Thursday 22 June 2017

प्राणरक्षा जैसा पुण्यदायी है वृक्षारोपण - Piyush Pandit


हमारे हिन्दू धर्म शास्त्रों में जितना महत्व रास्ते में कुयें बनवाने का रहा है उतना ही पुण्यदायी कार्य वृक्षारोपण को भी बताया गया है. वजह सिर्फ़ छाया मात्र ही नही है बल्कि पृथ्वी पर सिर्फ़ वृक्ष ही हैं, जो वायु प्रदूषण की मात्रा को कम करते हैं. ये वायु से हानिकारक कार्बन डायऑक्साइड का शोषण कर लाभदायक ऑक्सीजन छोड़ते हैं और ऑक्सीजन ही किसी भी जीवधारी को जीवित रख सकता है. तो इसे प्राणरक्षा जैसा पुण्यदायी कार्य मानते हुये वृक्षारोपण करें. कोई बहाना न बनायें कि पौधे सूख जायेंगें.. पानी ड़ालने का समय नही है.. बारिश का मौसम बस एक बार लगा दिजिये. अपने आप लहरा उठेंगें.

2 comments:

  1. वृक्ष लगाए पर्यावरण को दूषित होंने से बचाये

    ReplyDelete
  2. वृक्ष लगाए और दुसरो को भी लगाने की सलाह दे

    ReplyDelete