Monday, 27 May 2019

PARSHURAM JAYANTI, SHOBHA YATRA, SAMMAN, BRAHAMAN BHOJ : PEEYUSH PANDIT,CHAIRMAN, SWARNA BHARAT PARIVAAR

#प्रतापगढ़_विप्र_गौरव_सम्मा

जिले के कोने कोने से सभी #परशुराम_भक्तों को सादर आमंत्रित करता हूँ ।
सामाजिक #चिंतन_गोष्ठी_विप्र_जनों के संग सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 
101 प्रतापगढ़ #विप्र_गौरव_सम्मान 
#भगवान_परशुराम_शोभा_यात्रा
#ब्राह्मणभोज सायं 4 बजे से
आप सभी विप्र बन्धु हमारे इस प्रयास को सफल बनाने हेतु अपना अपना आशीर्वाद दें ।




नोट: शोभायात्रा 11 बजे से ग्रामसभा अलुवामई से निकल के सहिजनी मातपुर खूनी चौराहा मीरा पुर खनवारी पुल से लालाबाजार होते हुए कालाकांकर डंडी स्वामी आश्रम पर विश्राम होगा ।

निवेदक राष्ट्रीय परशुराम आर्मी
समस्त विप्र बन्धु व सहयोगी गण

PEEYUSH PANDIT, CHAIRMAN SWARNA BHARAT PARIVAAR ARRIVED BAGHRAI TO VISIT VICTIM VINAY PANDEY FAMILY


बाघराय कुंडा : *पीड़ित परिवार विनय पांडेय के घर मिलने पहुंचे स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित*

A VISIT TO VINAY PANDEY


आज दिल्ली से आये समाज सेवी पीयूष पण्डित पीड़ित परिवार विनय पांडेय के घर पहुंचे छेत्रिय ब्राह्मण नेता पिंटू मिश्रा के आह्वाहन पर स्वर्ण भारत परिवार अपने श्रेष्ठ पदाधिकारियों के साथ पहुंचे प्रवक्ता संतोष पांडेय ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना ही स्वर्ण भारत का उद्देश्य सेवानीति है 

#SWARNABHARATPARIVAAR #SOCIALWORKER


जिसके दम पर आज स्वर्ण भारत इस मुकाम पर है विदित हो कि विनय जी की आर्थिक स्थिति सही नही और घर पर आग लग जाने से लड़की जल कर खत्म हो गई तब से शाशन प्रशाशन ने कोई मदद की जिससे समाज मे बहुत रोष है और पीयूष पण्डित के नेतृत्व में आज बॉबी शुक्ला सहित पचासों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे और यथा सम्भव सहयोग किया इलाज के दौरान भी पिंटू मिश्रा सहित महानगर अध्यक्ष शिवम त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पर जान न बची आज दिल्ली से आये पीयूष पण्डित ने मीडिया के माध्यम से पीड़ित परिवार की मदद हेतु प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई इस मौके पर संदीप शुक्ला रमेश शुक्ला,मलहर तिवारी अमित तिवारी नीरज पांडे रंजीत पांडेय सुनील यादव सुनील अनूप तिवारी सोहित मिश्र मोहित पांडेय बीके मिश्र सुभम तिवारी आर बी शर्मा सहित बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

Tuesday, 21 May 2019

Peeyush Pandit : A healthy discussion on final results of Elections

23 मई देखिये मेरे साथ #जनादेश सारा दिन प्रदेश के प्रमुख्य चैनलो पर।।
साथ मे होगी स्वस्थ चर्चा #उत्तरप्रदेश के सभी प्रत्याशियों की जीत हार पर चर्चा कि आखिर कौन सा #फैक्टर आया काम



लाइव टुडे सुबह 8 बजे से 9 बजे तक 
इंडिया वाच सुबह 11 बजे से 12 बजे तक
नेशनल वॉइस दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक
भारत समाचार शाम तक 4 बजे से 6बजे तक (पेंडिंग)
लाइव टुडे शाम 7 बजे से 9 बजे तक आलोक राजा के साथ

Monday, 20 May 2019

PEEYUSH PANDIT: HARIDWAR VISIT DIDI PRACHI

हरिद्वार: गुरु जी उमाकांत दुबे जी के सानिध्य में आज दीदी प्राची का आशीर्वाद मिला और





 #वीरसपूत सम्मान हेतु चर्चा हुई शहीद परिवारों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी गैर सरकारी सहायता मिले इसकी रूपरेखा तैयार की गई

Friday, 17 May 2019

NOMINEES FOR NEXTGEN AWARDS - 2019

Congratulations Alpa Shah

Author, Social Entrepreneur & Finance Professional, TEDx Speaker.
Owner of "Empower Education"
Next Gen Awards celebrates your victory as an inspiring women and for the same we are felicitating you on 27th July'2019.


If you also want to nominate your self call now on +91-7018792617 or
visit now on: http://nextgenawards.in/nomination.php

Wednesday, 15 May 2019

NEXT GEN AWARDS 2019 BY SWARNA BHARAT PARIVAAR & HELP INDIA HELP FOUNDATION

Applications for Next Gen Award are being invited by the Swarna Bharat Parivaar (Trust) and the Help India Help Foundation. This award ceremony will be incomparable honor function in which various social organizations, recommendation letters and talents will be selected on behalf of their work... Because we believe that all the talents of India should be honoured for their special work which is left behind in the absence of resources.... We strive and commit to give opportunity to the citizens of all castes, religions and communities on the basis of their work and the positive impact it had created on the society without any discrimination.... We are trying to bring those classes in front that still lives in hidden anonymity as per universal thinking, They have the talent and but doesn’t have the ability to realize and channelize their dreams.... There are different parameters for this award function, depending on which final selection will be made... And, we will also be committed to organize these kind of events every year.

Objective of Next Gen Award


Next Gen Award will be presented on the basis work done in favor of national and social development and betterment of the country, in which there is sense of service and respect. Because this award inspires the country to meet the challenges of serving the country. The next Gen Award will not only motivate the participants to do better but will strive to give them identification . This felicitation is also given to special persons who had sacrificed their lives in the service of the country.
Target and  Thinking of Next Gen Awards
The main goal of the Swarna Bharat Parivaar is to participate in all social activities of the society as well as to find the hidden and unseen talents in the country who are deprived of their genuine respect.... The next Generation award considers achievements through subtle coordination and execution.... We want to share our work with everyone and tell the country what challenges these hidden talents have faced... How much we can learn from them.... They are our inspirations.
The Help India Help Foundation operates independently by implementing the country's high-level assessment and practice.... All presentations and applications will be evaluated by the Next Generation Award committee and the final results are provided after the application process is complete. The Next Generation Award committee will declare the final list of the awards after evaluation and verification.

Selection Process


Applications from different sectors are invited for Next Gen Award and for all different sectors different judging criteria and selection committee is there. We aim to recognize Any successful person be it a businessman, any organization, social worker and any other hidden talent in any domain, people around the globe irrespective of caste,color, and religion can nominate themselves.  All the applications will be submitted to the Selection committee and they will take the final decision without any external interference and suggestions.

As swarna Bharat Parivaar is an independent Trust and is recognized by government as well and aim to bring harmony in all sections of the society.
Swarna Bharat Parivaar was initially started with a small group of people and with no time now it has a huge no. Of members and volunteers working for the betterment of the nation.

We strive to grow every second and is determined to provide a real time platform to all the artists, business professionals, royal heroes and individuals where they can exchange their views and ideas.

God has plan for everyone we just need to see it on time and need inspiration and motivation to get through it and Swarna Bharat Parivaar is pioneer and dedicated to this
Strategy

It is true that we are safe at our homes but it doesn't stop us to go out. Because whenever we start a journey it starts with a person and if we think let others go first than we will go than there will never be a new beginning and man can never define the reality of his or her existence.

We aim to bring that kind of people in front who are true inspiration and motivation. Most of the time We recognize those people who have powers, resources and money, but we want to bring out the group of individuals and individuals who need a platform.
Swarna Bharat Parivaar and Help India Help Foundation are trying to found these kind of talents from society and country and get them their individual identity.

Selection Committee


Swarna Bharat Parivaar has dedicated committee for Next Gen Awards which is fair and committed and aims to bring the hidden talent and getting it familiar among nation. Our committee will include individuals from government services, education, medical, social service, industry, sports, journalism etc. There is no shortage of individuals or group of individuals in India who do incredible work and have tremendous talents,  but they need a platform for this.
Online Nominations

Help India Help Foundation in the Next Generation Award is honoring both Men & Women Separately in all categories (Business/Corporate, Individuals, Trust/NGO, Agriculture, Specially Abled, Inspiring Women, Government), 100 women and 100 men will be selected from the country. All talents will get equal opportunities in which there will be no discrimination. Any person can nominate themselves by visiting on our website and can fill the nomination form and can enroll themselves according to their qualification. Selection process and other information will be all secret.

Oath Before Nomination

Before applying for the award I have read all the terms and conditions and all the criteria and processes, rules and regulations set by the Swarna Bharat Parivaar and I agree to all the rules and conditions of Swarna Bharat Parivaar. Any kind of interference and controversy in Swarna Bharat Parivaar is not valid.

Right to withdraw Next Generation Award

All rights for the Next Gen Award will be protected by Swarna Bharat Parivaar and Help India Help Foundation. Any person living in India or group of individuals who will receive award from Swarna Bharat Parivaar. If  he/she was found involved in any anti-national/ anti-social activities then the person or group of individuals would be withdrawn from their respective awards with legal notices.

Categories of Next Gen Awards

With the joint effort of the Swarna Bharat Parivaar and Help India Help Foundation, there are different categories of forthcoming  Next Gen Award in which entries from different sectors for all women and men's are being invited.

Dedicated to all tasks and responsibilities in all categories the talents will be selected on the basis of specificity by the selection committee.

Help India Help Foundation specialty honor

In this category, different entries are invited for both male and female, Inspired by selflessly for the society and the country, which is hidden in oblivion due to the lack of resources. It is an effort to bring forth these kind of person in lime light.

Swarna Bharat Parivaar - Gallant honor

This honor is for those heroic people who are dedicated to the service of the country who have been pursuing their duty without thinking about their happiness for the security and respect of the country.

Swarna Bharat Parivaar – Today’s Voice Honor

Swarna Bharat Parivar is giving a special honor to the youth of the society who have the passion, energy, dedication towards their duty, but due to lack of resources they are unable to showcase it. There will be different honors for both the young men and women who encouraged people of their age group to do some work.

Help India Help Foundation Agrow Awards

On behalf of Help India Help Foundation, this honor will go to the country's farmers.

Swarna Bharat Parivaar Golden Abbey Award

This honor will be given especially to a woman who has never been deviated from her path even in the struggle of her life, and also selflessly devoted her passion and talent to society and the country.

Swarna Bharat Parivaar  Business Tycoon Award

This honor will be mainly for those small industrialists or startups who have created their own identity on their own strength, self-confidence and determination. In this category both men and women can apply.

Swarna Bharat Parivaar Fourth Column Award  

This honor will be given to the Media & Press in which both men and women can apply. Those who make unbiased and independent work will get these honors.


Regards,

Core Organizing Team
Swarna Bharat Parivaar
Co-Organizer - Help India Help Foudation
Mob: +91-7018792617

Tuesday, 14 May 2019

Next Gen Awards - 2019 : A felicitation Program by Swarna Bharat Parivaar

स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन द्वारा #next_gen अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं..यह सम्मान समारोह एक अतुलनीय सम्मान समारोह होगा,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों,सिफारिश पत्रों और प्रतिभाओं के कार्य के आधार पर उनका चयन किया जाता है...क्योकि हमारा मानना है कि भारत के उन सभी प्रतिभाओं को उनके विशेष कार्य के  लिए सम्मान मिलना चाहिए जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं....हम इस मंच से बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों, धर्मों और सम्प्रदायों के नागरिकों को विशिष्टता के आधार पर अवसर देने के लिए प्रयासरत और वचनबद्ध हैं....हम विश्व्यापी सोच के आधार पर उस वर्ग को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं जो अभी भी छिपी हुई गुमनामी में जीवन बिता रहे हैं....उनमें प्रतिभा तो है पर साकार करने की क्षमता नही है....इस सम्मान समारोह के विभिन्न मापदंड निर्धारित हैं,जिनके आधार पर ही चयन होगा...और यह क्रम प्रतिवर्ष सम्पादित करने के लिए हम कटिबद्ध भी रहेंगे।

#next_gen_अवार्डकाउद्देश्य

नेक्स्ट जेन अवार्ड देश के प्रति राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों के आधार पर प्रदान किये जायेंगे..जिसमें आपके द्वारा किये गए कार्यों में सेवा और सम्मान की भावना होनी चाहिए...क्योंकि यह पुरस्कार देश की सेवा के लिए मिलने वाली चुनौतियों से मुकाबले के लिए प्रेरित करता है...नेक्स्ट जेन अवार्ड प्रतिभागियों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उनको पहचान दिलाने का भी कार्य करेगा..यह सम्मान विशेष व्यक्तियों को भी प्रदान किया जाता है जिन्होंने देश सेवा में अपने जान की कुर्बानी दे दी



#हमारेलक्ष्यएवम_सोच....
स्वर्ण भारत परिवार का मुख्य लक्ष्य समाज के सभी सामाजिक कार्यों में भागीदारी करना और साथ ही साथ देश में उन छिपी हुई प्रतिभाओं को खोजना है जो अपने  वास्तविक सम्मान से वंचित हैं....नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के माध्यम से सूक्ष्म समन्वय और निष्पादन के माध्यम से उपलब्धियों पर विचार करता है....हम सभी के साथ अपने कार्य क्षमता को साझा करके देश को बताना चाहते हैं किदेश के इन छिपी हुई प्रतिभाओं ने किन किन चुनौतियों ने सामना किया है...कि इनसे हमको कितना कुछ सीखने को मिलता है....ये हमारी प्रेरणा होते हैं।
हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन देश के उच्च स्तर के मूल्यांकन और अभ्यास को लागू कर स्वतंत्र रूप से संचालित करता है....सभी प्रस्तुतिकरण के मूल्यांकन नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड  समिति द्वारा किया जाएगा तथा अंतिम परिणाम सम्पूर्ण प्रकार से आवेदन प्रक्रिया के बाद प्रदान किया जाता है.....नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड  समिति पूर्ण रूप से विचार विमर्श और सत्यापन के बाद पुरस्कारों के लिए अंतिम सूची घोषित होगी...

#चयन_प्रक्रिया....

नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के लिए विभिन्न श्रेणियों में आवेदन उपलब्ध हैं...सभी के लिए अलग अलग चयन समिति और निर्णायक समिति होंगे...देश मे कार्य कर रहा कोई भी व्यक्ति,किसी भी संगठन का सफल कार्य,सफल व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ अन्य क्षेत्रों से छिपे हुए प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास है....जिसमें कोई भी व्यक्ति, धर्म या सम्प्रदाय के लोग आवेदन कर सकते हैं.....सभी प्रविष्टियों को चयन समिति के समक्ष रखा जाएगा...इस चयन समिति में किसी भी प्रकार के सुझाव और वाह्य हस्तक्षेप को मान्यता नही मिलेगी क्योंकि स्वर्ण भारत परिवार एक स्वतंत्र गैर सरकारी संगठन है जिसका लक्ष्य समाज मे सभी वर्गों को समरसता और सामंजस्य प्रदान करना है.....
स्वर्ण भारत परिवार प्रारंभ में कुछ मित्रों का समूह था जो कि आज एक विशाल परिवार का रूप धारण कर चुका है....हम प्रतिदिन इस परिवार को बढ़ा रहे हैं....
स्वर्ण भारत परिवार एक ऐसा मंच है जहाँ कलाकार,प्राप्तकर्ता,व्यापारिक व्यवसायी,राजनायक और अन्य क्षेत्रों से चयनित प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करते हैं.....
ईश्वर प्रदत्त इस संसार में हर किसी के लिए एक नए मार्ग और मंज़िल होते हैं बस आवश्यकता होती है उनको प्रेरित करने की....स्वर्ण भारत परिवार इसी क्रम में अग्रणी और समर्पित है।

#हमारी_रणनीति....

ये सत्य है कि हम घर में सुरक्षित रहते हैं पर इसका तातपर्य ये कदापि नही की हम घर से बाहर ही न निकलें....जब भी कोई यात्रा प्रारंभ होती है तो उसका प्रारम्भ एक व्यक्ति के द्वारा ही प्रारम्भ होता है .....अगर हर मुसाफिर ही यह सोच ले कि सबके चलने के बाद मैं चलना शुरू करूंगा/करूँगी तो कभी कोई शुरुआत ही नही होगा और न ही मनुष्य जीवन का यथार्थ परिभाषित हो सकता है....
हमारी रणनीति है कि हम ऐसे लोगो को सामने लाएं जो कि वास्तिवक रूप से हमारे प्रेरक हैं....ऐसे लोगों से तो सब सामने लाते हैं जिनके पास शक्तियां,संसाधन और धन होता है पर हम उन व्यक्ति और व्यक्तियों के समूह को सामने लाना चाहते हैं जिनको एक मंच की जरूरत होती है....स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन देश के ,समाज के ऐसे ही प्रतिभाओं की तलाश करके उनको पहचान दिलाने का प्रयास कर रहा है।

#चयन_समिति....

स्वर्ण भारत परिवार द्वारा
नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड समिति एक निष्पक्ष समिति है जिसका मुख्य उद्देश्य देश की छिपी हुई प्रतिभाओं को सबसे परिचित कराना....समिति में सरकारी सेवा,शिक्षा,चिकित्सा, समाज सेवा,उद्योग जगत,खेल,पत्रकारिता आदि क्षेत्रों से व्यक्तियों को सम्मलित किया जाएगा....भारत मे अतुल्य कार्य करने के लिए प्रतिभागियों की कमी नही है परंतु उनको एक मंच की जरूरत होती हो....

#ऑनलाइन_नामांकन.....
नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के संस्करण में हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन सम्बंधित श्रेणियों में सभी वर्गों में महिला और पुरुष दोनों प्रतिभागियों को अलग अलग सम्मानित करेगा....जिसमे देश के 100 महिला और 100 पुरुषों का चयन होगा......सभी प्रतिभाओं को समान अवसर प्राप्त होंगे.....जिसमे किसी भी प्रकार का भेदभाव नही होगा......कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फार्म के द्वारा अपने योग्यता के अनुरूप प्रविष्ट   नामांकित कर सकते हैं....चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारियां सभी गुप्त होंगी

#नामांकनसेपहले_शपथ.......

नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के आवेदन से पूर्व इस बात की संतुष्टि करती /करता हूँ कि स्वर्ण भारत परिवार संगठन के सभी नियमों एवं शर्तें पढ़ लिया है व मुझे स्वर्ण भारत परिवार के सभी नियम और शर्तें मान्य हैं...स्वर्ण भारत परिवार में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप और विवाद  मान्य नही है।

#नेक्स्टजेनरेशनअवार्डकोवापसलेनेका_अधिकार....
स्वर्ण भारत परिवार द्वारा प्रदान किये जाने वाला नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के सभी अधिकार स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन के पास सुरक्षित होगा ...भारत मे रहने वाला कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जो स्वर्ण भारत परिवार से सम्मान प्राप्त करेगा... अगर वो किसी भी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उस व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को व्यक्तिगत कानूनी नोटिस के माध्यम से सम्मान वापस ले लिया जायेगा

#नेक्स्टजेनरेशनअवार्ड_कैटेगरी.....
स्वर्ण भारत परिवार और हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन के सयुंक्त प्रयास से सफलतम रूप की ओर अग्रसर नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के विभिन्न श्रेणियां हैं जिनमें सभी वर्गों में महिला और पुरुषों के प्रविष्टियों को आमंत्रित किया जा रहा है.....सभी श्रेणियों में अपने कार्य और उत्तरदायित्व के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को विशिष्टता के आधार पर चयन समिति के द्वारा चयन होगा.....

Award Categories:

~ Business or Corporate
~ Individuals
~ Trust/NGO
~ Inspiring Women's
~ Agriculture and Farmers
~ Specially Able
~ Government sector
~ Media &Press

#हेल्पइंडियाहेल्पफाउंडेशनविशिष्टता_सम्मान......
इस श्रेणी में महिला और पुरुष दोनों के अलग अलग प्रविष्टियां आमंत्रित हैं....समाज और देश के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित वे प्रेरणास्रोत जो संसाधन की कमी के कारण गुमनामी में छिपे हुए हैं ....उनको सबके सम्मुख लाने का प्रयास है यह सम्मान।


#स्वर्णभारतवीरसपूतसम्मान......
देश की सेवा में समर्पित ऐसे वीर सपूतों के लिए ये सम्मान है जिन्होंने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपनी खुशियों के बारे में बिन सोचें कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहे।

#स्वर्णभारतपरिवारआजकीआवाज़सम्मान.....
स्वर्ण भारत परिवार समाज के उस युवा वर्ग को एक विशेष सम्मान देने के लिए प्रयासरत है जिनमें जोश है ऊर्जा है,लग्न है कर्तव्यपरायणता है परंतु संसाधन की कमी है....इस वर्ग में  युवक/युवतियों दोनों के अलग अलग सम्मान होंगे जिन्होंने अपने आयु वर्ग के लोगो को प्रोत्साहित किया कुछ कर गुजरने के लिए।


#हेल्पइंडियाहेल्पफाउंडेशनअन्नदाता_सम्मान.....
हेल्प इंडिया हेल्प फाउंडेशन की ओर से ये सम्मान देश के अन्नदाताओं अर्थात कृषकों को जाएगा.....

#स्वर्णभारतपरिवारस्वर्णआभासम्मान.......स्वर्ण भारत परिवार के द्वारा यह सम्मान विशेष रूप से उस महिला को जाएगा जिन्होंने अपने जीवन के संघर्ष में भी कभी भी अपने पथ से भृमित नही हुई साथ ही समाज और देश के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित रहीं।

#स्वर्णभारतबिजनेस_टाइकून सम्मान.....
यह सम्मान मुख्य रूप से उन छोटे उद्योगपति को जाएगा जिन्होंने अपने पौरुष,अपने आत्मविश्वास और दृढ़निश्चयी प्रवर्ति के दम पर एक पहचान बनाई ....इस कैटेगरी में महिला और पुरुष दोनों को सम्मानित किया जाएगा

#स्वर्णभारतपरिवार_चतुर्थ स्तम्भ सम्मान......
स्वर्ण भारत परिवार के द्वारा यह सम्मान मीडिया के क्षेत्र में दिया जाएगा....जिसमे महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.....निष्पक्ष और स्वतंत्र कार्य करने वालों को ये सम्मान मिलेगा