दुनिया भर में पहचानी जा रही है।

हमारी मान्यता के कुछ इस प्रकार हैं ऑनलाइन सीखने के लिए यूरोपीय प्रत्यायन परिषद, उच्च शिक्षा आयोग के मध्य पूर्व परिषद,खाड़ी के उच्च शिक्षा ब्यूरो,यूनाइटेड स्टेट्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कंसोर्टियम,ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रत्यायन का यूरोपीय नेटवर्क,ऑस्ट्रेलिया सरकार आईपी ऑस्ट्रेलिया सर्टिफिकेट ऑफ ग्रांट इनोवेशन पेटेंट,विपो प्रूफ के विश्वसनीय डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं 

बेहतरीन उद्देश्य के साथ विश्व की शिक्षा पद्दति को हम बदलने को तैयार कई छात्रों के पास अच्छी और उचित शिक्षा के अवसर की कमी होती है, जब वे कौशल और सीखने-आधारित उपक्रमों का चयन करते हैं। यह उन छात्रों के लिए सही मौका है जो अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं और प्रौद्योगिकी और विज्ञान के क्षेत्र में और साथ ही सामाजिक मानविकी में अनुसंधान करना चाहते हैं। हम न केवल इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं, बल्कि उन्हें अपने घरों में कुछ ही शुल्क के साथ अपने डिप्लोमा या व्यावसायिक डिग्री को पूरा करने का सुनहरा मौका देते हैं। यह अवसर छात्रों को अनुभव प्राप्त करने और उनके संबंधित राष्ट्रों से मार्गदर्शन प्राप्त करने की अनुमति देगा। हम मानते हैं कि छात्र परिवहन या किसी अन्य अनावश्यक शुल्क पर अपना पैसा बर्बाद किए बिना विदेश से अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Friday 7 May 2021

आईआई यूनिवर्सिटी ने बुलाया विश्व का सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय वर्चुअल शैक्षिक सूचना सम्मेलन

तीन दिवसीय कार्यक्रम सौ से अधिक देश होंगे शामिल
195 से अधिक वक्ता होंगे शामिल

आईआईयू सौ नए कंट्री डायरेक्टर की सूची करेगा जारी
365 नए आटोनॉमस कोर्स होंगे शामिल

सात महाद्वीप - अफ्रीका, अंटार्कटिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया / ओशिनिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में आईआईयू की अंतराष्ट्रीय लांचिंग
फ्रांस : आईआईयू दुनिया भर के लोगों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा है। जिसका उदभव फ्रांस से हुआ और ऑस्ट्रेलिया से प्रतिपादित होते हुए विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र यानी भारत को शोध व सतत विकास की ज़िमेदारी मिली । हम दुनिया भर में एक सौ पंचानवे देशों, सात महाद्वीपों और एक सौ पचास से अधिक वर्चुअल सेंटर्स में फैले हुए हैं। आई आई यू के पांच प्रमुख न्यासियों में भारत के युवा ऐक्टिविस्ट का नाम आना राष्ट्रीय गौरव का विषय है एक भारतीय युवा के शिक्षा के डिजिटल मॉडल की प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है विश्व की पहली वर्चुअल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी स्थापित करने में भारत के होनहर की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है आई आई यू दुनिया भर में हमारे छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में एकजुट है। साथ में हम अशिक्षा का मुकाबला करने और सभी को शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं, चाहे छात्र किस भी पृष्ठभूमि से आए। हम विश्वास करते हैं और उनके हित के क्षेत्र में एक सुरक्षित और प्रगतिशील वातावरण विकसित करने के लिए साथ ही हम 195 देशों में हर एक छात्र तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं। IIU में विभिन्न पाठ्यक्रमों और डॉक्टरेट प्रदान करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ टाई-अप है। इसके साथ ही, हम डब्ल्यू ईओ से संबद्ध रखते हैं।
आई आई यू की गुणवत्ता शिक्षण क्षेत्र में अनूठी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के मामले में प्रतिष्ठित है। हमें अपने नवाचार, दृष्टि, रचनात्मक विचारों, अनुसंधान, श्वेत पत्र, प्रकाशन, साथ ही साथ राष्ट्रीय पेटेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कई मान्यताएं मिली हैं। हम विश्व स्तर पर प्रगति कर रहे हैं और हमारी उपस्थिति हमारी शानदार परियोजनाओं के लिए दुनिया भर में पहचानी जा रही है।

हमारी मान्यता के कुछ इस प्रकार हैं ऑनलाइन सीखने के लिए यूरोपीय प्रत्यायन परिषद, उच्च शिक्षा आयोग के मध्य पूर्व परिषद,खाड़ी के उच्च शिक्षा ब्यूरो,यूनाइटेड स्टेट्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कंसोर्टियम,ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रत्यायन का यूरोपीय नेटवर्क,ऑस्ट्रेलिया सरकार आईपी ऑस्ट्रेलिया सर्टिफिकेट ऑफ ग्रांट इनोवेशन पेटेंट,विपो प्रूफ के विश्वसनीय डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं 

बेहतरीन उद्देश्य के साथ विश्व की शिक्षा पद्दति को हम बदलने को तैयार कई छात्रों के पास अच्छी और उचित शिक्षा के अवसर की कमी होती है, जब वे कौशल और सीखने-आधारित उपक्रमों का चयन करते हैं। यह उन छात्रों के लिए सही मौका है जो अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं और प्रौद्योगिकी और विज्ञान के क्षेत्र में और साथ ही सामाजिक मानविकी में अनुसंधान करना चाहते हैं। हम न केवल इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं, बल्कि उन्हें अपने घरों में कुछ ही शुल्क के साथ अपने डिप्लोमा या व्यावसायिक डिग्री को पूरा करने का सुनहरा मौका देते हैं। यह अवसर छात्रों को अनुभव प्राप्त करने और उनके संबंधित राष्ट्रों से मार्गदर्शन प्राप्त करने की अनुमति देगा। हम मानते हैं कि छात्र परिवहन या किसी अन्य अनावश्यक शुल्क पर अपना पैसा बर्बाद किए बिना विदेश से अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Monday 3 May 2021

द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑन अर्थ 2021 में सम्मानित होंगे अंतराष्ट्रीय व्यक्तित्व

अंतराष्ट्रीय बुक पब्लिशर प्रूडेंस पेन सभी चयनित प्रेरक व्यक्तियों की लाइफ जर्नी को पब्लिश करेगा


द इंन्सपायरिंग पीपल ऑन अर्थ की वेबसाइट पर पब्लिश होगी जीवनी

स्वर्ण भारत परिवार लेकर आ रहा है अंतराष्ट्रीय बुक पब्लिशर प्रूडेंस पेन के साथ द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ अर्थ 2021 जहां लिखी जाएगी पृथ्वी के सबसे प्रेरणादायक लोगो की कहानी, आज से अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे प्रेरणादायक लोगो की खोज शुरू हुई है, जिन्होंने अपने कार्यों से आमजनमानस के जीवन मे बहुआयामी बदलाव लाने में मदद की है, सभी चयनित 101 इंफ्लुएंशर्स को द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ अर्थ 2021 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा,और उनकी इंस्पायरिंग सक्सेस स्टोरीज को प्रूडेंस पेन द्वारा पब्लिश किया जाएगा जो अंतराष्ट्रीय बुक सेलिंग प्लेटफार्म अमेजॉन द्वारा वैश्विक स्तर पर लांच की जाएगी। यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, आदि द्वीपों से इंस्पायरिंग व्यक्तियों को स्थान दिया जाएगा । 


स्वर्ण भारत परिवार के अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने भारतीय सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वो आगे आकर इस वैश्विक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें, साथ ही कार्यक्रम को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने के लिए स्वर्ण भारत परिवार ने कई अंतराष्ट्रीय संस्थाओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है, पीस मेकर्स, हुमिनिटेरियन, महिला एंटरप्रेन्योर,हाउस वाइफ,लीडर्स,प्रशाशनिक अधिकारियों सहित सोशल एक्टिविस्ट व एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दे रहे युवाओं,व अपने अनुभवों से युवाओं को प्रेरित करने वाले वरिष्ठजनों को कार्यक्रम में तरजीह देने की बात कही जा रही है ।


कार्यक्रम की एंकरिंग के लिए इजिप्ट देश की ब्रांड एम्बेसडर नाडा नबील और एक एशियन ,व एक अफ्रीकन एंकर के नाम पर विचार चल रहा है। शुरुवाती दो घण्टे इंग्लिश शेशन में सभी चयनित लोगो को पुरस्कृत किया जाएगा व उनके इंस्पायरिंग लाइफ जर्नी को वैश्विक रुप से साझा किया जाएगा

नॉमिनेशन की अंतिम तिथि है 25 मई 2021 बुक पब्लिशिंग डेट 22 जून 2021 ।
नॉमिनेशन के लिए संपर्क करें । 7291813661

Saturday 24 April 2021

India is a nation made up of panchayats, we need to develop villages more : Peeyush Pandit

National Panchayati Raj Day is on April 24. The day is a great opportunity for leaders/ Social Activist and others to directly interact with the representatives of the Panchayats or village heads from all across the country. On National Panchayati Raj Day or Panchayati Raj Diwas, work done by the Panchayat leaders are recognized and appreciated.
 ''National Panchayati Raj Day 2021 is a unique occasion to recognise and felicitate our Panchayats for their work towards building an Aatmanirbhar Bharat,'' tweeted the Ministry of Panchayati Raj. PM Modi will also address the Panchayati Raj Institutions.

President of Swarna Bharat Parivaar Trust India will also Address Farmer and Village Member of SBP, will Re- launch Kisan Samman Surksha Yojna 2021

Education is the only medium of peace in the world, education should be equal and free for all: Peeyush Pandit

The International Day of Multilateralism and Diplomacy for Peace was established on 12 December, 2018 through resolution A/RES/73/127 and was first observed on April 24, 2019.
Preserving the values of multilateralism and international cooperation, which underpin the UN Charter and the 2030 Agenda for Sustainable Development, is fundamental to promote and support the three pillars of the UN - peace and security, development and human rights.

The United Nations came into being in 1945, following the devastation of the Second World War, with one central mission: the maintenance of international peace and security. The Charter of the United Nations states that one of the United Nations' purposes and principles is the commitment to settle disputes through peaceful means and the determination to succeeding generations from the scourge of war.

Conflict prevention remains, however, a relatively under-publicized aspect of the UN's work. Meanwhile, the most efficient and desirable employment of diplomacy is to ease tensions before they result in conflict, or, if conflict breaks out, to act swiftly to contain it and resolve its underlying causes. Preventive diplomacy is very important in supporting United Nations efforts to assist in the peaceful settlement of disputes.

Commitment to multilateralism and international peace and security was also reaffirmed by most world leaders in the General Debate in September 2018. This commitment was also reinforced in the discussion during the High-level Dialogue on Renewing the Commitment to Multilateralism on 31 October 2018.

On 12 December 2018, the General Assembly adopted the resolution, "International Day of Multilateralism and Diplomacy for Peace" (A/RES/73/127) by a recorded vote of 144 in favour to 2 against. By that text, the General Assembly invites all Member States, observers and organizations of the United Nations to observe the International Day in an appropriate manner and to disseminate the advantages of multilateralism and diplomacy for peace, including through educational and public awareness-raising activities.

Thursday 22 April 2021

जीव जंतु पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन एक कल्पना मात्र : पीयूष पण्डित

स्वर्ण भारत परिवार : 
दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण को समर्थन देने के लिए हर साल अर्थ डे मनाया जाता है। 22 अप्रैल का दिन तय किया गया है। इस दिन को ‘पृथ्वी दिवस’ Earth Day के रूप में मनाया जाता है।
इस बार पृथ्वी दिवस 2021 के लिए थीम  यानी ‘जलवायु कार्रवाई’ है जलवायु परिवर्तन बीते कई दशकों में एक बड़ा मसला बनता जा रहा है। मानवता के भविष्य और जीवन-समर्थन प्रणालियों के लिए बड़ी चुनौती है यह। जिसको लेकर सकारात्मक सुधारों की जरूरत है।

साल 2021 का अर्थ डे अपने आप में एक इतिहास होगा। क्योंकि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया लॉकडाउन है। जानवर बाहर आ गए हैं। वो चिड़ियां दिखने लग गई हैं जिन्हें हमारे बचपन ने देखा था। प्रदूषण का स्तर कम है। मानों पृथ्वी ने अपना जिम्मा खुद अपने हाथों में ले लिया हो। आइए, इस अर्थ डे के दिन खुद से एक वादा करते हैं कि इस पृथ्वी की खूबसूरती को बनाकर रखने का ही नहीं, बल्कि इसे और ज्यादा प्राकृतिक बनाने की ओर पहल करने का ।

Saturday 17 April 2021

दस भारतीयों के शोध पत्र आईआईयू अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए हुआ चयनित

शोधपत्र व कार्यों की विशिष्टता को संज्ञान में लेते हुए मानद उपाधि से होंगे सम्मानित
डब्ल्यूईओ द्वारा आमन्त्रित किये शोधपत्रों की पहली सूची को आज मीडिया में जारी किया गया विश्व शिक्षा संगठन द्वारा भारत के  सौ से अधिक शोधों को प्रकाशित किया जाएगा चयनित शोधों को विश्व तकनीकी फोरम, आईआईयू शोध संकाय में प्रति संग्रहित की जाएगी । इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी संभावनाओं की पड़ताल करता है और शिक्षा की क्षमता को बढ़ाता है
उच्च गुणवत्ता के अनुसंधान, समृद्ध सीखने के अनुभवों के साथ-साथ प्रदर्शन करने का अवसर
प्रासंगिक डिग्री, डिप्लोमा और इंटर्नशिप प्रमाण पत्र। हमारे कार्यक्रम आधारित हैं
संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कुछ उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा निर्धारित उद्देश्य
राष्ट्र एसडीजी, डब्ल्यूएचओ, नाको, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, को बढ़ावा देने के साथ और विश्व शिक्षा संगठन द्वारा संचालित एक अन्तराष्ट्रीय संस्थान हैं, सभी चयनित शोधार्थियों के शोध पर व्याख्यान व उनको डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा , चयनित अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं, भावना गुप्ता इंदौर विषय स्टेम एजुकेशन, संजय कुमार बिहार विषय पब्लिक स्कूल में वरचुएल क्लासेज, रितेश कुमार विश्वकर्मा दिल्ली विषय मेडिसीन , रणबीर कुमार विषय शिक्षा,दीप्ती दिलीप सावंत विषय हिंदी, वीरेंदर जैन विषय सामाजिक कार्य, प्रकाश प्रभात विषय शिक्षा,कृष्णा जोशी विषय मेडिसिन, एकता व्यास विषय सामाजिक कार्य, धीरज पारिख जोधपुर राजस्थान विषय वास्तु शास्त्र का शोधपत्र 

आईआईयू अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चयनित हुआ हे और इसे आईआईयू एक्सप्लोरर पर प्रकाशित किया जाएगा। यह शोध कार्य आई आईयू के एशिया प्रमुख व इन्नोवेटिव फाउंडर मेंबर पीयूष पण्डित के  सहयोग से संभव हो पाया।  सभी शोधार्थियों को इस कामयाबी की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि संस्थान शोधार्थियों की सफलता से गौरवान्वित है। कहा कि आगे भी ये लोग अनुसंधानरत रहकर उच्च स्तर पर अपना स्थान लेने के लिए प्रयासरत रहेंगे।साथ ही विश्व शिक्षा संगठन में भी अपने ज्ञान से विश्व की शिक्षा पर अपने कार्यों और खोजों द्वारा शैक्षिक क्रांति में अपना योगदान देंगे ।

स्वर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

रिपोर्ट का बार बार पॉजिटिव और निगेटिव होना चिंता का विषय : स्वर्ण भारत
स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान दौरे के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे । उसके बाद सेल्फ आइसोलेशन में रहे और कुछ दिनों में रिपोर्ट निगेटिव आई । पीयूष पण्डित ने कहा कि किसी भी शारीरिक लक्षण न होने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव होना फिर निगेटिव होना फॉल्स नेगेटिव, फॉल्स पॉजिटिव' की ये घटनाएं कोरोना मरीजों को बचाने में जुटे डॉक्‍टर्स, अधिकारियों और हेल्‍थ वर्कर्स के लिए बड़ी चुनौतियां बन गई हैं. कोरोना वायरस (COVID-19) जांच से संबंधित ऐसी खबरें और घटनाएं दुनिया में लोगों को विचलित कर रही हैं. फॉल्‍स नेगेटिव यानी वे मरीज जो कोरोना संक्रमित होने के बावजूद, अपने पहली जांच में पॉजिटिव नहीं आते. इनके ठीक विपरीत फॉल्‍स पॉजिटिव यानी वे स्‍वस्‍थ लोग जिनमें संक्रमण नहीं होता, लेकिन जांच में उनको कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया जाता है. दरअसल दुनिया भर में अब तक की सबसे बड़ी और भयानक महामारी के मुख्‍य कारण कोरोना वायरस की जांच में ऐसी घटनाएं आम हैं. ऐसे समय में लोगों को और अधिक सतर्कता और लगातार सावधानी बरतनी होगी.