Swarna Bharat Parivaar
will celebrate
"INTERNATIONAL DAY OF DISABLED PERSONS"
#स्पेशल_स्कूल
विश्व विकलांग दिवस पर स्वर्ण भारत करेगा हौसलों को सम्मान कार्यक्रम देश विदेश से बुलाये जाएंगे दिव्यांग व्यक्ति विशेष :पीयूष पण्डित
आज श्वेता दीदी के सहयोग से मैक्सिला एकेडमी (आधुनिक शिक्षा के साथ वैदिक संस्कारों से परिपूर्ण भारत के भविष्य के बीच कुछ पल बिताने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ । कुछ स्पेशल (खास बच्चे ) जिनको स्वेता दीदी द्वारा स्पेशल एजुकेशन के द्वारा सामान्य बच्चो के साथ आगे बढ़ते हुए देखना हमारे लिए एक सीख है ऐसे ही बच्चो और स्पेशल लोगो के लिए विश्व विकलांग दिवस पर एक कार्यक्रम का विचार है जिसकी जानकारी आप सभी को जल्द ही साझा करूँगा ।
इस मौके पर दिल्ली से आई सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट संगीता सिंह जी ने बच्चो को सेब व केला बांट कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया प्रिंसिपल दिशा श्रीवास्तव जी के कार्यों की सराहना साथ ही समस्त टीचर की मेहनत देखने को मिली हेल्प पीपल हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि त्रिपाठी जी ने स्कूल प्रबंधक प्रभुल्ल वर्मा जी के कार्यों की सराहना की व आशीष वाजपेयी जी ने बच्चो को संबोधित किया मीडिया मैनेजर प्रांशु मिश्रा ने यह जानकारी प्रेस को दी
No comments:
Post a Comment