Sunday 8 December 2019

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला बड़ा कैंसर है, पुरुष भी नहीं हैं इससे अछूते : पीयूष पण्डित

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला बड़ा कैंसर है, पुरुष भी नहीं हैं इससे अछूते : पीयूष पण्डित
              
शशक्त नारी परिषद द्वारा चलाये जा रहे ब्रेस्ट कैंसर अवेरनेस कैम्पेन में सहयोगी के रूप में उतरा स्वर्ण भारत परिवार 
              
*शशक्त नारी परिषद द्वारा चलाये जा रहे ब्रेस्ट कैंसर अवेरनेस कैम्पेन में सहयोगी के रूप में उतरा स्वर्ण भारत परिवार* 

नईं दिल्ली : सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित अपनी टीम के साथ पहुंचे नारी शशक्तिकरण के ऊपर कार्यक्रमो पर चर्चा की शशक्त नारी परिषद की अध्यक्षा द्वारा *पेंट इंडिया पिंक* की शुरुवात की गई जिसके माध्यम से पूरे देश मे स्तन कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा *दीपा अंटिल करीब 10 सालों से सामाजिक कार्यों में अपना पूरा समय दे रहीं एक अच्छी व्यवसायी होने के बावजूद ज्यादातर समय महिला शशक्तिकरण पर देतीं हैं* । इस मौके पर उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में कुछ जानकारी दी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चे नहीं पैदा करना, अधि‍क उम्र में पहला बच्चा होना, स्‍तनपान नहीं कराना, वजन में अत्यधिक वृद्धि और अक्सर शराब का सेवन करना तथा खराब व अनियंत्रित जीवनशैली स्तन कैंसर के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा अनुवांशि‍क रूप से भी स्तन कैंसर की बीमारी होना संभव है।   इसके अलावा महिलाओं को जागरूक रहने के साथ ही नियमित तौर पर स्तन कैंसर की जांच करवाना चाहिए। महिलाएं अपने ब्रेस्‍ट का परीक्षण, मैमोग्राफी से करवा सकती हैं। इसका उपयोग रोग की पहचान करने और उसका पता लगाने के उपकरण के रूप में किया जाता है। मैमोग्राफी का लक्ष्य स्तन कैंसर का शुरूआती दौर में ही पता लगाना है।  
 लक्षण स्तन के आकार में बदलाव महसूस होना , स्तन या बांह के नीचे की ओर टटोलने पर गांठ महसूस होना, स्तन को दबाने पर दर्द होना, कोई तरल या चिपचिपा पदार्थ स्त्रावित होता, निप्पल के अग्रभाग का मुड़ना एवं रंग लाल होना, स्तनों में सूजन आ जाना, स्तन कैंसर के प्रमुख हैं, जिनके महसूस होने पर सतर्क होकर इससे बचने के उपाय करना बेहद आवश्यक है।   नमक का अत्यधिक सेवन न करें 
रेड मीट के अधि‍क सेवन से बचें 
सूर्य के तेज किरणों के प्रभाव से बचें
अधिक मात्रा में धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
गर्भनिरोधक गोलियों का लगातार सेवन करने से पहले चिकित्सकीय परामर्श लें। इस मौके पर *मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर दिनेश उपाध्याय मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी मिनिस्ट्री ऑफ आयुष श्री मार्केंडेय आहूजा वीसी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी श्री गुरु जी अरविंद त्रिपाठी जी डॉक्टर राधिका अधोलिया प्रेजिडेंट यूनिवर्ल्ड केअर श्री विजय चौधरी बीजेपी प्रवक्ता सुश्री अर्चना तिवारी प्रेजिडेंट  कनेक्टिंग लाईव एनजीओ  इस मौके पर प्रमुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं चीफ पैट्रन श्रीमती इंका वर्मा स्वर्ण भारत परिवार के अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने सिरीफोर्ट में आयोजित कार्यकम की सराहना की  व कुशल संचालन व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बलबीर सिंह नेगी की प्रशंसा की साथ ही जल्द ही स्वर्ण भारत और शशक्त नारी परिषद मिलकर आगे इस मिशन को बढ़ाएंगे इस बात पर जोर दिया इस मौके पर 100 महिलाओं को एसएनपी अचीवर्स अवार्ड से  सम्मानित किया गया* । : सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित अपनी टीम के साथ पहुंचे नारी शशक्तिकरण के ऊपर कार्यक्रमो पर चर्चा की शशक्त नारी परिषद की अध्यक्षा द्वारा पेंट इंडिया पिंक की शुरुवात की गई जिसके माध्यम से पूरे देश मे स्तन कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा दीपा अंटिल करीब 10 सालों से सामाजिक कार्यों में अपना पूरा समय दे रहीं एक अच्छी व्यवसायी होने के बावजूद ज्यादातर समय महिला शशक्तिकरण पर देतीं हैं* । इस मौके पर उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में कुछ जानकारी दी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चे नहीं पैदा करना, अधि‍क उम्र में पहला बच्चा होना, स्‍तनपान नहीं कराना, वजन में अत्यधिक वृद्धि और अक्सर शराब का सेवन करना तथा खराब व अनियंत्रित जीवनशैली स्तन कैंसर के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा अनुवांशि‍क रूप से भी स्तन कैंसर की बीमारी होना संभव है।   इसके अलावा महिलाओं को जागरूक रहने के साथ ही नियमित तौर पर स्तन कैंसर की जांच करवाना चाहिए। महिलाएं अपने ब्रेस्‍ट का परीक्षण, मैमोग्राफी से करवा सकती हैं। इसका उपयोग रोग की पहचान करने और उसका पता लगाने के उपकरण के रूप में किया जाता है। मैमोग्राफी का लक्ष्य स्तन कैंसर का शुरूआती दौर में ही पता लगाना है।  
 लक्षण स्तन के आकार में बदलाव महसूस होना , स्तन या बांह के नीचे की ओर टटोलने पर गांठ महसूस होना, स्तन को दबाने पर दर्द होना, कोई तरल या चिपचिपा पदार्थ स्त्रावित होता, निप्पल के अग्रभाग का मुड़ना एवं रंग लाल होना, स्तनों में सूजन आ जाना, स्तन कैंसर के प्रमुख हैं, जिनके महसूस होने पर सतर्क होकर इससे बचने के उपाय करना बेहद आवश्यक है।   नमक का अत्यधिक सेवन न करें 
रेड मीट के अधि‍क सेवन से बचें 
सूर्य के तेज किरणों के प्रभाव से बचें
अधिक मात्रा में धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
गर्भनिरोधक गोलियों का लगातार सेवन करने से पहले चिकित्सकीय परामर्श लें। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर दिनेश उपाध्याय मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी मिनिस्ट्री ऑफ आयुष श्री मार्केंडेय आहूजा वीसी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी श्री गुरु जी अरविंद त्रिपाठी जी डॉक्टर राधिका अधोलिया प्रेजिडेंट यूनिवर्ल्ड केअर श्री विजय चौधरी बीजेपी प्रवक्ता सुश्री अर्चना तिवारी प्रेजिडेंट  कनेक्टिंग लाईव एनजीओ  इस मौके पर प्रमुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं चीफ पैट्रन श्रीमती इंका वर्मा स्वर्ण भारत परिवार के अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने सिरीफोर्ट में आयोजित कार्यकम की सराहना की  व कुशल संचालन व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बलबीर सिंह नेगी की प्रशंसा की साथ ही जल्द ही स्वर्ण भारत और शशक्त नारी परिषद मिलकर आगे इस मिशन को बढ़ाएंगे इस बात पर जोर दिया इस मौके पर 100 महिलाओं को एसएनपी अचीवर्स अवार्ड से  सम्मानित किया गया ।

No comments:

Post a Comment