Wednesday 24 February 2021

देश के नामचीन हस्तियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाएगा स्वर्ण भारत परिवार

21 ब्रांड एम्बेस्डर लेंगे पद व गोपनीयता की शपथ,करेंगे सेवानीति का विस्तार

दिल्ली:  यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स से प्रभावित होकर स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट ने भारत के लिए सतत विकास के 22 लक्ष्य बनाएं हैं जिसके अंतर्गत भारत के समस्त राज्यों में सेवानीति के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं सक्रिय भागीदारी के लिए अब हर विधाओं से ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए जा रहे हैं।
 शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल, व्यापार, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं पर्यावरण से जुड़े लोगों को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया जा रहा है। 

इस सम्बंध मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने बताया कि सेवानीति मिशन एक जन आंदोलन बन चुका है।

 उपरोक्त क्षेत्रों से जुड़े व्यक्ति भी इसमें शामिल होंगे तो निश्चित ही राष्ट्रहित और समाज हित में विशिष्ट योगदान दे सकते हैं। स्वर्ण भारत की संकल्पना तभी पूरी हो सकती है जब समाज के सभी अंग मिलकर इस दिशा में कार्य करें। 
◆स्वर्ण भारत परिवार SDG मिशन के लिए चुने गए ब्रांड एम्बेसडर को इस कार्य के लिए जरूरी सहयोग भी दिया जाएगा एवं निस्वार्थ भाव से अपने राज्य व अपने कार्यक्षेत्र को बेहतर व गोल्डन इंडिया बनाने का सपना देखने वाले व्यक्तियों और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए योगदान देने के लिए उत्सुक व्यक्तियों का ही चयन किया जाएगा◆। 

इसके लिए स्वर्ण भारत परिवार में आवेदन करना होगा। 
सभी ब्रांड एम्बेसडर अगले वर्ष एक और ब्रांड एम्बेसडर नामित करेंगे। प्रत्येक वर्ष उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। वे स्वर्ण भारत के अभियानों में सुझाव सलाह दे सकते हैं  सभी अम्बेसडर यूनाइटेड नेशन द्वारा निर्धारित थीमेटिक  ड्राइव में जुड़ेंगे 
और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गतिविधियों को साझा करेंगे।

 ◆10 मार्च ◆ को भव्य कार्यक्रम में सभी चयनित अम्बेसडर को पद गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी  संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कार्यक्रम का समापन होगा ।

No comments:

Post a Comment