Monday 3 May 2021

द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑन अर्थ 2021 में सम्मानित होंगे अंतराष्ट्रीय व्यक्तित्व

अंतराष्ट्रीय बुक पब्लिशर प्रूडेंस पेन सभी चयनित प्रेरक व्यक्तियों की लाइफ जर्नी को पब्लिश करेगा


द इंन्सपायरिंग पीपल ऑन अर्थ की वेबसाइट पर पब्लिश होगी जीवनी

स्वर्ण भारत परिवार लेकर आ रहा है अंतराष्ट्रीय बुक पब्लिशर प्रूडेंस पेन के साथ द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ अर्थ 2021 जहां लिखी जाएगी पृथ्वी के सबसे प्रेरणादायक लोगो की कहानी, आज से अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे प्रेरणादायक लोगो की खोज शुरू हुई है, जिन्होंने अपने कार्यों से आमजनमानस के जीवन मे बहुआयामी बदलाव लाने में मदद की है, सभी चयनित 101 इंफ्लुएंशर्स को द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ अर्थ 2021 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा,और उनकी इंस्पायरिंग सक्सेस स्टोरीज को प्रूडेंस पेन द्वारा पब्लिश किया जाएगा जो अंतराष्ट्रीय बुक सेलिंग प्लेटफार्म अमेजॉन द्वारा वैश्विक स्तर पर लांच की जाएगी। यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, आदि द्वीपों से इंस्पायरिंग व्यक्तियों को स्थान दिया जाएगा । 


स्वर्ण भारत परिवार के अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने भारतीय सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वो आगे आकर इस वैश्विक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें, साथ ही कार्यक्रम को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने के लिए स्वर्ण भारत परिवार ने कई अंतराष्ट्रीय संस्थाओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है, पीस मेकर्स, हुमिनिटेरियन, महिला एंटरप्रेन्योर,हाउस वाइफ,लीडर्स,प्रशाशनिक अधिकारियों सहित सोशल एक्टिविस्ट व एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दे रहे युवाओं,व अपने अनुभवों से युवाओं को प्रेरित करने वाले वरिष्ठजनों को कार्यक्रम में तरजीह देने की बात कही जा रही है ।


कार्यक्रम की एंकरिंग के लिए इजिप्ट देश की ब्रांड एम्बेसडर नाडा नबील और एक एशियन ,व एक अफ्रीकन एंकर के नाम पर विचार चल रहा है। शुरुवाती दो घण्टे इंग्लिश शेशन में सभी चयनित लोगो को पुरस्कृत किया जाएगा व उनके इंस्पायरिंग लाइफ जर्नी को वैश्विक रुप से साझा किया जाएगा

नॉमिनेशन की अंतिम तिथि है 25 मई 2021 बुक पब्लिशिंग डेट 22 जून 2021 ।
नॉमिनेशन के लिए संपर्क करें । 7291813661

No comments:

Post a Comment