Tuesday 23 February 2021

नारी शक्ति सम्मान द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया का आयोजक मण्डल गठित

एमएसएमई बोर्ड अध्यक्ष इंद्रजीत घोष व महागुरु गौरव मित्तल एमडी नवग्रह ग्रुप ऑफ कंपनीज़ करेंगे कार्यक्रम को लीड
नई दिल्ली : स्वर्ण भारत परिवार की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में आयोजक कमेटी का गठन किया गया जिसमें कई संस्थाओं के मुखिया शामिल हुए आयोजक मण्डल में एमएसएमी के चैयरमेन दिशा फाउंडेशन की मुखिया वन्दना शुक्ल चन्द्रकला चैरिटबल ट्रस्ट की मुखिया चन्द्रकला गोथवाल, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एडुकेटर मुम्बई से अमिता जैन दयालु हॉस्पिटल की एमडी सीमा मिश्र आदि हस्तियों ने अपने विचार रखें  इंडस्ट्री में शानदार अनुभव को देखते हुए स्वर्ण भारत परिवार के चैयरमेन पीयूष पण्डित ने इंद्रजीत घोष को कार्यक्रम का संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया जिसे सभी अन्य सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया, सामाजिक कार्य व हेल्थ इण्डस्ट्री में अपना परचम लहराने वाले गौरव मित्तल (महागुरु जी) को कार्यक्रम प्रमुख बनाने का प्रस्ताव भी पीयूष पण्डित ने रखा जिसपर अन्य सदस्यों ने आपस मे मन्त्रणा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही, महिला शक्ति सम्मान में सुचारू कार्य हेतु एहसास एनजीओ की प्रमुख पायल बलूजा को महिला मंडल अध्यक्ष बनाये जाने का विचार चल रहा है । स्वर्ण भारत ने कार्यक्रम का फ्लो चार्ट जारी किया कार्यक्रम का सुभारम्भ  अपराह्न 12 बजे से शुरू होगा, देश की महत्वपूर्ण, 101वीरांगनाओं ( महिला शक़्क्तियों ) का एक साथ रेड कार्पेट स्वागत की अगुवाई स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित आयोजक मंडल के साथ करेंगे,और उनको निर्धारित स्थान पर बैठने का अनुग्रह करेंगे, ततपश्चात स्वर्ण भारत परिवार के 11 विशेष एम्बेसडर की अगुवाई करने के लिए दिल्ली मेट्रो डीसीपी जितेंद्रमाणि त्रिपाठी जी के साथ अन्य प्रतिनिधि मुख्य द्वार पर उनको मेडल पहना कर उनको एंबेसडर दीर्घा में बैठने का निवेदन करेंगे, महिला शक्ति के लिए निरन्तर संघर्ष करने वाले 11 पुरुषों, संस्थाओं को इंटरनेशनल योगा गुरु हेमंत दास जी द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा । राष्ट्र की उन्नति में विशेष योगदान देने वाले 21 विशेष व्यक्तियों जिन्होंने अपने क्षेत्र में इन्नोवेटिव, अतुलनीय उदाहरण पेश किया है जिन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलनी है उनका स्वागत करने हेतु हिंदी मंत्रालय के डायरेक्टर स्वयं उनका स्वागत करेंगे व उनको निर्धारित स्थान पर बैठाएंगे । देश की महान हस्तियों की बायोग्राफी का शो दिखाया जाएगा । गेस्ट ऑफ हॉनर का वेलकम सेरेमनी किया जाएगा । ततपश्चात कार्यक्रम का आरम्भ होगा , स्वागत स्पीच यूनाइटेड किंगडम की एम्बेसडर डॉ परीन सोमानी जी द्वारा होगा, कार्यक्रम के उद्देश्य और स्वर्ण भारत के विजन पर प्रकाश डालने के लिए चैयरमेन पीयूष पण्डित कमान सम्हालेंगे , उसके बाद गेस्ट स्पीच का सिलसिला शुरू होगा । सर्वप्रथम 11 राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन भव्यता से किया जाएगा जिसमे अलग अलग राज्यों से विशिष्ट बाल प्रतियोगी भाग लेंगे, उसके तुरन्त बाद देश की 51 महिलाओं को आदर सहित स्टेज पर एक के बाद एक को बुलाया जाएगा, कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु बीच बीच मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संचालन जारी रहेगा। राष्ट्रीय स्तर पर महिला शक्तिकरण पर विशेष कार्य कर रहे 11 पुरुषों को एक  साथ मंच पर हॉनर किया जाएगा । बीच मे कार्यक्रम को 30 मिंट के लिए हाई_टी के लिए विश्राम दिया जाएगा। उसके तुरन्त बाद 11 अंतराष्ट्रीय एम्बेसडर के क्राउन सेरेमनी का आयोजन होगा जो पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे और स्वर्ण भारत के  सामाजिक कार्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने के अपने कमिटमेंट को दोहराएंगे । साथ ही पुनः नारी शक्ति सम्मान जारी होगा। आईआई यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन हॉल में शिक्षा और सामाजिक कार्य पर चर्चा होगी व देश विदेश के 21 लोगो को यूनिवर्सिटी की तरफ से होनरेरी डॉक्टरेट से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रुप फ़ोटो ग्राफ प्रशस्ति पत्र , मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment