Sunday 5 November 2017

Peeyush Pandit - Social Activist

''१० दिसम्बर इलाहाबाद। आरक्षण रूपी शोषण के खिलाफ आगाज़..'' 
समाजिक उन्नति और जाति उन्मूलन के लिए की गयी व्यवस्था जो कि आरक्षण कहलाती है। आज एक अभिशाप बनती नजर आ रही है. आज आरक्षण का लाभ सिर्फ और सिर्फ आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम sc/st या obc उठा रहे हैं। आरक्षण सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का हक है। चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो। किन्तु यदि किसी एक वर्ग को ही इसका लाभ मिल रहा है तो यह अन्याय और शोषण है। इस शोषण का विरोध मैं नही हम मिलकर करेंगें। #हमारा_संकल्प_आरक्षण_मुक्त_भारत ..

No comments:

Post a Comment