स्वर्ण भारत परिवार आगामी कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र: पीयूष पण्डित
स्वर्ण भारत परिवार " महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड" द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' सफलता पूर्वक सम्पन्न होते ही प्रेस रिलीज जारी कि गई जिसमें कहा गया कि हम अगले कार्यक्रम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए पूर्णतः तैयार हैं , कार्यक्रम आयोजक मण्डल में दिशा फाउंडेशन की मुखिया वन्दना शुक्ला स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते हुए पूरा टाइम दिया और सहयोग भी किया, चन्द्रकला चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख चन्द्रकला गोठवाल सभी आगन्तुकों के स्वागत करते हुए नज़र आईं साथ ही ग्लोबल एम्बेसडर प्रतिभा मिश्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुम्बई से दिल्ली पहुंच कर कार्यक्रम को संचालित किया।
सपोर्ट संस्था की मुखिया नवनीत कौर स्वयं कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी रहीं, कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में कार्य कर रहीं अमिता जैन अपनी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज कराई , स्वर्ण भारत परिवार की मुख्य ट्रस्टी रोशनी लाल जी ने आस्ट्रेलिया से वीडियो संदेश के माध्यम से सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं । महिला स्वास्थ्य पर प्रकाश डालेंगे, एमएसएमई बोर्ड चैयरमैन इंद्रजीत घोष अंतराष्ट्रीय पटल पर महिलाएं व भारत की महिलाओं में हो रहे शोषण के निवारण मीडिया को जारी विज्ञप्ति में 101 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान , 15 एम्बेसडर जो महिला एवं बाल विकास पर चल रहे कार्यक्रमो को अपने अपने क्षेत्र में चलाएंगे साथ ही उन्हें सेवानीति पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिस कार्य को डीसीपी दिल्ली जितेंद मणि त्रिपाठी ने अपने अंदाज में पूर्ण किया, महिला शक्तिकरण व सामाजिक कार्यों में अद्भुत कार्यों हेतु 15 पुरुषों को सम्मानित किया गया जिनके स्टेज पर बुला कर नामों की घोषणा की गई, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत 2 बच्चो को बाल पुरुष्कार दे कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।प्रमुख्य अतिथियों में , सामाजिक कार्यकर्ता राधिका चीमा , अंतराष्ट्रीय योग गुरु आनंद गिरी जी महाराज ,अंतराष्ट्रीय सुपर मॉडल इंका वर्मा, योग गुरु पण्डित हेमन्त गुरु महाराज ,कमिश्नर जीएसटी नोएडा, जीएसटी कमिश्नर राकेश शुक्ला, दिल्ली मेट्रो डीसीपी जितेंद्रमणि त्रिपाठी,चारु प्रज्ञा , यूनाइटेड किंगडम से भारत मे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली एम्बेसडर डॉ परींन सोमानी ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा अन्य कई देशों के राजदूत ने महिला शशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
'' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष 101 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इसमें प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो, ट्रॉफी,मेंडल सभी चयनित व्यक्तियों को दिए गए साथ ही विषम परिस्थियों में भी महिला कल्याण के लिए कर रही ग्यारह अतिविशिष्ट सामाजिक संस्थाओं व महिलाओं को अंतराष्ट्रीय बोर्ड कॉउन्सिल की तरफ से इक्यावन हज़ार का सहयोग राशि भी दिया जाएगा । 11 विशिष्ट पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा कार्यक्रम के दिन हुई सम्मान प्राप्त करने वालो को विशेष मीडिया कवरेज दी गई , सभी के जीवन के संघर्षों और सफलता को मीडिया ने प्रसारित किया ।
Shandaar
ReplyDeleteशानदार जानदार सराहनीय कार्यक्रम
ReplyDeleteGreat Event
ReplyDeleteपीयूष जी की जितनी भी सराहना की जाए कम है।बेहद ही शानदार मनोरम्म आयोजन। ....मीनाक्षी सुकुमारन
ReplyDeleteकहावत है-गुण न हेराने,गुणग्राही हेराने है ।आज पियुष जी ने न केवल गुणी लोगों खोज किया बल्कि समाज के सहायतार्थ उन्हें जोड़ा।इस संस्था द्वारा अनेकों सामाजिक उत्थान के कार्य किए गए जो काफिले तारीफ है। ऐसे आयोजन के लिए साधुवाद।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteWow...Many many Congratulations Chandrakala mam...💐💐💐💐👸😊🙏👍🏻 A great success Ahead. Ham sab ka pyar apke sath hai mam. Aap jio hajaro saal.
ReplyDeleteअक्षम व्यक्ति को सरकार तक अपनी बात पहुंचाने आ पियूष भाई साहब का यह मंच सराहनीय कदम है धन्यवाद स्वर्ण भारत परीवार
ReplyDelete