Monday, 12 April 2021

मतदाता जागरूकता अभियान 14 अप्रैल से प्रतापगढ़ में शुरू

स्वर्ण भारत परिवार के मुखिया करेंगे कई जिलों में जागरूकता रैली
स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित का प्रचार प्रसार 14 अप्रैल से प्रतापगढ़ प्रयागराज सुल्तानपुर रायबरेली लखनऊ में शुरू होगा आज जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हर चुनाव से पहले योग्य युवा और सामाजिक व्यक्तियों को वोट देने की अपील की गई सिर्फ पार्टी के सिम्बल य समर्थित होने से विकास सम्भव नही इसलिए मतदाताओं को जागरूकता से अपने वोट का इस्तेमाल करना होगा ‘भारत सरकार’ ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पल भर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सके। पीयूष पण्डित अपनी पूरी टीम के साथ मतदातओं को वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे ।

No comments:

Post a Comment