Sunday 30 May 2021

अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय शैक्षिक सूचना कांग्रेस सफलतापूर्वक संपन्न

सौ देशों में ग्लोबल लांचिंग का सफलता पूर्वक  आयोजन सम्पन्न
1000 से अधिक ऑटोनॉमस कोर्स का अनावरण

एक साथ सौ देशों में लांच होने वाली प्रथम विश्वविद्यालय का कीर्तिमान स्थापित
वैश्विक स्तर पर शिक्षा को बदलने का साहस रखने वाली यूनिवर्सिटी आई आई यू ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर हज़ार से अधिक कोर्स के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी,आज आयोजित कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने एक सुर में ऑनलाइन शिक्षा के महत्व और जरूरत को समझाते हुए आई आई यू के प्रयास की सराहना कि   अंतराष्ट्रीय संस्था एसबीपी ग्लोबल की एक रिसर्च के अनुसार विकासशील देशों के युवायों पर हुए सर्वे से पता चला कि बारहवीं के बाद करीब 40 प्रतिशत युवा पढाई की इच्छा होने के बावजूद, कॉलेज,यूनिवर्सिटी में प्रवेश नही ले पाते उसकी मुख्य वजह पारिवारिक जिमेदारियों की वजह से रोजगार व नोकरी की तलाश में शिक्षा अधूरी छोड़ देते हैं, इसी समस्या के निराकरण हेतु 15 से अधिक देशों के शिक्षा विदों के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, इंडिया,फ्रांस के को-फाउंडर ने आईआईयू का निर्माण किया पिछले 4 सालों के अंतराष्ट्रीय शोधों,कानूनी प्रक्रिया,व विश्व के 100 से अधिक देशों के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर शोध व गहन अध्ययन के बाद विश्व की शिक्षा को सरल सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है । जिसपर चर्चा करते हुए  सभी वक्ताओं 

ने अपने विचार रखें इस मौके पर भारत के को फाउंडर पीयूष पण्डित से मिली कुछ जानकारी पर हम यह तथ्य आपके सामने रख रहें हैं ।

इस अवधारणा और विश्वविद्यालय के प्रवर्तक  पीयूष पंडित हैं। जिनका उद्देश्य एक पूर्ण अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करना है, जो विविध डोमेन में संपादन प्रदान करता है।
जैसा कि एक सह-संस्थापक होने के नाते नया करने के लिए प्रेरित होने के बारे में है कि आप इसमें कुछ नया डालना चाहते हैं और यह सृजन का एक कार्य है, अपमान का, अवज्ञा का, आशा का, और यकीनन इस दृष्टि और उद्देश्य के साथ संकीर्णता में से एक है , यहां श्री पीयूष पंडित संपादन को सरल, सुलभ और विश्व स्तरीय बनाने के मिशन के साथ पूरी दुनिया से अपनी गतिशील सह-संस्थापक टीम के साथ समर्पित हैं।

IIU दुनिया के पहले आभासी विश्वविद्यालय में आपका स्वागत है, जो दुनिया भर के छात्रों / पेशेवरों / कामकाजी कर्मचारियों और उद्यमियों / चेंजमेकर्स को 1000 से अधिक मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में गुणवत्ता, सुलभ और स्थान स्वतंत्र शिक्षा प्रदान करता है।

आशा है कि आप हमारी नवोन्मेषी तकनीक से सीखेंगे और अपने करियर को उत्साही बनाएंगे। IIU को चुनने के लिए धन्यवाद।

1 डॉ प्राची गौर भारत
2 एम्बेसडर मूसा कारगबो सिरिया लियोन
3 क्रिस्टीना Šकलेर क्रोएशिया
4 मुहम्मद शहजाद मंजूर पाकिस्तान
5 एग्नेलिक एमी मायर्स लाइबेरिया
6 वावे रुहुरुम्बा नेल्सन कांगो
7 डॉ. सतनाम डुचकर यूनाइटेड किंगडम
8 प्रो. डॉ. जनरल एबोरिया उसिहोलो चार्ल्स
नाइजीरिया
9 सजिता डी मेल श्रीलंका
10 प्रो. रविंदर रैना दक्षिण अफ्रीका
ओलिविया ग्लैंडा गॉसमैन दक्षिण अफ्रीका
11 डॉ. मारियो सी. लुसेरो फिलीपींस
डॉ. फ्रोइलन डी. मोबो फिलीपींस
12 डॉ शमा हुसैन ओमान
महमूद मोहसिन मोहम्मद ओमान
13 डॉ. नोंडोंग विल्फ्रेड एरिक सैंड्रो गैबॉन
14 राजू कुशवाहा नेपाल
15 डब्ल्यू केविन वार्ड अमेरीका
16 प्रो. जारेड अकामा ओन्यारी केन्या
17 डॉ. ड्रैगन जोवानोव उत्तर मैसेडोनिया
18 मुहम्मद समीर नाडा मिस्र
19 ए एम एन अकीबी बांग्लादेश
20 डॉ. हेंडा औसेलाती ट्यूनीशिया, उत्तरी अफ्रीका
21 कोरिना सुजदे रोमानिया
22 क्वांग हो उम कोरिया
23 पलसामी आचडू राकेश मॉरीशस
24 विल्मा दा लूज़ बारबोसा ब्राज़िल
25 डॉ. एंडी असीफ़ान इंडोनेशिया
डॉ. मुथुमैन्नाही इंडोनेशिया
26 अहमद हुसैन मोहम्मद फ़ूदेई सोमालिया
27 डॉ लुइस रॉबर्टो कैरास्कुएल वेनेज़ुएला
28 डॉ नशवा इमाद एल्देनहैदरी लेबनान

29 फातमा रमजानी मालेता तंजानिया
30 कमांडर डॉ केल्विन मॉर्गन घाना
31 डॉ. मुंथर मोहम्मद इब्राहिम ज़ायौद फिलिस्तीन
32 एलेसा दुर्गरायण आर्मीनिया
33 सेनकपोन ओलिवियर दासौ बेनिन
34 मरीना खारितोनाश्विलिक जॉर्जिया
35 मिंग याओ ताइवान
36 इरेना बिबास अल्बानिया
37 रानिया लैम्पौ यूनान
38 जेफरसन मिलनज़ी मलावी
39 डॉ सासविन नायर मलेशिया
40 रूबेन गार्सिया पेरू
41 अयनूर अखुंडोवा आज़रबाइजान
42 सेल्वम आर नाथ मालदीव
43 चियारा ऑडिया इटली
44 प्रो डॉ जीएम बौडजेल्थिया बगदाद एलजीरिया
45 डॉ. एच.सी. एलआईसी। गैब्रिएला पीनाडो
उरुग्वे
46 प्रो ब्लैंका लिलियाना कैनो साल्सेडा पैराग्वे
47 डॉ. कोफ़ी अबोची टोगो
48 विक्टोरिया हबचाकी यूक्रेन
49 कमल जबरी स्वीडन
जल्द ही कंट्री वाइज टीम का गठन करके कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment