Sunday 19 April 2020

पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति का परचम हर एक सदस्य कोविड 19 के खिलाफ एक योद्धा की तरह उतरा

स्वर्ण भारत परिवार के संरक्षक श्री संतोष मिश्र लगातार 15 दिनों से कर रहें हैं जरूरतमंदों को  भोजन वितरण

नई दिल्ली : स्वर्ण भारत परिवार ने रविवार को देश मे किये जा रहे राहत कार्यों पर प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार किस तरह से जरूरतमंदों की मदद में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दिल्ली में कंट्रोल रूम की कमान स्वयं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने सम्हाल रखी है , हेल्थ से सम्बंधित कार्यक्रमो की ज़िमेदारी डॉक्टर सीमा मिश्रा देख रही हैं आर्थिक अनुदान समेत वालंटियर और प्रशाशन और सरकार से टाई अप करने की ज़िमेदारी  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजिता सिंह बखूबी निभा रही है , जरूरत की सामाग्री उचित समय पर उपलब्ध कराने की जिमेद्दारी कॉर्डिनेटर अनुज शुक्ला के हाथों बखूबी निभाई जा रही सभी विंग सुरक्षित तरीके व प्रभावी ढंग से काम करें इसकी देख रेख हेतु वंदना शुक्ला अध्यक्षा दिशा फाउंडेशन लगातार अपनी सेवा दे रही हैं इसी तरह लखनऊ के प्रमुख समाज सेवी श्री संतोष मिश्रा पूरे परिवार सहित भोजन लेकर सुबह शाम पार्क में बैठ जाते हैं और जरूरतमंदों को बड़े ही स्नेह से भोजन करवा के पूर्ण जानकारी देकर ही विदा करते हैं, इस मौके पर स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित जी  ने दिल्ली से कहा कि संतोष जी के विचार और सेवानीति से पूरे स्वर्ण भारत को प्रेरणा मिलती है। सेवानीति कि *लखनऊ* में स्वर्ण भारत के विकास में श्रीमंत जी का मुख्य योगदान हैं, इसके अलावा मलिन बस्तियों में भी प्रशासन की अनुमति से दो पुलिस के जवान लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वर्ण भारत परिवार संस्था ने पका हुआ भोजन तथा कच्चा राशन भी वितरित किया और साथ में जिन लोगों को आर्थिक रूप से भी मदद की जरूरत पड़ी तो उसमें भी स्वर्ण भारत परिवार ने अपना  पूरा योगदान दिया। स्वर्ण भारत इसी तरह से सभी जिलों में राज्यों में अपने वॉलिंटियर्स द्वारा किए गए कार्य की सराहना करता है।दूसरी तरफ स्वर्ण भारत परिवार की सदस्य गीता पांडेय ने मध्यप्रदेश में कमान सम्हाली हैं वो स्वयं पूरे मुहल्ले को सेनिटाइजर से प्रतिदिन सिनीटाइज कर रही हैं और प्रतिदिन 40 जरूरदमन्दों को भोजन करवा रही हैं, स्वर्ण भारत की स्प्रिचुल विंग की प्रदेश अध्यक्ष सनमप्रीत कौर ने इंदौर में हर दिन स्टूडेंट्स को राहत सामग्री पहुँचाने के कार्य मे लगी हैं, स्वर्ण भारत परिवार अब तक *16 राज्यों* में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और 1100 परिवार को डायरेक्ट राहत सामाग्री भेजने का कार्य कर चुका है पूरे लॉक डाउन तक एक लाख परिवार तक राहत सामग्री व कैश ट्रांसफर की सेवा प्रदान करने में लगा है । जरूरी जानकारी देते हुए *दिल्ली* प्रदेश अध्यक्ष अजिता सिंह ने कहा कोटा के स्टूडेंट्स का मुद्दा पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार ने उठाया था जिसके पश्चात उत्तरप्रदेश सरकार ने मांग को मानते हुए 250 बसों से उत्तरप्रदेश के सभी छात्रों को विशेष व्यवस्था से उनके जिले तक ले जाया गया, अन्य सभी सरकारों से लगातार बात हो रही अन्य प्रदेशों से जल्द ही स्टूडेंट्स को उनके घर छोड़ा जाएगा और इस संस्था से जितने भी लोग जुड़े हुए हैं और वह इस समय  जब देश एक बहुत बड़ी आपदा से जूझ रहा है ऐसे समय में अपनी सेवा नीति का परिचय दे रहे हैं।

 प्रदेश अध्यक्षो व जिलाध्यक्षों ने सम्हाली सेवानीति की कमान  मीनाक्षी शुक्ला जिला बैतूल से निशा रावल छत्तीसगढ से जयपुर से पूनम जी बिहार से मुकेश  झा के नेतृत्व झारखंड से स्वप्निल सिंहके नेतृत्व  *उत्तरप्रदेश* से आलोक तिवारी नेता के नेतृत्व में *राजस्थान* में कृष्णकांत जी के नेतृत्व में *हिमाचल* प्रदेश में मंजू अग्रवाल जी के नेतृत्व में *कश्मीर* में सोहेल बेग के नेतृत्व में सभी जिलों के अध्यक्षो से मिलकर सेवानीति पर कार्य युध्द स्तर पर जारी है स्वर्ण भारत परिवार के चेयरमैन पीयूष पंडित जी दिल से आभार व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं स्वर्ण भारत परिवार इसी तरह से जब भी कभी कहीं किसी को किसी भी तरह की सुविधा की जरूरत हो तो वह हमारे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करें स्वर्ण भारत परिवार उनका दिल से स्वागत करता है, और उनकी सेवा के लिए तत्पर है क्योंकि सेवा नीति ही हमारा मुख्य  उद्देश्य इस मौके पर सुरेश उपाध्याय अविनाश मिश्र व सुरेश पांडेय जी ने सेवानीति का परिचय देते हुए भोजन वितरण में सहयोग किया

No comments:

Post a Comment