अफ़्रीकन ग्लोबल बुक एजेंसी से जुड़े दस राष्ट्रों के लेखक,जो लिख रहे हैं 101 व्यक्तियों की जीवनयात्रा
इंटरनेशनल ऑथर इंफॉर्मेटिव असोसियेशन की पहल पर वैश्विक स्तर पर 101 महान व्यक्तिव की जीवन शैली को मूर्त रूप देने में लगा है अन्तराष्ट्रीय बुक एजेंसी प्रूडेंट पेन, जिसके दस देशों के राइटर्स लिख रहे हैं वैश्विक चेंजमेकर की गौरवशाली गाथा, भारत के विशेष कर्मीयोगियों की कहानी को ग्लोबल लांचिंग करने के लिए स्वर्ण भारत परिवार ने अपने सहयोगियों संग शुरू की तैयारी , उदय कौशल फॉउंडेशन, दिशा फॉउंडेशन ने भारतीयों को ज्यादा से ज्यादा जगह मिले इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया है ।
द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑन द अर्थ में लिखी जाएगी पृथ्वी के 101 प्रेरणादायक लोगो की कहानियाँ जो आपके झकझोर देंगी और सोचने को मजबूर कर देंगी के क्या वाकई मे आप अपने इंसान होने का फर्ज़ निभा रहे है या नहीं, आपके धरती पर जन्म लेने के उद्देश्य को पूरा करेगी गोल्डेन बुक ऑफ द वर्ल्ड।
इस कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही व्यापक रूप से प्रतिक्रियाये आनी शुरू हो गई हैं,मुकेश खन्ना वॉलीवुड एक्टर, केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं मंत्री रवि शंकर प्रसाद जी व सोनू सूद की जीवनी इस गोल्डेन बुक ऑफ द वर्ल्ड के माध्यम से जानने को मिलेगी , सामाजिक दशा व दिशा बदलने वाली कंचन शर्मा,पूनम खँगारोत,डॉ कु रत्ना नशीने, रमा वैश्य,अनिता देवी,खुशबू कुमारी,यास्मीन बेगम,शताब्दी अवस्थी, रश्मि नामदेव,मलकीत सिंह कल्याण, रेणुका यादव, रश्मि नामदेव, सुंदर सिंह गुर्जर अर्जुन अवार्डी, वंदना शुक्ला, रमीला बहन दी मकवाना , विश्वनाथ पानी गृही , कल्पना सेखवात, डॉ वेद तिवारी पूर्व जज और वरिष्ठ सामाजिक क्रांति के जनक उदय चन्द बारूपाल, व स्वर्ण भारत परिवार की ट्रस्टी रोशनी लाल, देविंदर कौर, शिक्षा जगत में नवाचार को स्थापित करने वाली प्रतिभा मिश्रा जी , मोइन अहमद व डॉ दौलतराम माल्या , संजय सरदाना,के जीवन संघर्ष की कहानी का, वैश्विक स्तर पर होगा विमोचन।
No comments:
Post a Comment