Wednesday 28 June 2017

Piyush Pandit - Plantation

भविष्य पुराण के 10वें व 11वें अध्याय में लिखा है कि- जो व्यक्ति विभिन्न प्रकार के छायादारा, फूल और फल देने वाले वृक्षों का रोपण करता है या मार्ग में तथा देवालय में वृक्षों को लगाता है, वह अपने पितरों को बड़े-बड़े पापों से तारता है और रोपणकर्ता इस मनुष्यलोक में महान कीर्ति तथा शुभ परिणाम प्राप्त करता है। अतः वृक्ष लगाना अत्यंत शुभदायक है। 
तो सभी स्वर्ण भारत परिवार के सदस्यों से उम्मीद की जाती है कि बारिश के इस मौसम में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण करके पुण्य प्राप्त करें.. 
प्रणाम #स्वर्ण_भारत

No comments:

Post a Comment