Thursday 31 August 2017

Computer Education Center

#स्वर्ण_भारत_कम्प्यूटर_साक्षरता_मिशन''
बेरोज़गारी की बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए युवाओं का आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है। तकनीकी के युग में युवाओं को कम्पूटर का प्रशिक्षण देकर ही इस पर कुछ रोक लगाया जा सकता है।
इसके तहत स्वर्ण भारत राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता मिशन पूरे देश-प्रदेश स्तर सॆ लेकर पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर चार-चार ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की योजना है। इस योजना के तहत ट्रेनिग सेंटर सॆ प्रशिक्षण लेने वाले इच्छुक लोग स्वर्ण भारत परिवार से संपर्क कर सकते हैं।
इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में भी प्रेरणा मिलेगी और प्रशिक्षण के माध्यम सॆ कम लागत में अपना व्यवसाय स्थापित करने में सहयोग प्राप्त होगा।
सभी कोर्स दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। एवम माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
#जी_टेक्_कम्प्यूटर_एजुकेशन द्वारा सेंटर चलाया जाएगा ।।
नोट- प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए सिर्फ स्वर्ण भारत परिवार के सदस्यों को वरीयता दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment