Sunday 27 October 2019

स्वर्ण भारत परिवार करेगा शिक्षा साहित्य व सामाजिक क्षेत्र के नायकों को करेगा सम्मानित : पीयूष पण्डित

*सादर आमंत्रण*
आदरणीय मित्रों
                  आप सभी को यह सूचित करते हुए असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है कि *’स्वर्ण भारत परिवार' व दिशा फ़ाउंडेशन* द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षण संस्थानों, साहित्यकारों, व सामाजिक सरोकारो से जुड़े व्यक्तियों के लिए *नेक्स्ट जेन अवार्ड (सम्मान) समारोह का आयोजन *24 नवंबर 2019 में नई दिल्ली* में आयोजित होना है। इस समारोह में देश के लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविद, साहित्यकार व सामाजिक शक्सियत सम्मिलित होंगी, नेक्स्ट जेन अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे ...... *श्याम जाजू जी (भाजपा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अवनीश कुमार शर्मा (वैज्ञानिक तथा तकनीकी  आयोग के चैयरमैन), साध्वी प्राची (वरिष्ठ समाजसेवी), मनोज तिवारी (दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष/मा. सांसद व सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक)* अन्य आदरणीय अतिथिगण की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

यदि आप में से किसी भी महानुभाव के दृष्टि
में उक्त पुरस्कारों के लिए उपयुक्त व्यक्तित्व हों तो कृपया उन तक यह सूचना जरूर पहुंचाएं ।
नियम व शर्तो की जानकारी के लिए दिये गये फोन नंबरो पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती हैं।चयन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होगी। 

आवेदकों द्वारा अपना पूर्ण विस्तृत विवरण और उत्कृष्ट प्रयासों का प्रमाण उपलब्ध कराना होगा।
चयनित अभ्यर्थियों का विवरण स्वर्ण भारत परिवार की आधिकारिक वेबसाइट में प्रसारित भी किया जाएगा। 

चयन हेतु आप सभी अपनी प्रविष्टियाँ निम्न ई-मेल पर दिनांक *5 नवम्बर 2019* तक प्रेषित कर सकते हैं
Web: www.nextgenawards.in
  www.swarnabharatparivaar.org
Email:  psgchead@gmail.com 729 1813661

 *Literature ●●Social●●Education●● Awards*

No comments:

Post a Comment