शोधपत्र व कार्यों की विशिष्टता को संज्ञान में लेते हुए मानद उपाधि से होंगे सम्मानित
डब्ल्यूईओ द्वारा आमन्त्रित किये शोधपत्रों की पहली सूची को आज मीडिया में जारी किया गया विश्व शिक्षा संगठन द्वारा भारत के सौ से अधिक शोधों को प्रकाशित किया जाएगा चयनित शोधों को विश्व तकनीकी फोरम, आईआईयू शोध संकाय में प्रति संग्रहित की जाएगी । इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी संभावनाओं की पड़ताल करता है और शिक्षा की क्षमता को बढ़ाता है
उच्च गुणवत्ता के अनुसंधान, समृद्ध सीखने के अनुभवों के साथ-साथ प्रदर्शन करने का अवसर
प्रासंगिक डिग्री, डिप्लोमा और इंटर्नशिप प्रमाण पत्र। हमारे कार्यक्रम आधारित हैं
संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कुछ उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा निर्धारित उद्देश्य
राष्ट्र एसडीजी, डब्ल्यूएचओ, नाको, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, को बढ़ावा देने के साथ और विश्व शिक्षा संगठन द्वारा संचालित एक अन्तराष्ट्रीय संस्थान हैं, सभी चयनित शोधार्थियों के शोध पर व्याख्यान व उनको डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा , चयनित अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं, भावना गुप्ता इंदौर विषय स्टेम एजुकेशन, संजय कुमार बिहार विषय पब्लिक स्कूल में वरचुएल क्लासेज, रितेश कुमार विश्वकर्मा दिल्ली विषय मेडिसीन , रणबीर कुमार विषय शिक्षा,दीप्ती दिलीप सावंत विषय हिंदी, वीरेंदर जैन विषय सामाजिक कार्य, प्रकाश प्रभात विषय शिक्षा,कृष्णा जोशी विषय मेडिसिन, एकता व्यास विषय सामाजिक कार्य, धीरज पारिख जोधपुर राजस्थान विषय वास्तु शास्त्र का शोधपत्र
आईआईयू अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चयनित हुआ हे और इसे आईआईयू एक्सप्लोरर पर प्रकाशित किया जाएगा। यह शोध कार्य आई आईयू के एशिया प्रमुख व इन्नोवेटिव फाउंडर मेंबर पीयूष पण्डित के सहयोग से संभव हो पाया। सभी शोधार्थियों को इस कामयाबी की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि संस्थान शोधार्थियों की सफलता से गौरवान्वित है। कहा कि आगे भी ये लोग अनुसंधानरत रहकर उच्च स्तर पर अपना स्थान लेने के लिए प्रयासरत रहेंगे।साथ ही विश्व शिक्षा संगठन में भी अपने ज्ञान से विश्व की शिक्षा पर अपने कार्यों और खोजों द्वारा शैक्षिक क्रांति में अपना योगदान देंगे ।
No comments:
Post a Comment