Saturday 13 March 2021

विशिष्ट योग्यता रखने वाले 21विशिष्टजनों को आईआईयू की इंडियन कॉन्वोकेशन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि

रिसर्च पेपर, साइटेशन लेटर , गोल्ड मेडल और डॉक्टरेट की उपाधि पाकर चेहरे खिले
दिल्ली : अंतराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के सस्टेनेबल गोल्स और यूनेस्को, यूनिसेफ , डब्ल्यू एच ओ पर आधारित अंतराष्ट्रीय कोर्स व डिप्लोमा चलाने वाली युनिवेर्सिटी आई आई यू का भारत मे दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ , आई आई यू करीब 100 से अधिक यूजीसी से मान्यता प्राप्त कोर्स,डिग्री,डिप्लोमा पर शिक्षा का प्रसार कर रहा है , यूनेस्को की गाइडलाइन के तहत 354 कोर्स ऑनलाइन किये गए हैं जो युवाओं में एक अलग पहचान बना रहे हैं , इंडोनेशिया, मॉरिशश अफ्रीका, यूरोप अमेरिका आदि द्वीपों के देशों में यूनिवर्सिटी अपने इंटर्नशिप के कोर्स को लेकर चर्चा में है, फ्रांस से कोर्स को कंट्री वॉइज प्रसारित किया जा रहा है भारत सहित सम्पूर्ण एशिया में स्वर्ण भारत परिवार मार्केटिंग पार्टनर कोर्स रिसर्च और प्रोफाइल वेरिफिकेशन पर कार्य कर रहा है, नीति निर्धारण के फाउंडर मेंबर में पीयूष पण्डित को जगह मिली है, होनोरेरी कोर्स को प्रस्तावित करने की जिमेदारी डॉ इंद्रजीत घोष सहित राज्यों में संचालन हेतु कई राज्य प्रभारी का चयन जारी है, 10 मार्च को 21 बिशिष्ट जनो को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर कॉन्वोकेशन का सफल आयोजन किया गया, सुमन सोनी,अमिता जैन, किरनदीप मनोचा,अनिता देवी, सबिता कुमारी, राजू प्रसाद कुशवाहा, निशा गुप्ता,नेहा गुप्ता ,खुशबू कुमारी ,इंद्रजीत घोष,पारिन सोमानी, रेणुका यादव, शालिनी राजेन्द्र शर्मा, यास्मीन बेगम,सुष्मिता ठाकुर, हरजीवन के राठौर, अशोक कुमार तिवारी,प्रमिता कोठारी,कंचन गौरी भोसले , चन्द्रकला गोठवाल,आदि को गोल्ड मेडल के साथ साइटेशन लेटर और डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य हो कि मानद उपाधि अद्भुत कार्यों रिसर्च और नवाचार कार्यों में अनूठे कार्य को मद्देनजर रखते हुए दिया जाता है ।साथ ही सामाजिक कार्यों में सदैव संलग्न रहने वाली 101 महिलाओं को गैरसरकारी संगठन स्वर्ण भारत परिवार का सर्वोच्च सम्मान नारी शक्ति सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता  को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वर्ण भारत परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में नारी शक्ति सम्मान 2021 से नवाजा गया। नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री आनन्द गिरि महाराज, इंडियन कमाण्डेन्ट ऑफिसर जी डी बक्शी,वर्ल्ड फ़र्स्ट इमेज साईंसिस्ट डा. कुलजीत उप्पल, एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ स्लोवेनिया डा. मर्जन सेनसेन, हॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनका वर्मा, आई पी एस अभिजीत के राजन, डी सी पी जितेन्द्रमणि त्रिपाठी,अम्बेसडर परिन सोमानी,  जीएसटी कमिश्नर नोएडा मशहूर भजन गायक विशु भटनागर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में देश के बीस से भी अधिक राज्यों से समाज व देश निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 11 पुरूषों, 2 बच्चे व 101 महिलाओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी आदि देकर सम्मानित किया गया। स्वर्ण भारत परिवार के संस्थापक पीयूष पंडित ने सभी का धन्यवाद व शुभकानाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी हम इससे बेहतर करने के लिए सदैव प्रयासरत हैं। कार्यक्रम को विधिवत् रूप से लाइव 24, इंडिया टुडे, NDTV इंडिया, प्राइम TV, न्यूज़ इंडिया 27, जी न्यूज़ आदि चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया।

No comments:

Post a Comment