स्वर्ण भारत की रक्तदान करने के लिए संगोश्ठी का आयोजन, युवा बढ़ चढ़ कर लें रक्तदान में रुचि : पीयूष पण्डित
ई विलेज कुंडा: स्वर्ण भारत परिवार राष्ट्रीय कार्यालय में आज रक्तदान जागरूकता हेतुं संगोश्ठी आयोजित की गई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को स्वर्ण भारत परिवार द्वारा रक्तदान किए जाने पर जोर दिया गया । इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी व जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ नीलेश शुक्ल ने कहा कि World Blood Donor Day 2020: हर साल 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है। 14 जून यानी विश्व रक्तदाता दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए लोगों के लिए कई जगह कैंप भी लगाए जाते हैं। विश्व रक्तदान दिवस सबसे पहली बार साल 2004 में मनाया गया था।
इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (World Health Organization) ने की थी। इस वर्ष विश्व रक्त दाता दिवस 2020 की थीम *सुरक्षित रक्त, बचाए जीवन* ', *सेफ ब्लड सेव्स लाइव्स* (Safe blood saves lives)रखी गई है। स्वर्ण भारत परिवार के मुखिया सहित हज़ारों कार्यकर्ता वर्ष में कम से कम 4 बार रक्तदान करते हैं और कई सारे कैम्प स्वर्ण भारत के सहयोग से लगाये जाते हैं ।
No comments:
Post a Comment