Friday 18 August 2017

Piyush Pandit In Indonesia

स्टार्टअप कंपनियों को भी देंगें मौक़ा - पीयूष पंडित
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में #पीयूष_ग्रुप को जो भी सफलता मिल रही है। उसके लिए सिर्फ मेरी ही नही, ''पीयूष ग्रुप'' के सभी सदस्यों की मेहनत और लगन का परिणाम है। हम सबकी ही मेहनत का परिणाम है कि आज हम #वैश्विक बाजार में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुये हैं। उम्मीद है यहाँ हुए (#इंडोनेशिया) व्यापारिक समझौते दोनों देशों के लिये बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगें। इन समझौतों के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिये #रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। इसीलिए हमारी कोशिश केवल होटल, रेस्टोरेंट या उद्योगों को आगे बढ़ाने के करारों पर ही नही है। हमारी कोशिश है कि किस तरह अन्य लोगों की भी इसमें भागीदारी बढ़ सके। किस तरह पीयूष ग्रुप स्टार्टअप कंपनियों को भी कुछ बड़ा करने का मौक़ा दे सके। क्योंकि हम लोग पूंजी, मजबूत मार्केटिंग, दमदार पार्टनर्स और मीडिया हाउसेज के नेटवर्किंग के साथ-साथ, प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए सही रिसोर्स के इस्तेमाल की बेहतर क्षमता होने की वजह से फायदे में रहते हैं। लेकिन स्टार्टअप कंपनियों के पास अच्छे प्रोडक्ट्स होते हुए भी रिसोर्स के बेहतर साधन न होने की वजह से वो फायदा नही उठा पाते। इसलिए पीयूष ग्रुप की पूरी कोशिश है कि सभी को समान अवसर व समान भागीदारी मिले। और रोजगार के नित नए साधन उपलब्ध करवाए जाएँ। यह हमारी प्राथमिकता होगी। बाक़ी यहां के हेंडीक्राफ्ट बिजनेस में तो असीम संभावनाएं हैं ही। इसके लिए प्रयास जारी है। उम्मीद है कल इस पर और भी कुछ अच्छी सहमतियाँ बनें.. बाक़ी आप कोई सुझाव देना चाहें तो स्वागत है।

No comments:

Post a Comment