Thursday 4 February 2021

स्वर्ण भारत परिवार बिहार ने बांटें 100 जरूतमन्दों को कम्बल

राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना के तहत कम्बल वितरण कार्यक्रम

बिहार : स्वर्ण भारत परिवार की बिहार अध्यक्षा अनीता कुमारी व प्रदेश प्रभारी खुशबू कुमारी ने बिहार में अत्यंत जरूरतमन्द महिलाओं को आज कम्बल वितरित किये जिससे उन लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखी स्वर्ण भारत परिवार कम्बल वितरण योजना बिहार में लगातार जारी है सभी जिलाध्यक्ष कम्बल वितरण कर रहे हैं
 स्वर्ण भारत परिवार की कम्बल वितरण योजना देश के 22 राज्यों में संचालित है, जो इस ठंड में जरूरतमंद द्वारा सराही जा रही है ।
अवगत कराते चलें स्वर्ण भारत परिवार द्वारा सभी राज्यों में कम्बल वितरण किया जा रहा है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने बताया कि बुज़ुर्ग हमारी धरोहर हैं, व हर मासूम की रक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी बने,हर विधवा का सम्मान हो,यही सेवा भाव अपने निहित न होकर  आरम्भ से ही यदि हर कोई इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों में सेवार्थ हो जाए तो पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है और स्वर्ण भारत समस्त निःस्वार्थ होकर अपनी समस्त टीम के साथ कड़क ठंड से बचाने के लिए राहत के रूप में कम्बल व ऊनी वस्त्र बांटकर असहायों की पीड़ा को दूर करने में जुटा है।जल्द ही स्वर्ण भारत परिवार द्वारा बिहार में किसानों के लिए किसान सम्मान सुरक्षा योजना जल्द ही लांच करने की उम्मीद ।

No comments:

Post a Comment