Friday, 19 March 2021

विश्व स्वास्थ्य,शिक्षा पर अन्तराष्ट्रीय व्याख्यान- होगी समान शिक्षा और स्वास्थ्य पर चर्चा

विश्व शिक्षा संगठन का पहला अन्तराष्ट्रीय अधिवेशन भारत में

दिल्ली : शिक्षा को समर्पित विश्व शिक्षा संगठन ने अपना पहला अधिवेशन देश की राजधानी दिल्ली में सुनिश्चित किया है जहां अंतराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के सस्टेनेबल गोल्स और यूनेस्को, यूनिसेफ , डब्ल्यू एच ओ पर आधारित अंतराष्ट्रीय कोर्स व डिप्लोमा चलाने वाली युनिवेर्सिटी आई आई यू का भारत मे दीक्षांत समारोह होगा।
आई आई यू करीब 100 से अधिक यूजीसी से मान्यता प्राप्त कोर्स,डिग्री,डिप्लोमा पर शिक्षा का प्रसार कर रहा है , यूनेस्को की गाइडलाइन के तहत 354 कोर्स ऑनलाइन किये गए हैं जो युवाओं में एक अलग पहचान बना रहे हैं , इंडोनेशिया, मॉरिशश अफ्रीका, यूरोप अमेरिका आदि द्वीपों के देशों में यूनिवर्सिटी अपने इंटर्नशिप के कोर्स को लेकर चर्चा में है, फ्रांस से कोर्स को कंट्री वॉइज प्रसारित किया जा रहा है भारत सहित सम्पूर्ण एशिया में स्वर्ण भारत परिवार मार्केटिंग पार्टनर कोर्स रिसर्च और प्रोफाइल वेरिफिकेशन पर कार्य कर रहा है, नीति निर्धारण के फाउंडर मेंबर में पीयूष पण्डित को जगह मिली है, होनोरेरी कोर्स को भारत सहित अन्य कई देशों में प्रसारित किया जा रहा है ।

25 अप्रैल को रिसर्च पेपर अन्तराष्ट्रीय मानक पर पब्लिश किया जाएगा कुछ विशिष्ट जनो को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment