गाउन , कैप , साइटेशन लेटर, स्वर्ण पदक रिसर्च पेपर के साथ होगा कॉन्वोकेशन
यूनाइटेड नेशंस , यूनेस्को,यूनिसेफ व एसबीपी ग्लोबल की शिक्षा नीति के निहितार्थ ग्लोबल सस्टेनेबल शिक्षा प्रणाली को प्रसारित करने वाली विश्व की प्रथम अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी जहां वैश्विक स्तर पर अपने कोर्स डिजाइन व सस्टेनेबल एजुकेशन को हर एक कोने में पहुचाने की कवायद के तहत सभी देशों की शिक्षा नीति को एक बनाने में अहम रोल निभा रही है ।
इस कड़ी में एशिया की जिम्मेदारी स्वर्ण भारत परिवार को मिली है की और देश मे विशेष विद्वानों को उनके द्वारा किये जा रहे विशिष्ट कार्यों हेतु उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा । साइटेशन लेटर सभी प्रतिभागियों को 7 मार्च को जारी किया जाएगा और 10 मार्च को कॉन्वोकेशन में उन्हें स्वर्ण पदक, गाउन, कैप के साथ उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment