"कोविड महामारी में कैसे रखे अपना ख्याल" अंतराष्ट्रीय मनोचिकित्सक डॉ श्वेता पारीक ने दिए टिप्स
नारी हर्षा फाउंडेशन द्वारा गूगल मीट द्वारा "कोवीड महामारी में कैसे रखें अपना ख्याल" विषय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया । इसके साथ ही *कर्मवीर योद्धा सम्मान 2021* का भी आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में चीफ गेस्ट :- डॉ. परिन सोमानी (यूनाइटेड किंगडम), चीफ स्पीकर :- डॉ. स्वेता पारीक (अंतराष्ट्रीय मनोचिकित्सक), वोट ऑफ थैंक्स :- हर्षा आशीष फिरोदिया (फाउंडर, नारी हर्ष फाउंडेशन नासिक महाराष्ट्र) व मॉडरेटर :- डॉ. प्राची गौर (डायरेक्टर, रिमार्केबल एजुकेशन फाउंडेशन) प्रमुख वक्ताओ में ,डॉ अजिता सिंह अध्यक्षा आशा किरण फाउंडेशन ट्रस्ट, चन्द्रकला गोथवाल अध्यक्षा चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ रेखा झा फाउंडर हर्ट एन्ड शोल , शीला शर्मा, डॉ नवनीत अध्यक्षा सपोर्ट डॉ खुसबू कुमारी,डॉ अनिता देवी,डॉ सुमन सोनी, डॉ नेहा गुप्ता , पूनम खंगारोत, डॉ ज्योत्सना ,डॉ वंशीधर तातेड़ ने कोविड से न घबराएं इसकी सलाह देते हुए सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद कहा।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भारत समेत तमाम देशों में लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं। वहीं कोरोना के फ्रंटलाइन वाॅरियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं। कुछ ने तो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस युद्ध में जान तक न्योछावर कर दी है।देश के कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स ने अपने प्रयासो से देशवासियो की इस महामारी से रक्षा की। ऐसे कोरोना योद्धा को नारी हर्ष फाउंडेशन और स्वर्ण भारत परिवार ने सम्मानित करने के लिए ‘कर्मवीर कोरोना योद्धा सम्मान’ कार्यक्रम, का आयोजन किया
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने कहा कोरोना काल में अपनी परवाह न करते हुए निरंतर कार्य कर रहे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, सहित अन्य लोगों का सम्मान एक सराहनीय कदम है। कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं, जिसमें हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सहयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। साथ ही बार-बार हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोते रहें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। बाजारों में या किसी समारोह में जाएं तो सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना नहीं भूलें।
No comments:
Post a Comment