Monday, 10 May 2021

2025 तक हॉयर शिक्षा को वैश्विक रूप से मुफ्त बनाने का लक्ष्य :आईआई यूनिवर्सिटी

अन्तराष्ट्रीय शिक्षा नीति को बनाने की कवायद शुरू, 2021 में पेटेंट सम्भव
 दुनिया में कई ऐसी यूनिवर्सिटी है जो बहुत अच्छी शिक्षा देनें के लिए जानी जाती है आपके सुना होगा अधिकतर सिलिब्रिटी के बच्चे विदेश में पढाई करते है कहने का तात्पर्य यह है की हर किसी का सपना होता है की वह विदेश में जाकर पढाई करे.

लेकिन बात यहा पर रूकती है की आपके पास उतने पैसे नही रहते लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाये है जो आपका सपना पूरा कर देगी आप विदेश में पढाई कर सकेंगे वो भी मुफ्त य न के बराबर फीस देकर, हम बात कर रहे हैं वर्चुअल एजुकेशन मॉडल की जो विश्र्व में सर्वप्रथम आई आई यू लेकर आया हैं । जहां सर्टिफिकेट,डिप्लोमा,डिग्री,रिसर्च,इंटर्नशीप मॉडल पर आधारित है जो बिल्कुल मुफ्त की जैसी हैं , दुनिया के कई देशों में ऐसी यूनिवर्सिटीज है जो मुफ्त शिक्षा देती है पर अब आपको किसी देश मे जाकर नही बल्कि आईआईयू के डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा घर बैठे,आफिस में बैठे , किसी भी जगह से आप वर्चुअल क्लास लीजिये विश्व की पहली यूनिवर्सिटी है जो हर देश की शिक्षा पद्दति 195 देशों के स्टूडेंट्स को फ्री में पहुंचाने का कार्य करती है, फ्री शिक्षा का सपना आईआईयू का किन देशों ने आसान बनाया आइये जानते हैं।

जर्मनी: यहाँ का एजुकेशन सिस्टम बहुत ही अच्छा है हर साल यहाँ लाखो की तागद में स्टूडेंट आते है इस देश में हायर एजुकेशन के लिए ना के बराबर फीस ली जाती है और कई कई सरकारी यूनिवर्सिटी तो बिलकुल फ्री एजुकेशन देती है आप पढने के साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है.आई आई यू ने जर्मनी की डिग्री डिप्लोमा व अन्य पाठ्यक्रम वर्चुअल करने में सफलता पाई है।

नॉर्वे-:यह देश एजुकेशन के लिए जाना जाता है यहाँ पर आपको यूजी से लेकर पीएचडी तक के कोर्स बिलकुल फ्री में पढ़ाए जाता है लेकिन उसके लिए आपको यहाँ की भाषा आना जरुरी है यदि भाषा सिख जाते है तो आपको सरलता से एडमिशन मिल सकता है और यदि आप बिना यहाँ की भाषा सीखे पढना चाहते है तो उसके लिए आपको करीब 70 हजार चुकाने होंगे.इस लिए आई आई यू ने फ्री भाषा ज्ञान पाठ्यक्रम शुरू किया जिससे यहां की डिग्री को भी वर्ल्ड वाइड किया जा सके ।

फ़िनलैंड-: यह देश भी इन्ही देशो की तरह ही मुफ्त शिक्षा दे रहा है लेकिन कुछ बदलाव होने के बाद कहा जा रहा है की फ़ीस अब ली जा सकती है लेकिन फ़िलहाल तो यह बिकुल फ्री है अगर आप इंग्लिश में एजुकेशन प्राप्त करंगे तो आपको फ़ीस चुकानी पड़ेगी जिसको यहाँ की भाषा उसकी लिए बिलकुल फ्री है.अतः यहां भी हमारी आई आई यू अपना विशेष रोल निभा रहा है।

स्वीडन-:यदि आप किसी विषय में विदेश जाकर पीएचडी या रिसर्च करना चाहते है है तो यह देश आपके लिए बहुत अच्छा है यहाँ पर कई ऐसी यूनिवर्सिटी जो में पीएचडी करवाती है यदि आपको किसी विषय ज्यादा पीएचडी करनी तो आप यहाँ बिलुकल जा सकते हैं.टीम आई आई यू रिसर्च डेवलपमेन्ट पर कार्यक्रम आयोजित

चेक गणराज्य-: यहाँ पर पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाती है और यहाँ पर फ्री में केजी से लेकर पीजी तक एजुकेशन मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको यहाँ कि लोकल भाषा आना जरुरी है और अंग्रजी के लिए फ़ीस चुकानी पढेगी.विश्व शिक्षा में क्रांति के रूप में आई आई यू को देखा जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment