Friday 26 February 2021

नारी शक्ति सम्मान द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया में अवार्डीज का ड्रेस कोड येलो कलर निर्धारित

मैनेजमेंट कमेटी ब्लैक एन्ड वाइट ब्रांड एम्बेसडर पिंक व पुरुषों के लिए ब्लू कलर निर्धारित
नारी शक्ति सम्मान द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया में सभी आगन्तुंको अवार्डीज का अभिनंदन आज कार्यक्रम की थीम पर चर्चा हुई जिसमें निष्कर्ष निकाला कि यूनाइटेड नेशंस के गोल्स को प्रमोट किया जाएगा जिसमे जेंडर इक्वालिटी पर चर्चा हुई । महिला और पुरुषों पर भेद मिटाने पर स्पीकर अपने विचार देंगे । ड्रेस कोड कलर निर्धारित किया गया कार्यक्रम कलर थीम येलो और पिंक रखा गया है । जिसकी विधिवत सूचना आपको दी जा रही है।सभी अवार्डीज के लिए येलो कलर अनिवार्य किया गया ब्रांड एम्बेसडर के लिए येलो व पिंक कलर निर्धारित किया गया है कॉन्वोकेशन का ड्रेस अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी मैनेजमेंट कमेटी असोसिएत के लिए ब्लेक एन्ड वाइट कलर निर्धारित किया गया । कार्यक्रम के संचालन रजिस्ट्रेशन व अन्य गतिविधियों व सुरक्षा के लिए नेक्स्ट जेन की टीम उपस्थित होगी । मीडिया गतिविधि इंटरव्यू आदि गतिविधियों हेतु रजिस्ट्रेशन की जिमेंदारियों का निर्वहन स्वर्ण भारत परिवार के पदाधिकारी व वालंटियर के साथ राष्ट्रीय लक्ष्य न्यूज़ द्वारा किया जाएगा । आवार्डीस के स्वागत हेतु एनसीसी कैडेट की टीम दल बल के साथ उपस्थित होगी जिसका सफल संचालन की गाइडलाइन डीसीपी महोदय द्वारा किया जाएगा । मैनेजमेंट कमेटी ने निर्णय लिया है कि कोविड सुरक्षा व बचाव के दृष्टिगत चेयर की जगह पर राउंड टेबल बिग साइज की दी जाएगी जिसके चारों ओर बैठने की व्यवस्था होगी । आवार्डीस से निवेदन है कि उनके साथ आने वाले सहयोगियों की विधिवत सूचना और रजिस्ट्रेशन जरूर करवाये कार्यक्रम 5 स्टार होटल में होने की वजह से एंट्री पास लेना अति आवश्यक है पास न होने की स्थित में उनको अंदर जाने की अनुमति नही होगी । स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की तरफ से हाई टी जिसमे स्नेकस प्रस्तावित है कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन 11 बजे से 12 बजे तक होगा 12 बजे से कार्यक्रम आरम्भ होगा जो 3 बजे पर 30 मिनट के हाई टी ब्रेक पर रुकेगा । पुनः कार्यक्रम शुरू होगा और 7 बजे तक समापन की रूप रेखा निर्धारित की गई । कार्यक्रम के बाद यदि आपको फाइव स्टार होटल में डिनर लेना है तो हमारे इवेंट सहयोगी कंपनी नेक्स्ट जेन से पास जारी करवाना होगा । हम एक शानदार कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं उम्मीद है आपका भरपूर सहयोग हमे मिलेगा ।

No comments:

Post a Comment