Saturday 5 June 2021

वृक्ष लगाएं ही नही बल्कि उन्हें पोषित करने की जिम्मेदारी उठाएं, सेल्फी विथ ट्री को मिशन बनाएं : पीयूष पण्डित

पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। आइये मिलकर शपथ लें और शपथ पत्र प्राप्त करें ।
जल्दी ही कुछ ऐसे प्रोजेक्ट की तैयारी में हूँ जो की गणमान्य नेताओ द्वारा भारत भूमि पर वृक्ष लगाएं जा रहे हैं 'विश्वरिकॉर्ड' बनाने के लिए । निश्चित ही रिकॉर्ड बनने के बाद उनकी सुध भगवान् इंद्र के सिवा कौन लेगा । पर स्वर्ण भारत परिवार के द्वारा उन्हें जल देकर जीवन दान दे सकूँ अगर मेरे इस प्रोजेक्ट से मैं और मेरी टीम ने 1 लाख पेड़ भी बचा लिए तो निश्चित ही नमामि गंगे जल प्रोजेक्ट सफल है, इसके लिए देश के प्रतिष्ठित वन सेवी ग्रीन केअर सोसाइटी के प्रमुख़ डॉक्टर विजय पंडित जी से सहयोग लूंगा साथ ही अन्य सभी ट्रस्ट व एनजीओ इस पुनीत कार्य मे आमंत्रित हैं*  ।

स्वर्ण भारत परिवार के सभी सदस्यों और पदाधिकारी से निवेदन है कि वो इस साल भी स्वर्ण भारत परिवार द्वारा संचालित #सेल्फी_विथ_ट्री को सफल बनायें ।

अगर आप साथ हो तो आपने नाम का एक वृक्ष  लगाएं हमे भेजे हम आपको  #पर्यावरण_रक्षक_ग्लोबल_क्लाइमेट_हीरो सम्मान सर्टिफिकेट देंगे ।

No comments:

Post a Comment