योजना के तहत यूनाईटेड नेशन्स सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट गोल्स की शिक्षा से लाभान्वित होंगे छात्र
28 जुलाई एक ऐतिहासिक दिन होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कोलरशिप योजना के तहत छात्रों को एक एक लाख कोर्स फीस का चेक प्रदान किया गया इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया से स्वर्ण भारत परिवार की ट्रस्टी श्रीमती रोशनी लाल ने शुभकामनाएं दी। स्वर्ण भारत परिवार द्वारा चलाई गई यह एक प्रकार की छात्रवृत्ति योजना है। जितने भी गरीब छात्र हैं उन्हें उनके आधुनिक शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है ।
इस योजना के तहत स्वर्ण भारत परिवार द्वारा योग्य, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 10वीं तथा 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर योजना के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जो आईआईयू द्वारा चलाये जा रहे कोर्स को निशुल्क रूप से पढ़ सकेंगे । इस मौके पर पीयूष पण्डित ने कहा कि भविष्य में इस योजना को विस्तारित किया जाएगा और ट्रस्टी रोशनी लाल जी के जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु अन्य कई कार्यक्रमो की घोषणा की जाएगी । इस मौके पर रिमार्केबल एजुकेशन ने 50 लाख स्कॉलरशिप के तहत बच्चो को सुशांत यूनिवर्सिटी व अन्य द्वारा गिफ्ट व स्कॉलरशिप प्रदान की गई , बच्चो के स्कॉलरशिप पाकर चेहरे खिले , स्वर्ण भारत परिवार की अन्य कई प्रकार की योजनाओं को कार्यक्रम में शामिल किया गया । जिसकी प्रशंसा पूरे देश मे हो रही है ।
No comments:
Post a Comment