स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन द्वारा #next_gen अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं..यह सम्मान समारोह एक अतुलनीय सम्मान समारोह होगा,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों,सिफारिश पत्रों और प्रतिभाओं के कार्य के आधार पर उनका चयन किया जाता है...क्योकि हमारा मानना है कि भारत के उन सभी प्रतिभाओं को उनके विशेष कार्य के लिए सम्मान मिलना चाहिए जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं....हम इस मंच से बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों, धर्मों और सम्प्रदायों के नागरिकों को विशिष्टता के आधार पर अवसर देने के लिए प्रयासरत और वचनबद्ध हैं....हम विश्व्यापी सोच के आधार पर उस वर्ग को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं जो अभी भी छिपी हुई गुमनामी में जीवन बिता रहे हैं....उनमें प्रतिभा तो है पर साकार करने की क्षमता नही है....इस सम्मान समारोह के विभिन्न मापदंड निर्धारित हैं,जिनके आधार पर ही चयन होगा...और यह क्रम प्रतिवर्ष सम्पादित करने के लिए हम कटिबद्ध भी रहेंगे।
#next_gen_अवार्डकाउद्देश्य
नेक्स्ट जेन अवार्ड देश के प्रति राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों के आधार पर प्रदान किये जायेंगे..जिसमें आपके द्वारा किये गए कार्यों में सेवा और सम्मान की भावना होनी चाहिए...क्योंकि यह पुरस्कार देश की सेवा के लिए मिलने वाली चुनौतियों से मुकाबले के लिए प्रेरित करता है...नेक्स्ट जेन अवार्ड प्रतिभागियों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उनको पहचान दिलाने का भी कार्य करेगा..यह सम्मान विशेष व्यक्तियों को भी प्रदान किया जाता है जिन्होंने देश सेवा में अपने जान की कुर्बानी दे दी
#हमारेलक्ष्यएवम_सोच....
स्वर्ण भारत परिवार का मुख्य लक्ष्य समाज के सभी सामाजिक कार्यों में भागीदारी करना और साथ ही साथ देश में उन छिपी हुई प्रतिभाओं को खोजना है जो अपने वास्तविक सम्मान से वंचित हैं....नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के माध्यम से सूक्ष्म समन्वय और निष्पादन के माध्यम से उपलब्धियों पर विचार करता है....हम सभी के साथ अपने कार्य क्षमता को साझा करके देश को बताना चाहते हैं किदेश के इन छिपी हुई प्रतिभाओं ने किन किन चुनौतियों ने सामना किया है...कि इनसे हमको कितना कुछ सीखने को मिलता है....ये हमारी प्रेरणा होते हैं।
हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन देश के उच्च स्तर के मूल्यांकन और अभ्यास को लागू कर स्वतंत्र रूप से संचालित करता है....सभी प्रस्तुतिकरण के मूल्यांकन नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड समिति द्वारा किया जाएगा तथा अंतिम परिणाम सम्पूर्ण प्रकार से आवेदन प्रक्रिया के बाद प्रदान किया जाता है.....नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड समिति पूर्ण रूप से विचार विमर्श और सत्यापन के बाद पुरस्कारों के लिए अंतिम सूची घोषित होगी...
#चयन_प्रक्रिया....
नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के लिए विभिन्न श्रेणियों में आवेदन उपलब्ध हैं...सभी के लिए अलग अलग चयन समिति और निर्णायक समिति होंगे...देश मे कार्य कर रहा कोई भी व्यक्ति,किसी भी संगठन का सफल कार्य,सफल व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ अन्य क्षेत्रों से छिपे हुए प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास है....जिसमें कोई भी व्यक्ति, धर्म या सम्प्रदाय के लोग आवेदन कर सकते हैं.....सभी प्रविष्टियों को चयन समिति के समक्ष रखा जाएगा...इस चयन समिति में किसी भी प्रकार के सुझाव और वाह्य हस्तक्षेप को मान्यता नही मिलेगी क्योंकि स्वर्ण भारत परिवार एक स्वतंत्र गैर सरकारी संगठन है जिसका लक्ष्य समाज मे सभी वर्गों को समरसता और सामंजस्य प्रदान करना है.....
स्वर्ण भारत परिवार प्रारंभ में कुछ मित्रों का समूह था जो कि आज एक विशाल परिवार का रूप धारण कर चुका है....हम प्रतिदिन इस परिवार को बढ़ा रहे हैं....
स्वर्ण भारत परिवार एक ऐसा मंच है जहाँ कलाकार,प्राप्तकर्ता,व्यापारिक व्यवसायी,राजनायक और अन्य क्षेत्रों से चयनित प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करते हैं.....
ईश्वर प्रदत्त इस संसार में हर किसी के लिए एक नए मार्ग और मंज़िल होते हैं बस आवश्यकता होती है उनको प्रेरित करने की....स्वर्ण भारत परिवार इसी क्रम में अग्रणी और समर्पित है।
#हमारी_रणनीति....
ये सत्य है कि हम घर में सुरक्षित रहते हैं पर इसका तातपर्य ये कदापि नही की हम घर से बाहर ही न निकलें....जब भी कोई यात्रा प्रारंभ होती है तो उसका प्रारम्भ एक व्यक्ति के द्वारा ही प्रारम्भ होता है .....अगर हर मुसाफिर ही यह सोच ले कि सबके चलने के बाद मैं चलना शुरू करूंगा/करूँगी तो कभी कोई शुरुआत ही नही होगा और न ही मनुष्य जीवन का यथार्थ परिभाषित हो सकता है....
हमारी रणनीति है कि हम ऐसे लोगो को सामने लाएं जो कि वास्तिवक रूप से हमारे प्रेरक हैं....ऐसे लोगों से तो सब सामने लाते हैं जिनके पास शक्तियां,संसाधन और धन होता है पर हम उन व्यक्ति और व्यक्तियों के समूह को सामने लाना चाहते हैं जिनको एक मंच की जरूरत होती है....स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन देश के ,समाज के ऐसे ही प्रतिभाओं की तलाश करके उनको पहचान दिलाने का प्रयास कर रहा है।
#चयन_समिति....
स्वर्ण भारत परिवार द्वारा
नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड समिति एक निष्पक्ष समिति है जिसका मुख्य उद्देश्य देश की छिपी हुई प्रतिभाओं को सबसे परिचित कराना....समिति में सरकारी सेवा,शिक्षा,चिकित्सा, समाज सेवा,उद्योग जगत,खेल,पत्रकारिता आदि क्षेत्रों से व्यक्तियों को सम्मलित किया जाएगा....भारत मे अतुल्य कार्य करने के लिए प्रतिभागियों की कमी नही है परंतु उनको एक मंच की जरूरत होती हो....
#ऑनलाइन_नामांकन.....
नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के संस्करण में हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन सम्बंधित श्रेणियों में सभी वर्गों में महिला और पुरुष दोनों प्रतिभागियों को अलग अलग सम्मानित करेगा....जिसमे देश के 100 महिला और 100 पुरुषों का चयन होगा......सभी प्रतिभाओं को समान अवसर प्राप्त होंगे.....जिसमे किसी भी प्रकार का भेदभाव नही होगा......कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फार्म के द्वारा अपने योग्यता के अनुरूप प्रविष्ट नामांकित कर सकते हैं....चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारियां सभी गुप्त होंगी
#नामांकनसेपहले_शपथ.......
नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के आवेदन से पूर्व इस बात की संतुष्टि करती /करता हूँ कि स्वर्ण भारत परिवार संगठन के सभी नियमों एवं शर्तें पढ़ लिया है व मुझे स्वर्ण भारत परिवार के सभी नियम और शर्तें मान्य हैं...स्वर्ण भारत परिवार में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप और विवाद मान्य नही है।
#नेक्स्टजेनरेशनअवार्डकोवापसलेनेका_अधिकार....
स्वर्ण भारत परिवार द्वारा प्रदान किये जाने वाला नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के सभी अधिकार स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन के पास सुरक्षित होगा ...भारत मे रहने वाला कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जो स्वर्ण भारत परिवार से सम्मान प्राप्त करेगा... अगर वो किसी भी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उस व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को व्यक्तिगत कानूनी नोटिस के माध्यम से सम्मान वापस ले लिया जायेगा
#नेक्स्टजेनरेशनअवार्ड_कैटेगरी.....
स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन के सयुंक्त प्रयास से सफलतम रूप की ओर अग्रसर नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के विभिन्न श्रेणियां हैं जिनमें सभी वर्गों में महिला और पुरुषों के प्रविष्टियों को आमंत्रित किया जा रहा है.....सभी श्रेणियों में अपने कार्य और उत्तरदायित्व के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को विशिष्टता के आधार पर चयन समिति के द्वारा चयन होगा.....
Award Categories:
~ Business or Corporate
~ Individuals
~ Trust/NGO
~ Inspiring Women's
~ Agriculture and Farmers
~ Specially Able
~ Government sector
~ Media &Press
#हेल्पइंडियाहेल्पफाउंडेशनविशिष्टता_सम्मान......
इस श्रेणी में महिला और पुरुष दोनों के अलग अलग प्रविष्टियां आमंत्रित हैं....समाज और देश के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित वे प्रेरणास्रोत जो संसाधन की कमी के कारण गुमनामी में छिपे हुए हैं ....उनको सबके सम्मुख लाने का प्रयास है यह सम्मान।
#स्वर्णभारतवीरसपूतसम्मान......
देश की सेवा में समर्पित ऐसे वीर सपूतों के लिए ये सम्मान है जिन्होंने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपनी खुशियों के बारे में बिन सोचें कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहे।
#स्वर्णभारतपरिवारआजकीआवाज़सम्मान.....
स्वर्ण भारत परिवार समाज के उस युवा वर्ग को एक विशेष सम्मान देने के लिए प्रयासरत है जिनमें जोश है ऊर्जा है,लग्न है कर्तव्यपरायणता है परंतु संसाधन की कमी है....इस वर्ग में युवक/युवतियों दोनों के अलग अलग सम्मान होंगे जिन्होंने अपने आयु वर्ग के लोगो को प्रोत्साहित किया कुछ कर गुजरने के लिए।
#हेल्पइंडियाहेल्पफाउंडेशनअन्नदाता_सम्मान.....
हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन की ओर से ये सम्मान देश के अन्नदाताओं अर्थात कृषकों को जाएगा.....
#स्वर्णभारतपरिवारस्वर्णआभासम्मान.......स्वर्ण भारत परिवार के द्वारा यह सम्मान विशेष रूप से उस महिला को जाएगा जिन्होंने अपने जीवन के संघर्ष में भी कभी भी अपने पथ से भृमित नही हुई साथ ही समाज और देश के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित रहीं।
#स्वर्णभारतबिजनेस_टाइकून सम्मान.....
यह सम्मान मुख्य रूप से उन छोटे उद्योगपति को जाएगा जिन्होंने अपने पौरुष,अपने आत्मविश्वास और दृढ़निश्चयी प्रवर्ति के दम पर एक पहचान बनाई ....इस कैटेगरी में महिला और पुरुष दोनों को सम्मानित किया जाएगा
#स्वर्णभारतपरिवार_चतुर्थ स्तम्भ सम्मान......
स्वर्ण भारत परिवार के द्वारा यह सम्मान मीडिया के क्षेत्र में दिया जाएगा....जिसमे महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.....निष्पक्ष और स्वतंत्र कार्य करने वालों को ये सम्मान मिलेगा